
शाम 8:00 बजे तक के मुख्य समाचार……………..*
➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️
➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश, तहसीलों की कार्यप्रणाली में व्यापक सुधार जरूरी-सीएम, समयबद्धता और पारदर्शिता पर हो जोर- मुख्यमंत्री, वरासत/उत्तराधिकार के प्रकरण न रखें लंबित-सीएम
समय सीमा के भीतर हो निस्तारण-सीएम योगी, दिसंबर तक तैयार हो पात्र ग्रामीणों की घरौनी-सीएम, निवेशकों को देय इंसेंटिव के मामले न रहें लंबित-CM.
➡️लखनऊ- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान, युवाओं को नौकरी देने का संकल्प लिया है- स्मृति, पीएम नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है- स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय स्तर पर 10 लाख युवाओं को नौकरी- स्मृति, युवाओं को नौकरी और रोजगार का संकल्प- स्मृति, लखनऊ में मैंने नियुक्ति पत्र वितरित किया- स्मृति, युवाओं को राष्ट्र सेवा का मौका दिया गया –स्मृति, निकाय चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिला- स्मृति, 9 साल में देश का बहुत विकास हुआ- स्मृति ईरानी.
➡️लखनऊ- मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को 3 जून को मिलेगा नया अध्यक्ष,बोर्ड ने इंदौर में 3 और 4 जून को बैठक बुलाई,बैठक में बोर्ड के सभी 251 सदस्य शामिल होंगे,मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी के निधन से खाली है पद,13 अप्रैल से बोर्ड का अध्यक्ष पद खाली है,वह पहली बार जून 2002 में बोर्ड अध्यक्ष बनाए गए थे,इसके बाद लागतार 6 बार वो निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए.
➡️प्रयागराज- न्यायिक जांच टीम फिर जांच करने पहुंची प्रयागराज,सर्किट हाउस में टीम कर रही बैठक,एसआईटी के अधिकारी भी है मौजूद, कॉल्विन हॉस्पिटल भी जांच करने जा सकती है टीम, डॉक्टरों से भी पूछताछ करेगी टीम,शाहगंज थाना पुलिस से भी करेगी पूछताछ,हॉस्पिटल के 16 लोगों से होगी पूछताछ,जांच पर दिए बयान के हलफनामे भी करेगी जमा,प्रयागराज पुलिस कमिश्नर भी हैं बैठक में मौजूद.
➡️नोएडा- 23 करोड़ की जालसाजी करने वाला गैंग अरेस्ट, UPSTF और नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार,शातिर गैंग के 8 सदस्यों की हुई गिरफ्तारी,फर्जी आधार,पैन कार्ड पर बनाई थी 13 कंपनियां, 300 से ज़्यादा मोबाइल,500 से ज़्यादा पासबुक बरामद,शातिरों के पुलिस ने नोट गिनने की मशीन बरामद की,3 कार,1 लाख कैश,80 लाख रूपये बैंकखातों में फ्रिज़,आरोपियों पर गैंगस्टर के साथ कुर्की की कार्रवाई होगी,12 सालों में सरगना मोहसिन 2 बार जा चुका जेल, फर्जी कंपनियों में फर्जी कर्मचारी दिखाकर लेते थे लोन.
➡️एटा- नामजद लोगों ने होमगार्ड को मारी गोली,गोली मारकर आरोपी मौके से फरार हुए,घायल होमगार्ड को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज भेजा,चचेरे भाई के साले और ससुर ने होमगार्ड ने मारी गोली,पीड़ित होमगार्ड एसएसपी आवास पर है तैनात,होमगार्ड के चचेरे भाई का उसकी पत्नी से चल रहा विवाद, आवागढ़ थाना के गांव गदेसरा गांव के पास की घटना.
➡️गोंडा- ससुराल वालों ने महिला, मायके वालों को पीटा, बेटे की जगह बेटी पैदा होने पर की गई पिटाई, बेटी होने की बात सुन पति ने बंद किया मोबाइल, घर पहुंचने पर ससुराल वालों ने की जमकर पिटाई, महिला को ससुराल छोड़ने मायके वाले भी गए , महिला की लाइव पिटाई का वीडियो आया सामने, पिटाई से घायल महिला जिला अस्पताल भर्ती, महिला ने वन स्टॉप सेंटर के नाम लिखा पत्र,पत्र में तहरीर पर मुकदमा ना लिखने की बात, कोतवाली देहात के फिरोजपुर का पूरा मामला.
➡️बागपत- संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ लेखपाल, बुढ़ाना तहसील में लेखपाल है प्रवीण राठी, छुट्टी पर घर आया लेखपाल प्रवीण राठी लापता, घर पर ही मिली कमरे की चाबी और मोबाइल , परिजनों ने तहरीर देकर बरामदगी की मांग की , सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही पुलिस, दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी कस्बे का मामला.
➡️नोएडा- आरटीओ ऑफिस सेक्टर 32 में ऑटो यूनियन का धरना, ट्रैफिक पुलिस पर परेशान और उत्पीड़न करने का आरोप , पहले आओ पहले पाओ परमिट व्यवस्था का किया विरोध, BKU भानु गुट भी धरना स्थल पर समर्थन में बैठा , सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-32 RTO ऑफिस पर प्रदर्शन.
➡️वाराणसी- वाराणसी में 100 युवाओं को मिला रोजगार, पीएम मोदी ने युवाओं को किया संबोधित, वर्चुवल माध्यम से पीएम ने किया संबोधित , देश के 41 शहरों में लगाया गया रोजगार मेला , वाराणसी के बरेका में आयोजित हुआ कार्यक्रम , केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे कार्यक्रम में हुए शामिल , कर्नाटक में बीजेपी की हार पर होगी समीक्षा-महेंद्र नाथ , विपक्ष को करना चाहिए अपने चश्मे का नंबर ठीक-महेंद्र नाथ, ‘बीजेपी सांस्कृतिक और भारत के गौरव के मुद्दे को उठाती है.
➡️वाराणसी- ज्ञानवापी विवाद मामले से जुड़ी बड़ी खबर,परिसर के संपूर्ण ASI सर्वे की याचिका को मंजूरी,जिला अदालत में सर्वे की याचिका को मंजूरी की,मामले में 22 मई को अगली सुनवाई होगी,19 मई को मुस्लिम पक्ष आपत्ति दाखिल करेगा,वाराणसी जिला कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी.
➡️आगरा- आगरा में 321 युवक-युवतियों के खिले चेहरे, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बांटे नियुक्ति पत्र, सरकार ने किया था 10 लाख पदों पर नियुक्ति का वादा, करीब 3.60 लाख युवाओं को दी केंद्र सरकार ने नौकरी, अगले 6 महीने में 6.25 लाख नौकरियां देने का टारगेट, पड़ोसी देश कंगाल, पूरी दुनिया में छंटनी का दौर–केंद्रीय मंत्री, केवल भाजपा सरकार दे रही नौकरी– मंत्री संजीव बालियान.
➡️औरैया- नाबालिग किशोरी के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, किशोरी को खेत ले जाकर युवक ने किया दुष्कर्म, किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी बाइक छोड़कर फरार, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, औरैया जनपद की अजीतमल कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️उन्नाव- शारदा नहर में डूबे युवक का आज दूसरे दिन मिला शव, नहाने के दौरान शारदा नहर में कल लापता हुआ था युवक, पुलिस गोताखोरों की मदद से नहर में कर रही थी तलाश, पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बांगरमऊ क्षेत्र के कलवारी गांव के पास की घटना.
➡️हापुड़- हापुड़ में दिनदहाड़े युवती की हत्या से हड़कंप, युवक ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली, युवती की अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत, दिनदहाड़े युवती की हत्या इलाके में मचा हड़कंप , आरोपी युवक ने भी फांसी लगाकर की आत्महत्या, थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के तगासराय की घटना.
➡️कन्नौज- कन्नौज के तालग्राम पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, तालग्राम पंचायत चेयरमैन मोहसिन खान के घर पहुंचे, अखिलेश यादव से मिलने के लिए उमड़ा जनसैलाब, जनता ने फूल बरसा कर किया अखिलेश का स्वागत, चेयरमैन मोहसिन खान को बधाई देने पहुंचे अखिलेश.
➡️कन्नौज- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, अखिलेश ने ममता बनर्जी का किया समर्थन, जो दल जहां मजबूत है – अखिलेश यादव, उसके नेतृत्व में वहां चुनाव लड़ा जाए- अखिलेश, वहां उनके समर्थन में लड़ा जाए चुनाव-अखिलेश, कन्नौज के चुनाव में भाजपा पर लगाया आरोप, भाजपा की ये जीत नकली जीत है- अखिलेश, ‘हमे लोकतंत्र बचाने के लिये तैयार रहना पड़ेगा’.
➡️मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश की गुंडागर्दी, विजय जुलूस रोकने पर पुलिस से की नोकझोंक, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और 50 पर किया केस दर्ज, 9 पर नामदर्ज 50 अज्ञात में मुकदमा हुआ दर्ज, सरकारी कार्य में बाधा डालने पर मुकदमा दर्ज, नोकझोंक का वीडियो भी हुआ था वायरल, जानसठ कोतवाली के कस्बे का है मामला.
➡️मुजफ्फरनगर – बालाजी मंदिर कमेटी का तालिबानी फरमान, महिलाओं और युवतियों को लेकर फरमान , मंदिर में जींस,टॉप,स्कर्ट कटे कपड़े पहनने पर रोक, मर्यादित वस्त्र पहनने वालों को ही मिलेगी एंट्री, मंदिर के आस-पास बड़े-बड़े पोस्टर हुए चस्पा, नई मंडी थाना क्षेत्र के बालाजी मंदिर का मामला.
➡️जौनपुर- अनियंत्रित होकर पलटा यात्रियों से भरा ई-रिक्शा, रिक्शे में सवार चार महिलाएं घायल, घायलों को बदलापुर सीएचसी में कराया गया भर्ती, 3 महिलाओं की हालत गंभीर, जिला हॉस्पिटल में भर्ती, रिक्शा चालक फरार, पुलिस ने रिक्शा को कब्जे में लिया , बदलापुर थाना क्षेत्र के ढेमा गांव का मामला.
➡️सोनभद्र- मत्स्य विकास मंत्री संजय निषाद पहुंचे सोनभद्र, सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, हर जिले में निषाद पार्टी का एक विधायक हो-संजय, कर्नाटक चुनावों के बारे में चिंतन-मनन करेंगे-संजय, जनता का जनादेश हम स्वीकार करते हैं- संजय, 2024 की लोकसभा में हर सीट जीतकर आएंगे-संजय.
➡️बुलन्दशहर- जंगली कुत्तों के हमले से घायल मृग शावक, सभासद पुत्र ने घायल मृग शावक का उपचार कराया, मृग शावक के स्वस्थ होने पर थाने लेकर पहुंचा रिज़वान, हिरन के बच्चे को सिकन्द्राबाद कोतवाली लेकर पहुंचा पुलिस ने वन विभाग अधिकारियों को दी सूचना, बिलासपुर आम के बाग पहुंचा था मृग शावक.
➡️सोनभद्र- करमा पुलिस, एसओजी टीम को मिली बड़ी कामयाबी,शराब से भरे कंटेनर ट्रक को पकड़ा कंटेनर ट्रक से बरामद हुई, 698 पेटी विदेशी शराब,पंजाब से शराब की खेप लेकर बिहार जा रहा था ट्रक,कंटेनर ट्रक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दो फरार,पुलिस की माने तो बरामद शराब की कीमत 90 लाख, करमा थाना के मिर्जापुर रोड से पकड़ा गया कंटेनर ट्रक.
➡️बुलंदशहर- वृद्ध महिला की लूट के बाद हत्या का मामला, नशेड़ी ने शराब के रुपये जुटाने के लिए हत्या की, नशेड़ी ने महिला की पीट-पीटकर की थी हत्या, पुलिस ने आरोपी को आला कत्ल के साथ पकड़ा, नरसैना थाना क्षेत्र की चौकी बुगरासी क्षेत्र के का मामला.
➡️औरैया- औरैया में रिटायर्ड फौजी की पत्नी के गहने चोरी, शादी के कार्यक्रम से लौट रहा था रिटायर्ड फौजी, कार के अंदर से पार हुए लगभग 20 लाख के जेवरात, परिवार के लोगों पर ही गहने चोरी करने का आरोप, पीड़ित ने दी तहरीर,अछल्दा थाना क्षेत्र का मामला.
➡️बदायूं- प्रतिबंधित हरे पेड़ों का जमकर हो रहा अवैध कटान, पेड़ों की कटान पर वोले वन विभाग के अधिकारी, अधिकारियों ने बताया दूसरे जिले की लकड़ी है, अधिकारी के मुताबिक कासगंज जिले की लकड़ी है,जबकि बदायूं में प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटान हो रही.
➡️हाथरस- हाथरस में चलती कार बनी आग का गोला, चलती कार में अचानक से लगी भीषण आग, कार सवार व्यापारी और चालक ने बचाई जान, मथुरा से एटा जा रहे व्यापारी की कार में लगी आग, थाना कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के बिसावर की घटना.
➡️आगरा- भारत समाचार की खवर का असर , गर्भवती महिला को इलाज न मिलने का मामला, बटेश्वर सीएचसी में इलाज नहीं मिला था,सीएमओ ने मामले मे मांगा स्पष्टीकरण ,रविवार के दिन केन्द्र पर नहीं मिला था स्टाफ, बाह के बटेश्वर सीएचसी का मामला.
➡️महोबा- महोबा में पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान, परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम , जिला प्रशासन से पानी आपूर्ति की मांग की, जल निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप , चरखारी कोतवाली इलाके के रिवई गांव का मामला.
➡️चंदौली- हाईवे पर ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर, हादसे में ऑटो सवार 5 लोग गंभीर घायल, 3 लोगों को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती , टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से हुआ फरार , अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह NH-2की घटना.
➡️महराजगंज- बाइक सवार ने साइकिल सवार लड़की को मारी टक्कर, टक्कर के बाद सड़क पर गिरे बाइक सवार गंभीर घायल, साइकिल से सड़क क्रॉस कर रही लड़की भी हुई घायल, सदर थाना क्षेत्र के शिकापुर चौकी अंतर्गत बरवां की घटना.
➡️आगरा- दंपति से मारपीट कर लूटा मोबाइल , पुलिस ने एक लुटेरे को दबोचा, पुलिस कस्टडी में लुटेरे की हालत खराब , पुलिस ने लुटेरे का सीएससी में कराया उपचार, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया केस दर्ज, बाह के बटेश्वर क्षेत्र का मामला.
➡️आगरा- ताजमहल की सुरक्षा होगी और पुख्ता, ताजमहल में एंटी ड्रोन सिस्टम का ट्रायल, ताजमहल में लगाए जा रहे एंटी ड्रोन सिस्टम, नो फ्लाई जोन होने के बाद ड्रोन उड़ाए जाते हैं, ड्रोन उड़ते ही एंटी ड्रोन सिस्टम करेगा काम.
➡️हरदोई- दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे,बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत,टक्कर से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हुई,कासिमपुर थाना, मझिला थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
➡️कानपुर- सेंट्रल बैंक के लॉकर में हुई चोरी, नयागंज सेन्ट्रल बैंक के लॉकर में चोरी, मौके पर फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी.
➡️कानपुर- इकलेव के 3 अपार्टमेंट में हुई लाखों की चोरी, दो अपार्टमेंट के कमरे के ताले भी तोड़े गए, चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत का मामला.
➡️गाज़ियाबाद- कचहरी में बवाल के बाद तहसील में हड़ताल, तहसील के वकीलों ने जीटी रोड जाम की , जीटी रोड पर वकीलों ने लगाया जाम,कचहरी के वकीलों को दिया अपना समर्थन.
➡️बदायूं- समय से पहले स्कूल बंद कर चले गए शिक्षक , स्कूल बंद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , सहसवान के बंशूपुर प्राथमिक विद्यालय का मामला.
➡️बदायूं – पशु चराने गए बच्चे की तालाब में डूबने से मौत, पशुओं को तालाब से निकालते समय डूबा बच्चा , पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , मुजरिया थाना क्षेत्र के मुजरिया गांव का मामला.
➡️आगरा – 2 बाइकों की आमने सामने भीषण टक्कर , हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल , दोनों घायलों को हायर सेन्टर रेफर किया , खेड़ा राठौर के गुमान सिंह पुरा में हादसा.
➡️अम्बेडकरनगर- अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण के कार्य का शुभारंभ, हवन पूजन के साथ फावड़ा चलाकर DM ने की शुरुआत, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हो रहा सौंदर्यीकरण.
➡️हरदोई- तेज रफ़्तार ट्रैक्टर से कुचलकर महिला की मौत, शादी समारोह से भाई के साथ लौट रही थी महिला ,हादसे में बाल–बाल बचा बाइक सवार भाई , मझिला थाने के जमुरा गांव के पास हुआ हादसा.
➡️हरदोई- 24 घण्टे बाद व्यक्ति का शव नदी से बरामद, रामगंगा नदी में डूबकर व्यक्ति की हुई थी मौत, पुलिस और गोताखोरों की मदद से शव बरामद, अरवल के मलिकापुर गांव के पास की घटना.
➡️हरदोई- तेज रफ़्तार ट्रैक्टर से कुचलकर महिला की मौत, शादी समारोह से भाई के साथ लौट रही थी महिला , हादसे में बाल–बाल बचा बाइक सवार भाई , मझिला थाने के जमुरा गांव के पास हुआ हादसा.
➡️हरदोई- ट्रैक्टर की टक्कर से 2 बाइक सवारों की मौत, इलाज के दौरान दोनों युवक की मौत हुई, बारात में आ रहे थे बाइक पर दोनों युवक, कासिमपुर थाने के पाल्हाराई गांव में हादसा.
➡️हरदोई- 24 घण्टे बाद व्यक्ति का शव नदी से बरामद, सोमवार को रामगंगा नदी में डूबकर हुई थी मौत, गोताखोरों की मदद से रामगंगा नदी से शव बरामद, रामगंगा नदी के पास मलिकापुर गांव के पास की घटना.
➡️बदायूं- झोलाछाप के इलाज से नवजात की हुई मौत ,परिजनों ने गलत इलाज का लगाया आरोप , उघैती थाना क्षेत्र के क्यावली गांव का मामला.
➡️बदायूं- फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कादरचौक थाना क्षेत्र के मोहम्मदगंज का मामला.
➡️बदायूं- पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, जंगल में शव लटका मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, बिल्सी थाना क्षेत्र के रिसौली जंगल का मामला.
➡️चित्रकूट- संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,रैपुरा थाने के तिवारी पुरवा का मामला.
➡️देहरादून- चार दिवसीय उत्तराखंड अन्न महोत्सव का समापन,समापन पर कृषि मंत्रा नरेंद्र कुमार तोमर मौजूद रहे,मंत्री ने इस दौरान राज्य की जनता को आश्वासन दिया,राज्य में मोटे अनाज के लिए केंद्र से मदद देंगे- मंत्री,पतंजलि योगपीठ के एमडी आचार्य बालकृष्ण भी बोले,मोटे अनाज को लेकर काम किया जा रहा- बालकृष्ण,कई बीमारियों से भी लड़ने में क्षमता बढ़ेगी- बालकृष्ण.
➡️उत्तरकाशी- सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत लगा शिविर, बहुउद्देश्यीय शिविर एवं तहसील दिवस का शुभारंभ,गंगोत्री विधायक और डीएम ने शुभारंभ किया,धौंतरी राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ शिविर,शिविर में 35 शिकायतें और समस्याएं दर्ज हुईं, अधिकांश समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण किया,जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में निस्तारण हुआ,सुदूरवर्ती तहसील धौंतरी में आयोजित हुआ शिविर.
➡️देहरादून- बीजेपी प्रदेश संगठन ने 1 महीने का कार्यक्रम तय किया,19-20 तारीख को प्रदेश कार्यसमिति आयोजित की जाएगी,पीएम मोदी की पिथौरागढ़ में रैली की कोशिश की जा रही,हर लोकसभा, विधानसभा मे रैलिया आयोजित की जाएगी,जन सम्पर्क अभियान भी एक महीने में किया जायेगा,मंत्रियों को भी कार्यक्रम में लगाया जाएगा.
➡️हल्द्वानी- निजी स्कूलों की मनमानी पर कसा जाएगा शिकंजा , छापेमारी में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं मिली हैं, राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का बयान , ‘निजी स्कूलों में भी नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा, एक सरकारी नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा- मंत्री, आने वाली समस्याओं पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा- मंत्री.
➡️अल्मोड़ा- पर्यटन व्यवसाय के लिए जिला प्रशासन ने क़वायद तेज की, सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर क़वायद तेज, पर्यटन व्यवसाय के लिए मिशन मोड पर कार्रवाई शुरू, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजन के तहत कार्रवाई शुरू, अभी तक 200 से अधिक होमस्टे विकसित किया गया, होमस्टे विकसित कर रोजगार से जोड़ा जा चुका है.
➡️कोटद्वार- लक्ष्मणझूला मे गंगा आरती का आयोजन , G-20 समिट के एक कार्यक्रम के तहत आयोजन, G-20 देशों के 200 विदेशी मेहमान शिकरत करेंगे, पुलिस प्रशासन ने तैयारियां चाक-चौबंद कर ली हैं, कार्यक्रम पुलिस के तीन सुरक्षा घेरे में संपन्न होगा.
➡️हरिद्वार- तमंचे के साथ रील बनाने वाला युवक गिरफ्तार , शादी पार्टी के दौरान तमंचे के साथ रील बनाया था, आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया, 3 दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी रील.
➡️दिल्ली- यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का बयान,जनहित के लिए हमने काम किए – भूपेंद्र चौधरी,अपने कामों को लेकर जनता के बीच जाएंगे-चौधरी,2024 में फिर से मोदी सरकार बनेगी- भूपेंद्र चौधरी,बीजेपी कार्यकर्ता लगातार जनता के बीच में हैं-चौधरी,विपक्ष केवल चुनाव के समय उपस्थिति दर्ज कराती,निगेटिव बातें करने वालों का पॉलिटिक्स में कोई स्थान नहीं,यूपी में बीजेपी सभी 80 सीटें जीतेगी- भूपेंद्र चौधरी, 220 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके दिए जा चुके-चौधरी,जिन्होंने अनुशासन तोड़ा उनपर कार्रवाई होगी-चौधरी.
➡️दिल्ली- मोदी सरकार के 9 साल के कार्यक्रमों को लेकर होगी बैठक,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,संगठन महामंत्री धर्मपाल करेंगे बैठक,सभी क्षेत्रों में तैयारी बैठक करेंगे भूपेंद्र चौधरी,धर्मपाल सिंह, 17 मई को पश्चिम क्षेत्र की नोएडा में बैठक करेंगे भूपेंद्र, 18 मई को ब्रजक्षेत्र, 19 को कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की बैठक,धर्मपाल सिंह अवध,गोरखपुर,वाराणसी क्षेत्र की बैठक करेंगे,17 मई को अवध,18 मई को गोरखपुर,19 मई को वाराणसी क्षेत्र की बैठक,यूपी में बीजेपी के बड़े नेताओं के कार्यक्रम कराने की योजना.
➡️दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी से मिले भूपेंद्र चौधरी, यूपी बीजेपी अध्यक्ष और पीएम की मुलाकात, PM मोदी से मिले यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, यूपी में निकाय चुनाव में प्रचंड जीत के बाद मुलाकात.