पुनर्जन्म, 8 साल पहले नाना मनोज की तेरहवीं के दिन हुआ आर्यन का जन्म, अब अपनी नानी को बताने लगा पत्नी
शेखर न्यूज़ मुख्यालय उत्तर प्रदेश
मैनपुरी
‘पुनर्जन्म’ इसको लेकर सभी के अपने-अपने दावे हैं. कोई पुनर्जन्म में विश्वास करता है तो कोई पुनर्जन्म में विश्वास नहीं करता. कुछ धर्म पुनर्जन्म को मानते हैं तो कुछ इसको नहीं मानते. मगर हमेशा से ऐसे लोग सामने आते रहे हैं, जो अपने पुनर्जन्म के बारे में जानकारी होने का दावा कर डालते हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से. दरअसल मैनपुरी में एक 8 साल का बच्चा, अपनी ही नानी को अपनी पत्नी बता रहा है. उसका कहना है कि उसकी नानी पुनर्जन्म में उसकी पत्नी थी.
दरअसल जैसे ही बच्चा अपनी नानी के यहां गया, वह अजीबो-गरीब हरकतें करने लगा. नानी के घर जाते ही वह चौंक गया. उसकी हरकतों से उसके परिवार वाले भी सकते में आ गए कि बच्चे को हुआ क्या? बता दें कि मासूम का नाम आर्यन है, लेकिन नानी के घर जाते ही वह खुद को मनोज मिश्रा कहने लगा. दरअसल मनोज की मौत 8 साल पहले हो चुकी है और वह रिश्ते में आर्यन के नाना थे. आर्यन ने मनोज से जुड़ी कुछ ऐसी चीजें भी बता डाली जिसे सुन मनोज का परिवार भी हैरान रह गया.