WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
GONDAकरनैलगंज परसपुर

गोंडा : श्री परमेश्वर महादेव मंदिर मलाव में धूमधाम से मनाया गया श्री राम का जन्मोत्सव

परसपुर गोंडा : श्री परमेश्वर महादेव मंदिर पर मनाया गया श्री राम का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से श्री परमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भगवान श्री राम के जन्म दिवस पर विशेष कार्यक्रम हुआ । डाक्टर संतशरण जी भगवान श्री राम के जन्म पर रामकथा से श्रोताओं का मन मुग्ध हो गया भगवान के अवतार का क्या कारण था इस पर बहुत ही मार्मिक कथा का वर्णन किया।

आपको बताते चलें कि परसपुर विकासखंड अंतर्गत श्री परमेश्वर महादेव मंदिर मलाव में श्री रामचंद्र जी का जन्मोत्सव मनाया गया प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। दूर-दूर से आए हुए श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और प्रसाद चढ़ाया इस दौरान डॉक्टर संत शरण जी ने बताया कि श्री राम के जन्म का बहुत बड़ा महत्व है उन्होंने श्री रामचंद्र जी के जन्म से संबंधित कथा को सुनाया हुआ व उनके चरित्र के बारे में बताया और कहा कि सभी को श्री रामचंद्र जी के चरित्र का पालन करना चाहिए और उन्हीं की तरह होना चाहिए भगवान श्रीराम ने धरती पर दुष्टों के विनाश करने के लिए उनका वध करने के लिए अवतार लिया था हम सभी को भगवान श्री राम की तरह आदर्श जीवन व्यतीत करना चाहिए । डॉक्टर संत शरण जी ने बताया कि आज के दिन का बहुत बड़ा महत्व है आज के दिन भगवान श्री रामचंद्र जी की जो पूरे मन से पूजा अर्चना करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं । इसलिए आज के दिन भगवान श्री राम की पूरे मन से पूजा करनी चाहिए। इस अवसर पर श्री परमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में कथा के दौरान श्री राम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button