WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेश
Trending

आज का पवित्र पंचांग एवं राशिफल… 29.01.2023

🕉️ पवित्र पंचांग 🕉️

💥 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~💥

🔥 दिनांक – 2️⃣9️⃣ जनवरी 2023
🔥 दिन – रविवार
🔥 विक्रम संवत् – 2079
🔥 शक संवत् – 1944
🔥 कलि सम्वत – 5124
🔥 ऋतु – शिशिर
🔥 मास – माघ
🔥 पक्ष – शुक्ल
🔥 तिथि – अष्टमी प्रातः 09:08 तक तत्पश्चात नवमी तिथि प्रारंभ
🔥 नक्षत्र – भरणी 20:21 तक पश्चात कृत्तिका
🔥 योग – शुभ प्रातः 11:03 तक तत्पश्चात शुक्ल
🔥 राहु काल – 16:34 से 17:55 तक
🔥 अभिजीत मुहूर्त – मध्याह्न 12:10 से 12:54 तक
🔥 दुष्टमुहुर्त – 16:29 से 17:12 तक
🔥 कंटक – प्रातः 10:44 से 11:27 तक
🔥 यमघण्ट – मध्याह्न 13:37 से 14:20 तक
🔥 कुलिक – 16:29 से 17:12 तक
🔥 कालवेला – मध्याह्न 12:10 से 12:54 तक
🔥 यमगण्ड – मध्याह्न 12:32 से 13:53 तक
🔥 गुलिक काल – 15:13 से 16:34 तक
🔥 सूर्योदय – 07:09 पर
🔥 सूर्यास्त – 17:55 पर
🔥 चंद्रोदय – मध्याह्न 12:01 पर
🔥 चंद्रास्त – प्रातः 30 जनवरी 01:53 (29 जनवरी रात्री) पर
स्थानीय समयानुसार अभिजीत मुहूर्त, राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय चंद्रोदय, चंद्रास्त आदि समय में अंतर सम्भव है…..
🔥 दिशा शूल – पश्चिम दिशा में
🔥व्रत पर्व विवरण –
🔥विशेष – अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है । नवमी को लौकी खाना त्याज्य है ।
(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🔹ग्रह, वास्तु, अरिष्ट शांति का सरल उपाय – विष्णुसहस्रनाम🔹

🔸’विष्णुसहस्रनाम स्तोत्र’ विधिवत अनुष्ठान करने से सभी ग्रह, नक्षत्र, वास्तु दोषों की शांति होती है । विद्याप्राप्ति, स्वास्थ्य एवं नौकरी-व्यवसाय में खूब लाभ होता है । कोर्ट-कचहरी तथा अन्य शत्रुपीड़ा की समस्याओं में भी खूब लाभ होता है । इस अनुष्ठान को करके गर्भाधान करने पर घर में पुण्यात्माएँ आती हैं । सगर्भावस्था के दौरान पति-पत्नी तथा कुटुम्बीजनों को इसका पाठ करना चाहिए ।

🔸अनुष्ठान-विधिः सर्वप्रथम एक चौकी पर सफेद कपड़ा बिछाएँ । उस पर थोड़े चावल रख दें । उसके ऊपर ताँबे का छोटा कलश पानी भर के रखें । उसमें कमल का फूल रखें । कमल का फूल बिल्कुल ही अनुपलब्ध हो तो उसमें अडूसे का फूल रखें । कलश के समीप एक फल रखें । तत्पश्चात ताँबे के कलश पर मानसिक रूप से चारों वेदों की स्थापना कर ‘विष्णुसहस्रनाम’ स्तोत्र का सात बार पाठ सम्भव हो तो प्रातः काल एक ही बैठक में करें तथा एक बार उसकी फलप्राप्ति पढ़ें । इस प्रकार सात या इक्कीस दिन तक करें । रोज फूल एवं फल बदलें और पिछले दिन वाला फूल चौबीस घंटे तक अपनी पुस्तकों, दफ्तर, तिजोरी अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण जगहों पर रखें व बाद में जमीन में गाड़ दें । चावल के दाने रोज एक पात्र में एकत्र करें तथा अनुष्ठान के अंत में उन्हें पकाकर गाय को खिला दें या प्रसाद रूप में बाँट दें । अनुष्ठान के अंतिम दिन भगवान को हलवे का भोग लगायें ।

🔸यह अनुष्ठान हो सके तो शुक्ल पक्ष में शुरू करें । संकटकाल में कभी भी शुरू कर सकते हैं । स्त्रियों को यदि अनुष्ठान के बीच में मासिक धर्म के दिन आते हों तो उन दिनों में अनुष्ठान बंद करके बाद में फिर से शुरू करना चाहिए । जितने दिन अनुष्ठान हुआ था, उससे आगे के दिन गिनें ।

🔹टिप्पणीः शास्त्र कहते हैं कि प्रदोषकाल (निषिद्धकाल) में मैथुन नहीं करना चाहिए । जिन लोगों का गर्भाधान जानकारी के अभाव में अनुचित काल में हुआ है, उन्हें अपनी संतान की ग्रहशांति के लिए यह अनुष्ठान करना चाहिए ।

🔸गर्भाधान के लिए अनुचित कालः संध्या का समय, जन्मदिन, पूर्णिमा, अमावस्या, प्रतिपदा, अष्टमी, एकादशी, प्रदोष (त्रयोदशी के दिन सूर्यास्त के निकट का काल), चतुर्दशी, सूर्यग्रहण, चन्द्रग्रहण, उत्तरायण, जन्माष्टमी, रामनवमी, होली, शिवरात्रि, नवरात्रि आदि पर्वों (दो तिथियों का समन्वय काल) एवं मासिक धर्म के प्रथम पाँच दिनों में तो मैथुन सर्वथा वर्जित है ।

🔸शास्त्रवर्णित मर्यादाओं का उल्लंघन नहीं करना चाहिए, नहीं तो आसुरी, कुसंस्कारी अथवा विकलांग संतान उत्पन्न होती है । यदि संतान नहीं हुई तो दम्पत्ति को कोई खतरनाक बीमारी हो जाती है ।

🔹 रविवार विशेष🔹

🔹 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

🔹 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)

🔹 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)

🔹 रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।

🔹 रविवार को आँवले का सेवन नहीं करना चाहिए ।

🔹 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।

🔹 रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।

🔹 रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना वर्जित है ।
*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – मकर नक्षत्र – श्रवण

  1. सूर्य , मकर श्रवण
  2. चंद्र , मेष भरणी
  3. मंगल , वृषभ रोहिणी
  4. गुरु , मीन उ भाद्रपद
  5. बुध , धनु पू आषाढ़
  6. शनि , कुम्भ धनिष्ठा
  7. राहु , मेष भरणी
  8. केतु , तुला स्वाति
  9. शुक्र , कुम्भ शतभिषा
  10. अरुण , मेष भरणी
  11. वरुण , कुम्भ पू भाद्रपद
  12. यम , मकर उ आषाढ़

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 जनवरी 2023 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा)
बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती को समर्पित है। ज्ञान तथा बुद्धि की प्राप्ति के लिए ही मां सरस्वती की पूजा की जाती है। यह हर वर्ष माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। माना जाता है कि इस दिन शीत ऋतु का समापन होकर बसंत का आगमन होता है। इस बार बसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी, 2023 (गुरुवार) को आ रहा है।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 पंचक, जनवरी 2023 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
जनवरी 23, 2023, सोमवार को 01:51 पी एम बजे

पंचक अंत
जनवरी 27, 2023, शुक्रवार को 06:37 पी एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, जनवरी 2023 🌹🕉️

गण्ड मूल आरम्भ
जनवरी 26, 2023, बृहस्पतिवार को 06:57 पी एम बजे

गण्ड मूल अन्त
जनवरी 28, 2023, शनिवार को 07:06 पी एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ , जनवरी 2023 🌹🕉️

भद्रा आरम्भ
जनवरी 28, 2023, शनिवार को 08:43 ए एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 28, 2023, शनिवार को 08:48 पी एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 अमृत सिद्धि योग, जनवरी 2023 🌹🕉️

जनवरी 27, 2023, शुक्रवार
07:11 ए एम से 06:37 पी एम

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

जनवरी 30, 2023, सोमवार
10:15 पी एम से 07:09 ए एम, जनवरी 31

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ द्विपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

जनवरी 23, 2023, सोमवार
03:21 ए एम से 07:12 ए एम

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

जनवरी 3, 2023, मंगलवार
07:13 ए एम से 04:26 पी एम

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹

जनवरी 29, 2023, रविवार
08:21 पी एम से 07:09 ए एम, जनवरी 30

जनवरी 30, 2023, सोमवार
07:09 ए एम से 07:09 ए एम, जनवरी 31

जनवरी 31, 2023, मंगलवार
07:09 ए एम से 12:39 ए एम, फरवरी 01

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ रवि पुष्य योग के दिन 🕉️🌹

जनवरी 8, 2023, रविवार
07:14 ए एम से 06:05 ए एम, जनवरी 09

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
💥 आज दिनांक 29 जनवरी, 2023 का पवित्र राशिफल…. 💥

मेष 🔥
आर्थिक प्रगति का दिन है. मित्र के माध्यम से पुराने धन की प्राप्ति होगी. किसी विशेष कार्य के होने से प्रसन्नता का अनुभव होगा. किसी से वाद विवाद भी हो सकता है लेकिन इसमें न उलझे. रीति-रिवाजों को लेकर जीवन साथी से व्यर्थ में तनाव होने की आशंका नजर आ रही है. कामकाज के प्रति ईमानदारी बरते नहीं तो नुकसान हो सकता है. पर्यटन क्षेत्र आपको बढ़िया करियर दे सकता है.
लव लाइफ में चल रहा आपसी विवाद अब खत्म होने की ओर है. वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहने वाली है. प्रमिका के साथ रोमांटिक रहने वाले हैं. प्रेमी से किसी बात को लेकर खफा हो सकते हैं.

वृष 🔥
आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है क्योंकि आप अपने दिन को बेहतर बनाने में अपनी ओर से कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे. आपको काम के सिलसिले में बेहतर नतीजे हासिल होंगे. आपका काम दूसरों को प्रेरणा देगा. परिवार का माहौल भी बहुत खूबसूरत रहेगा. परिवार में सुख शांति रहेगी. कहीं घूमने जाने की प्लानिंग आप को रोमांच से भर देगी. प्रेम जीवन में दिन थोड़ा सा कमजोर रह सकता है. जो लोग दांपत्य जीवन जी रहे हैं उन्हें अच्छे परिणाम हासिल होंगे. आपको काम में किसी बड़े व्यक्ति का सहयोग मिलेगा.
रोमांटिक लाइफ में सतर्क रहें. क्योंकि संभव है पार्टनर के साथ नोक-झोंक की स्थिति उत्पन्न हो जाए. पारिवारिक कारणों से जीवनसाथी से तनाव हो सकता है.

मिथुन 🔥
आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा. आज आप जो भी काम हाथ में लेंगे, वो जरूर पूरा होगा. काम की गति बनी रहेगी, आप खुद को रिलेक्स फील करेंगे. मन ही मन किसी बात को लेकर खुश हो सकते हैं. इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं, उन्हें आज अपना लाइफ पार्टनर मिल सकता है. घर का माहौल अच्छा रहेगा. काम के मामले में कुछ लोग आपसे सलाह मांग सकते हैं. मन्दिर में इलायची दान करें, सब कुछ अच्छा रहेगा.
लव लाइफ में आपसी तनाव की स्थिति आ सकती है. साथी की बातों को ध्यान से सुनें. कार्यस्थल पर कोई प्रपोज कर सस्ता है. शादीशुदा लाइफ में परेशानी हो सकती है.

कर्क 🔥
आपको कार्यक्षेत्र की सक्रियता के बेहतर परिणाम मिलेंगे. यदि आप जॉब की तलाश में हैं तो सफलता मिलने की प्रबल सम्भावना है. महिलाओं को मायके से अच्छे समाचार मिलेंगे. सहकर्मचारीगण आप को सहयोग देंगे. आज के दिन आपको किसी से वादा करने से बचना होगा, क्योंकि आपने जो भी दिया हुआ वादा, वह पूर्ण करने में असफल रहेंगे. अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है.
लव लाइफ में सहनशीलता की परीक्षा होने वाली है. इसलिए सतर्क रहने की आवश्यकता है. पार्टनर को अपमानजनक बात कहने से बचें. लव पार्टनर के साथ हर विषय पर खुलकर बातचीत करें.

सिंह 🔥
आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. मानसिक रूप से आप काफी खुश और मजबूत रहेंगे. मन में प्रसन्नता होगी. हर्ष रहेगा और प्रेम की भावना रहेगी. इसका अच्छा फल आपको अपने दांपत्य जीवन में मिलेगा जहां जीवनसाथी से आपकी नजदीकी बढ़ेगी और आपके बीच प्रेम बढ़ेगा. आज आपको व्यापार के सिलसिले में अच्छे लाभ मिल सकते हैं. प्रॉपर्टी संबंधित कोई लाभ भी होने की संभावना है. अपने शत्रुओं से थोड़ा सावधान रहें. प्रेम जीवन के लिए दिन अनुकूल रहेगा और नौकरी करने वाले जातकों को प्रमोशन मिल सकता है.
आज रोमांटिक लाइफ में कठिनाई का अनुभव कर सकते हैं. लाइफ पार्टनर के साथ संबंध सामान्य रखने का प्रायस करें. वैवाहिक जीवन खुशहाल रहने वाला है.

कन्या 🔥
आज आपकी एनर्जी अच्छी रहेगी. आप अपनी एनर्जी का इस्तेमाल किसी अच्छे काम में लगा सकते हैं. इससे आपको फायदा होगा. आप किसी बिजनेस स्पीच के लिये तैयारी भी कर सकते हैं. लोग आपकी बातों पर पूरा ध्यान देंगे. छात्र किसी टैलेंट हंट में भाग ले सकते हैं. इससे आपकी प्रतिभा निखरेगी. महिलाएं किसी दोस्त के साथ मार्किट में जा सकती हैं. बच्चों के लिये पढ़ाई का कोई जरूरी सामान भी खरीद सकती हैं. नौकरी कर रहे लोग अपने काम को लेकर पूरी तरह से अलर्ट रहेंगे. आज के दिन मन्दिर में कपूर का दीपक जलाएं, आपको फायदा ही फायदा होगा.
लव लाइफ में उदासीनता का अनुभव कर सकते हैं. किसी कारण से आपसी रिश्ते में दूरी बढ़ सकती है. रिलेशनशिप में छोटी-मोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

तुला 🔥
आपके घर में किसी शुभ प्रसंग के आयोजन की संभावना है. आपके बच्चे भी घर में खुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे. इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज्यादा खुलापन और आजादी मिलेगी. आपके जीवनसाथी का मिजाज आपके दिन को नकारात्मक तौर पर प्रभावित कर सकते हैं. आप किसी भी कार्य को बेझिझक करने वाले होंगे. यात्राएं होंगी. बेवजह किसी से विवाद हो सकता है. अपने प्रिय के साथ पर्याप्त समय बिताने की संभावना है.
जीवनसाथी के साथ यादगार यात्रा पर जा सकते हैं. लव लाइफ में चल रहा तनाव खत्म होने वाला है. प्रेमिका की सेहत का हालचाल लेने उनके घर जा सकते है. वैवाहिक जीवन का आनंद मिलेगा.

वृश्चिक 🔥
आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. परिवार में खुशी के पल आएंगे. आप अपने परिवार के लोगों के साथ बेहतर समय बिताएंगे जिससे आप सभी के बीच सामंजस्य बढ़ेगा. परिवार के लोग एकजुट होंगे और किसी नए काम के बारे में विचार करेंगे. इससे आपको आत्मबल मिलेगा और काम के सिलसिले में भी बेहतर काम कर पाएंगे और उससे आपको लाभ मिलेगा. धन प्राप्ति के लिए आज का दिन काफी अनुकूल है. किसी प्रकार की यात्रा करने से आपको बचना चाहिए. दांपत्य जीवन में समय अनुकूल रहेगा और प्रेम जीवन जी रहे लोगों को भी आज खुशी मिलेगी.
जिससे से रिलेशन पक्का होने वाला है, उससे सावधान रहें. लव लाइफ में किसी बाहरी का हस्तखेप कर सकता है. वैवाहिक जीवन में घरेलू मामलों को लेकर विवाद हो सकता है.

धनु 🔥
आज आपका रुझान आध्यात्म की तरफ रहेगा. आप किसी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की योजना बना सकते हैं. आज आप अपने काम में पूरा आनंद लेंगे. आप कार्यस्थल पर कुछ बदलाव कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपको बढ़ोत्तरी के नये अवसर प्राप्त होंगे. इससे आपको काफी अच्छा लगेगा. परिवार में सब कुछ अच्छा बना रहेगा. लवमेट के लिए आज का दिन शुभ है. कोई करीबी आपको खुशी के पल जीने का मौका दे सकता है. मां दुर्गा को पंचमेवा अर्पित करें, इससे घर में खुशियां बरकरार रहेंगी
विवादों से बचते हुए प्यार को बरकरार रखने वाले हैं. पार्टनर बातचीत करने से पहले अच्छी तरह से विचार कर लें. शांत चित्त रहकर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करें.

मकर 🔥
आज अचानक धन लाभ अथवा हानि की संभावना बन रही है इसलिए थोड़ा सतर्क रहें. निवेश संबंधी मामलों में सोच-विचार कर निर्णय लेने से लाभ की प्राप्ति होगी. आज आय के नये साधन मिलेंगे और धन लाभ होगा. एकाग्रता बनाने में समस्या आ सकती है. कोई रूका हुआ कार्य पूरा हो सकता है. धार्मिक कार्यो की ओर अधिक रुझान रहेगा. दोस्तों के साथ शाम को घूमने बाहर जाएँ. आकस्मिक धन खर्च आ सकता है.
लाइफ पार्टनर से भावनात्मक रूप से ठेस पहुंच सकता है. लव लाइफ में आपसी वफादारी पर प्रश्न चिह्न खड़ा हो सकता है. पारिवारिक मसले पर जीवनसाथी से मनमुटाव की संभावना है.

कुंभ 🔥
आपके लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा क्योंकि आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा और मन भी मजबूत बनेगा. किसी प्रकार के तनाव से जो आप परेशान चल रहे थे उससे भी अब छुटकारा मिलेगा और आप अपने सभी कामों को पूरी तल्लीनता से करेंगे जिससे आपको सफलता मिलेगी. धन के मामले में सफलता मिलेगी. खर्चा जरूर कुछ करेंगे लेकिन फिर भी आपकी इनकम काफी अधिक होगी. प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी. कुछ लोगों को प्रेम विवाह करने में सफलता मिल सकती है. आज अपने प्रिय को शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं. शादीशुदा जातकों के जीवन में भी बहुत बढ़िया दिन रहेगा. जीवनसाथी को साथ लेकर शॉपिंग पर जा सकते हैं और उनसे संबंध बेहतर बनेंगे. काम के सिलसिले में दिन आपके पक्ष में है.
आज चाहने वाले से दूरी बढ़ सकती है. हालांकि यह कम समय के लिए ही रहेगा. लव पार्टनर के साथ तुनकमिजाजी से पेश न आएं. साथी के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा.

मीन 🔥
आपके लिए दिन फायदेमंद साबित हो सकता है. आपको पहले किए गए किसी काम से मुनाफा हो सकता है. लोग आपके काम की तारीफ कर सकते हैं. आज आप खुद भी अपने काम को लेकर संतुष्ट रहेंगे. जीवनसाथी और बच्चों के साथ बाहर डिनर करने जा सकते हैं. स्पोर्ट्स से जुड़े लोग किसी नई एक्टिविटी में भाग ले सकते हैं. आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी. छात्र अपने करियर के लिए किसी सीनियर से सलाह ले सकते हैं. सही सलाह आपके करियर को किसी अच्छे मुकाम पर पहुंचा सकती है. मन्दिर में बाजरा दान करें, आपको काम में मुनाफा मिलेगा.
आज लव लाइफ में आपसी गलतफहमियां दूर कर सकते हैं. पार्टनर से आपसी मतभेद दूर करने का प्रयास करें. जीवनसाथी वार्तालाप का सही समय मिलेगा. वैवाहिक जीवन में आनंद का माहौल रहेगा.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Related Articles

Back to top button