गोंडा : सांसद बृजभूषण शरण सिंह के काफिले पर हुआ पथराव , दो प्रधान समर्थकों में मारपीट
करनैलगंज (गोंडा ) : जनपद गोंडा के तहसील करनैलगंज में ग्राम पंचायत बरबटपुर में सांसद बृजभूषण शरण सिंह के कार्यक्रम में शनिवार को सेल्फी लेने के चक्कर में दो प्रधान समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। दोनों तरफ के पथराव के साथ ही कुर्सियां एक-दूसरे पर फेंकी गईं।बृजभूषण शरण सिंह के काफिले पर भी पथराव किया गया। बवाल बढ़ता देख सुरक्षा कर्मियों ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह को वहां से बचाकर बाहर निकाला। सांसद बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होने कटरा बाजार विधानसभा के बरबटपुर गांव में पहुंचे थे। ये बवाल कार्यक्रम खत्म होने के बाद हुआ । इस दौरान उपद्रवियों ने एक दूसरे पर जमकर कुर्सियां व पत्थर फेंककर हमला किया ।
विवाद होता देख कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई। जिससे काफी लोग चोटिल हो गए। कार्यक्रम में पहुंचे एक युवक ने बताया, “गांव में सभी लोग सांसद के साथ फोटो लेना चाहते थे। कार्यक्रम के बाद मंच के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। फोटो लेने के लिए काफी लोग मंच पर चढ़ गए। जिसके बाद दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की शुरू होने लगी।
उसके बाद पूरे कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई। लोग वहां रखी कुर्सियों को फेंकने लगे तो कोई पत्थर फेंकने लगा। सभी लोग बहुत मुश्किल से बचते हुए वहां से निकले। किसी तरह से पुलिस ने सांसद को मंच से हटाया और बचाव करते हुए लेकर चली गई ।
तहसील करनैलगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरबटपुर में सांसद बृजभूषण शरण सिंह भ्रमण पर ग्राम बरबटपुर गांव में आए थे सांसद के समर्थक, जिनमें सेल्फी लेते समय आपस में मामूली कहासुनी हुई फिर सांसद के प्रस्थान कर जाने के बाद पानी के टैंकर से पानी पीने की बात को लेकर ग्राम सभा बिराहिमपुर बिलहरा थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच के वर्तमान प्रधान फकरु पुत्र मुजम्मिल व पूर्व प्रधान आफत पुत्र मुजफ्फर के समर्थक कुल 4 ज्ञात व 12-13 अज्ञात व्यक्ति आपस में विवाद कर लिए जिसके संबंध में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई गयी मौके पर शांति व्यवस्था कायम कर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।