बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा

▶️अच्छा है कि मुख्यमंत्री लोगों के बीच जा रहे हैं लेकिन आश्चर्य ये है कि अगर मुख्यमंत्री जनता से ही बात करना चाहते हैं तो 200 करोड़ से भी ऊपर की राशि कहां खर्च होगी?
▶️क्या एक मुख्यमंत्री के जनता से बात करने के लिए 250 करोड़ खर्च होता है?
▶️विपक्ष जानना चाहता है कि 250 करोड़ की राशि कहां खर्च करेंगे?
▶️जब आप सरकार में हैं तो बिहार के विशेष राज्य के दर्जे को भूल गए।
▶️बाढ़ आती है तब केंद्र सरकार बाढ़ राहत के लिए पैसा नहीं देती है।
▶️बिहार में आदरणीय नीतीश कुमार जी को केवल मुखौटा बना दिया गया है।
▶️इनसे बिहार नहीं चल पा रहा है।
▶️चंद लोग इनके चेहरे को आगे करके बिहार के खजाने को लूट रहे हैं।
➡️…..WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा, “सिर्फ भारत में नहीं पूरे विश्व में चर्चा हो रही है, बांग्लादेश में जो हो रहा है वह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। चिनमय प्रभु के वकील पर जानलेवा हमला हुआ। आपने एक व्यक्ति को आरोपी बता दिया और उसके वकील को पैरवी भी नहीं करने दे रहे… मुझे लगता है कि पूरे विश्व को इसके खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए…”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना और भारत सरकार के हस्तक्षेप के आह्वान पर उन्होंने कहा, “…उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि पश्चिम बंगाल में जो उन्होंने छोटे-छोटे बांग्लादेश बनाकर रखें उसमें कौनसी फोर्स भेजेंगी? बेलडांगा में कुछ दिन पहले हिंदुओं के घर जला दिए गिए, हिंदुओं, महिलाओं पर अत्याचार हुआ तब उन्होंने सेंट्रल फोर्स को अनुमति नहीं दी… पश्चिम बंगाल की सरकार बेलडांगा में दाग छुपाने के लिए सर्फ एक्सेल का काम कर रही है…”
➡️ …श्रावस्ती
➡संभल में हुई हिंसा को लेकर आजाद समाज पार्टी का प्रदर्शन
➡कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम को दिया ज्ञापन
➡बाबरी मस्जिद को तोड़कर किया गया मंदिर का निर्माण- पवन
सत्या
➡जल्दी यह सर्वे नहीं बंद हुआ तो चुप नहीं बैठेंगे-आज़ाद पवन सत्या
➡अत्याचार के खिलाफ जल्द ही सड़कों पर उतरेगी आज़ाद समाज पार्टी
➡️….WATCH उधमपुर, जम्मू-कश्मीर: SSP आमोद अशोक नागपुरे ने कहा, “11 सितंबर को एक काउंटर टेरर ऑपरेशन में 2 पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए। अब तक हमने कुछ ऐसे स्थानीय लोगों की पहचान की है जो आतंकवादियों को सहायता प्रदान करते हैं… हमने विश्लेषण किया है और अब तक की जांच के दौरान 2 लोगों को UAPA के मामलों में गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही, 3 लोगों को कड़े PSA प्रावधानों का उपयोग करते हुए हिरासत में लिया गया है। इस संदर्भ में आज 2 महिलाएं अर्शो बेगम और मरियम बेगम को PSA में गिरफ्तार किया गया है। हमारी जांच में यह पता चला कि ये दोनों महिलाएं जानबूझकर और स्वेच्छा से, आतंकवादियों को सहायता प्रदान कर रही थीं और इसीलिए उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।”
➡️….रायबरेली
➡दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने SDM को सौंपा ज्ञापन
➡जलभराव से निजात नहीं दिला पा रहा है तहसील प्रशासन
➡जलभराव की समस्या से लोगों को हो रही है दिक्कते
➡जलभराव जमने से बढ़ रही है बीमारियां
➡ब्लॉक, तहसील में कई बार ग्रामीणों ने की शिकायत
➡ग्राम प्रधान की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण
➡डलमऊ तहसील क्षेत्र के नाथखेड़ा गांव का मामला
▶️बांग्लादेश के विरोध में हिंदुओं के कई संगठन उतरे जमीन पर
▶️विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आर एस एस जैसे तमाम संगठनों ने आज पूरे रायबरेली शहर में बांग्लादेश के विरोध में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विरोध प्रदर्शन किया ।
▶️इस विरोध प्रदर्शन में कई बड़े नेता भी हो रहे हैं शामिल…