GONDAउमरी बेगमगंज

गोंडा : भैंस चराने गए दो बच्चों की सरयू नदी में डूबने से मौत

उमरी बेगमगंज ( गोंडा ) : उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को दोपहर में भैंस चराने गए दो बच्चों की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। यह घटना उस समय घटी जब गरमी से बच्चे तड़फ उठे और नहाने के लिए बगल में बह रही सरयू नदी में चले गए। नहाते-नहाते वह गहरे पानी में चले गए जहां पर डूबने से उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे ।

क्षेत्र के परासपट्टी पुरवार गांव में भैंस चराने गए दो बालकों की नदी में नहाते समय डूब कर मौत हो गई। घटना से गांव में मातम छा गया । परासपट्टी पुरवार अहिरन पुरवा निवासी मंसाराम का 12 वर्षीय बेटा सीताराम तथा राम केवल निषाद का 10 वर्षीय बेटा शिवम सोमवार को भैंस चराने के लिए घर से निकले ही थे। गर्मी की तपिश से बचने के लिए वे दोनों अन्य साथियों के साथ घाघरा नदी में नहाने चले गए। अन्य बच्चे नदी से निकल आए और उक्त दोनों की सरयू नदी में डूब कर मौत हो गई। घटना की सूचना साथ में नहाने गए बच्चों से मिलने के बाद दोनों परिवारों में चीख पुकार मच गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शवों को नदी से निकलवाकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस बावत थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज संजीव वर्मा ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है। कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button