उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 6:30 बजे तक की प्रमुख मुख्य खबरें….

03.06.2023

➡लखनऊ- खबर का मंत्री ने लिया संज्ञान,जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने लिया संज्ञान,भ्रष्टाचारी एक्सईएन पर कार्रवाई करने की तैयारी, एक्सईएन राजेश कुमार पर कार्रवाई की तैयारी,अधिशासी अभियंता समन्वय कारी एवं जांच खंड है राजेश कुमार,विभाग के अभियंता ने शासन को गुमराह कर बनवाई सड़क,प्राइवेट बिल्डर को लाभ पहुंचाने के लिए बनवाई सड़क,लाभ पहुंचाने के लिए दूसरे गाटा संख्या पर बनवाई सड़क,निर्धारित गाटा संख्या से 1 किमी दूर बनवाई सड़क,अवध चौराहे के पास दीवार को तोड़कर बनवाई गई सड़क, सिंचाई विभाग की कॉलोनी की दीवार को तोड़कर सड़क बनवाई,अफसरों की तरफ से जांच कमेटी गठित की गई थी,15 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं,राजेश कुमार के प्रभाव में जांच आगे नहीं बढ़ी थी,एक्सईएन राजेश कुमार का बड़ा कारनामा.

➡लखनऊ- लखनऊ पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर चलाया अभियान,विकासनगर में हादसे के बाद चलाया गया बड़ा अभियान, जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल के निर्देश पर अभियान,सभी जोन में ये रात्रि 11 से 1 बजे तक चलाया गया अभियान,डीसीपी,एडीसीपी,एसीपी समेत थाना प्रभारी ने गाड़ियों को चेक किया,ब्रेथ एनालाइजर के जरिए गाड़ी मालिको, ड्राइवरों को चेक किया,विशेष अभियान के तहत एक साथ 155 स्थानों पर चेकिंग हुई,अभियान में 2200 वाहनों, 3200 लोगों को पुलिस ने किया चेक.

➡लखनऊ- अवैध बस/टैक्सी स्टैंड पर लखनऊ पुलिस की कार्रवाई,17 मई से 31 मई तक चलाया गया था अभियान, अवैध अतिक्रमण के 906 स्थानों को चिन्हित किया, तानगर निगम के सहयोग से पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण,वसूली रोकने के लिए 171 चिन्हित,1737 लोगो की चेकिंग, 71 वैध टैक्सी/बस /ऑटो स्टैंड के अतिरिक्त नहीं मिला स्टैंड.

➡लखनऊ- विद्या भारती से जुड़े पदाधिकारी की गिरफ्तारी का मामला, सौरभ मिश्रा को संस्था के सभी दायित्वों से हटाया गया, गिरफ्तार किए गए सौरभ मिश्रा को संस्था ने हटाया, महाराष्ट्र पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में किया है अरेस्ट, संस्था में पूर्वी यूपी का प्रचार प्रमुख था सौरभ मिश्रा.

➡लखनऊ- लखनऊ मेट्रो ने बनाया यात्री संख्या का नया रिकॉर्ड,मई 2023 में लगभग 21 लाख यात्रियों ने किया सफर,अब तक का किसी भी महीने का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है,लखनऊ मेट्रो ने पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए,लखनऊ मेट्रो को मई 2023 में सर्वाधिक राइडरशिप.

➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में पुलिस एनकाउंटर की खबर, शातिर बदमाश मोनू चौधरी के मारे जाने की खबर, मोनू चौधरी पर 50 हजार रुपए का इनाम था, गाजियाबाद में हाल ही में हुई लूट में शामिल था, 2 मर्डर समेत 12 से ज्यादा में मुकदमे थे, गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में पुलिस मुठभेड़, बदमाश विशाल चौधरी उर्फ मोनू के मारे जाने की खबर, 2 पुलिस वालों को मामूली चोट लगने की भी खबर, पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश ढेर हुआ, इनामी विशाल चौधरी उर्फ मोनू हुआ ढेर.

➡मेरठ- RFC में करीब 100 करोड़ का टेंडर घोटाला,सिंगल स्टेज योजना में मंडलायुक्त के बिना हुए टेंडर,नई नीति की शर्तों के मुताबिक नहीं लिया अनुमोदन,मंडलायुक्त को दरकिनार कर 35 से ज्यादा टेंडर हुए,पूर्व RFC, हैंडलिंग प्रभारी राहुल गौड़ ने किया खेल,10% से ऊपर के टेंडर मंडलायुक्त करेगें- नई नीति,टेंडरों के समय हैंडलिंग, ट्रांसपोर्ट का प्रभारी था गौड़,अन्य भ्रष्टाचार मामलों में सस्पेंड में राहुल भूषण गौड़,सिंगल स्टेज योजना के घोटाले में IAS का भी नाम है,ठेकेदारों से मोटा पैसा लेकर की गयी अनियमितता.

➡महराजगंज- प्रेमी और प्रेमिका ने मिलकर रची हत्या की साजिश, प्रेमिका शादी बाद भी पति से छुपकर प्रेमी से करती रही बात, जानकारी होने पर पति ने पत्नी का छीन लिया था फोन, प्रेमी से बात न होने से बेहद परेशान रहने लगी थी प्रेमिका, नशे में लड़खड़ाते पति पर प्रेमिका-प्रेमी ने मिलकर किया हमला, पति के गले पर लोहे की रॉड रखकर दबाकर कर दी हत्या, पत्नी ने पति की हत्या को आत्महत्या का दिया रूप, पुलिस ने जांच के बाद मामले का किया खुलासा, आरोपी प्रेमिका-प्रेमी को गिरफ्तार कर मामले का किया खुलासा, पनियरा थाना क्षेत्र के सतगुर गोलघर चौराहा का मामला.

➡बुलंदशहर- श्रद्धालुओं की कार टैंकर से टकराई1 श्रद्धालु की मौत, 4 श्रद्धालु गंभीर घायल,चारों गंभीर घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर,पुलिस ने शव को भेजा जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी,रामघाट थाना क्षेत्र के रामघाट मोड पर हुआ हादसा.

➡बाराबंकी- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत,कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला शव,महिला काफी समय से बीमार चल रही थी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना बड्डूपुर के बाजार पुरवा का मामला.

➡देहरादून- एविएशन कंपनियों के दफ्तरों में छापेमारी, कंपनियों के दफ्तरों में जीएसटी की छापेमारी,जीएसटी टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की,चारधाम यात्रा के लिए सेवा दे रहीं हैं कंपनियां, देहरादून स्थित दफ्तरों में ताबड़तोड़ छापेमारी,छापेमारी से हवाई कंपनियों में हड़कंप मच गया,जीएसटी की टीम ने कुछ दस्तावेज जब्त किए,कंपनियों के कंप्यूटर भी खंगाले जा रहे हैं,जीसीटी चोरी की शिकायतों पर छापेमारी जारी.

➡देहरादून- उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ का प्रदर्शन, सैकड़ों डिप्लोमा इंजीनियरों ने किया पैदल मार्च, अपनी समस्याओं को लेकर सचिवालय कूच किया, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोका, रोके जाने से नाराज डिप्लोमा इंजीनियर्स धरने पर बैठे.

➡दिल्ली- लॉ कमिशन के चेयरपर्सन और उनकी टीम ने की बैठक, उत्तराखंड की यूनिफार्म सिविल कोड कमेटी के साथ बैठक, UCC की कमेटी कीअध्यक्षा रंजना देसाई की प्रेस कॉन्फ्रेंस, लॉ कमीशन ने शिष्टाचार मुलाकात की थी- रंजना देसाई, हमारी इच्छा कि हमारी रिपोर्ट्स को दूसरे राज्य भी लागू करें, अल्पसंख्यक ने सपोर्ट किया हैं- कमेटी अध्यक्ष रंजना देसाई, मेरी इच्छा है कानून ऐसा बने अन्य राज्य भी उसे फॉलो करें, यूसीसी ड्राफ्ट बनाने में अल्पसंख्यक ने सपोर्ट किया है-देसाई.

➡कुरुक्षेत्र- खिलाड़ियों के समर्थन में हो रही खाप पंचायत खत्म, जाट धर्मशाला में सर्व जातीय खाप पंचायत खत्म हुई, खाप पंचायत की बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले, खिलाड़ियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग हुई, 9 जून तक केंद्र सरकार को दिया गया अल्टीमेटम, मांग पूरी न होने पर देशभर में पंचायत करेंगे-टिकैत.

Related Articles

Back to top button