परसपुर : परसपुर नगर के स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में अमृत महोत्सव एवम युवा सम्मेलन का आयोजन

परसपुर ( गोंडा ): परसपुर नगर के स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में गुरुवार को स्वामी रामकृष्ण मिशन के तत्वाधान में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव व युवा सम्मेलन विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में श्री सदगुरू मैरिज लॉन में आयोजित किया गया ।इसके मुख्य अतिथि उपेंद्र उपाध्याय नगर पंचायत ईओ परसपुर और फिजा मिर्जा रहीं । कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्ति शिक्षक तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज के रामयज्ञ मिश्रा ने किया । जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री रामयज्ञ मिश्रा ने बताया कि भारत युवा शक्ति से ही विश्वगुरु बन सकता है स्वामी के जीवन मूल्य को आत्मसात् करते हुए भारत के युवा भारत के भविष्य को संवार सकते हैं । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि इस्तिका त्रिवेदी ट्रेनर ट्रीशियस , कुंवर विजय बहादुर सिंह (बच्चा साहब ) ,सेवानिवृत्ति शिक्षक रामयज्ञ मिश्रा प्रवक्ता ( गणित) तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज परसपुर,सेवानिवृत्ति शिक्षक ताम्रकेश्वर सिंह प्रवक्ता (जीव विज्ञान) तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज परसपुर, शिव मूरत सिंह ,अजय पांडेय ,नीतीश सोनी ,शेष नारायण पांडेय पूर्व प्राचार्य मथुरा ,आशीष सिंह ( भारतीय जीवन बीमा ) संचालक तुफैल शाह ( स्काउट मास्टर गोंडा ) विभागीय कर्मचारी एवम छात्र छात्राएं शामिल रही हैं ।