
लखनऊ के माल थाने में एसएचओ समीन खान बड़ी घटना के इंतजार में हैं.
पीड़िता ने कई बार लगाए हैं थाने के चक्कर पर पुलिस विभाग की तरफ से किसी भी कार्यवाही का संकेत नहीं दिखाई दे रहा है.
बताया जा रहा है कि आज 27 फरवरी 2023 का तिलक तय किया गया था और 5 मार्च की शादी होनी थी.
किए गए शादी के वादे को ना निभाने की वजह दहेज बताई जा रही है जिसके ना मिलने से यह रिश्ता अचानक तोड़ा गया.
पीड़िता का परिवार ने माल थाने में शिकायत दर्ज करा दी है, पर पुलिस की तरफ से किसी भी प्रकार का ठोस कार्रवाई दिखाई नहीं दे रही है. जिसकी वजह से परिजनों में रोष व्याप्त है. परिजन न्याय के लिए दर-बदर भटक रहे हैं.
