प्रतापगढ़ – कुंडा : आधीरात को दरोगा से भिड़ा युवक, पिता को ले गई पुलिस
पति-पत्नी के विवाद में हंगामा होने पर पड़ोसियों ने फोन किया तो पुलिस पहुंची। नशेड़ी युवक दरोगा से भिड़ गया, उसे मारने पर तत्पर हो...
नवाबगंज: पति-पत्नी के विवाद में हंगामा होने पर पड़ोसियों ने फोन किया तो पुलिस पहुंची। नशेड़ी युवक दरोगा से भिड़ गया, उसे मारने पर तत्पर हो गया। गांव के लोग दौड़े तो वह छोड़कर भाग निकला। पुलिस युवक के पिता को थाने ले गई और उसे शांति भंग में पाबंद कर चालान कर दिया। पुलिस मामले को छिपाती रही, अब झटक कर भागने की बात कह रही है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के सैफू का पुरवा हिनाहूं निवासी अक्षय कुमार पुत्र रामदेव पटेल नशेड़ी बताया जाता है। बुधवार की रात वह पत्नी सुनीता देवी से नशे के लिए पैसे मांग रहा था। पत्नी के पैसे नहीं देने पर वह उसकी पेटी तोड़ने लगा और उससे में रखे पैसे जेवर निकालने लगा। पति-पत्नी के बीच हो रहे हंगामे को देख पड़ोसियों ने यूपी 112 को फोन कर दिया। दो थाने से दरोगा सिपाही मौके पर पहुंचे। जब पुलिस कर्मी युवक से पूछताछ करने लगे तो वह दरोगा से भिड़ गया।
ग्रामीणों की मानें तो अक्षय कुमार कुल्हाड़ी लेकर दरोगा को मारने दौड़ा तो वह गिर गए। शोर सुनकर गांव के लोग दौड़े तो दरोगा पुलिस की जान बची। दरोगा ने थाने फोन किया तो पुलिस टीम भेजी गई, पुलिस को आते देख अक्षय भाग निकला। जिससे पुलिस अक्षय के पिता रामदेव को अपने साथ ले गई। पुलिस पूरे दिन आरोपित को खोजती रही लेकिन वह नहीं मिला। जिससे दोपहर बाद पुलिस आरोपित के पिता रामदेव को शांति भंग में पाबंद कर चालान कर दिया। पूरे मामले को पुलिस छिपाए रही। मामले में एसओ सुधीर कुमार सोनी का कहना है कि पति-पत्नी के विवाद में पुलिस गई थी। अक्षय को पकड़ कर लाते समय वह धक्का देकर भागा तो दरोगा गिर गए, कोई हमला नहीं हुआ है। आरोपित की तलाश की जा रही है।