WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेशसीतापुर
Trending

लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिर केशरीगंज में 16 वें नवरात्र महोत्सव के तत्वावधान में चल रही रासलीला एवं श्रीमद्भागवत

लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिर केशरीगंज में 16 वें नवरात्र महोत्सव के तत्वावधान में चल रही रासलीला एवं श्रीमद्भागवत कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को कथा व्यास पंडित वीरेंद्राचार्य जी महाराज नैमिष धाम ने प्रभु के नाम का सिमरन करने की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, जब तक प्रभु के नाम का सुमिरन नहीं करोगे तो कहीं भी चले जाओ सुख नहीं प्राप्त होगा।

भगवान का भजन करने से मनुष्य को हर जगह सुख की अनुभूति होती है। श्री मद भागवत कथा जीवन को सफल बनाने का मूल मंत्र है, जिसके सुनने मात्र से ही शुभ फल प्राप्त होता है और अशुभ नष्ट हो जाता है, उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से यमराज भी डर जाता है, कलियुग में प्रभु की कृपा पाने का श्रीमद् भागवत कथा एक सर्वोत्तम साधन है। वृंदावन धाम से आए कलाकारों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की मनमोहक लीलाओं का सुंदर मंचन किया गया

जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button