अयोध्याउत्तरप्रदेश
Trending

सरयू में तैरेंगे ‘पुष्पक विमान’ और ‘कनक महल’, जून से शुरू हो जाएगा योजना पर काम

अयोध्या।

♦️ सरयू में तैरेंगे ‘पुष्पक विमान’ और ‘कनक महल’, जून से शुरू हो जाएगा योजना पर काम
……………………………………………………
राम की नगरी में सरयू की लहरों पर पर्यटक ‘पुष्पक विमान और कनक महल का आनंद उठा सकेंगे। दुबई में क्रूज का संचालन करने वाली कंपनी रामनगरी में दो क्रूज व दो हाउस बोट का संचालन करेगी। अयोध्या क्रूज लाइंस का जल्द ही नगर निगम के साथ एम.ओ. यू भी होने जा रहा है। क्रूज को पुष्पक विमान नाम दिया गया है, जबकि हाउस बोट कनक महल’ के नाम से सरयू के लहरों पर तैरेगी।
दुबई मरीन की तर्ज पर अयोध्या में क्रूज संचालन की योजना अगले माह से मूर्त रूप लेने जा रही है। क्रूज व हाउसबोट का संचालन नयाघाट से गुप्तारघाट के मध्य होगा। क्रूज में दो तल होंगे, कुल 150 लोग बैठ सकेंगे। हाउसबोट में 8 से 12 कमरे होंगे। 20 से 25 यात्रियों की क्षमता होगी। क्रूज व हाउसबोट में फाइव स्टार होटल जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। हर ट्रिप में 15 मिनट का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा।

♦️ सरयू तट पर पर्यटन विभाग की जमीन अयोध्या क्रूज लाइंस को दी जाएगी– उपनिदेशक पर्यटन आरपी यादव

♦️जल्द ही नगर निगम से एमओयू होने जा रहा है। अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने में

Related Articles

Back to top button