परसपुर : परसपुर क्षेत्र के चिंटू मौर्य ने 19 दिन में पैदल व साइकिल से यात्रा कर पहुंचे मां वैष्णो देवी मंदिर , सकुशल घर वापसी आने पर किया गया भव्य स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन
परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहना निवासी चिंटू मौर्य ने साइकिल एवम पैदल यात्रा के जरिए 19 दिन में पहुंचकर जम्मू मां वैष्णो देवी दर्शन की यात्रा पूरी किया । परसपुर क्षेत्र में सनातन धर्म की आस्था रखने वाले चिंटू मौर्य की चारो तरफ प्रशंसा हो रही है । लेकिन मोहना परसपुर के क्षेत्रवासियों ने वैष्णो भक्त के गांव वापसी होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं है मोहना निवासी चिंटू मौर्य चौराहे पर समोसे का ठेला लगाता है । उसके मन में मां वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए विचार आया और साइकिल से यात्रा पूरी करने की मन में संकल्प लिया । परसपुर क्षेत्र के मोहना निवासी चिंटू मौर्य ने माता वैष्णो देवी दर्शन की यात्रा साइकिल एवम पैदल चलकर महज 19 दिनों में पूरी करके वापसी अपने गृह जनपद मोहना पहुंचने पर शनिवार को क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया है । इस दौरान वैष्णो माता के गगनभेदी जयकारे से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बन गया । क्षेत्रवासियों ने बताया कि चिंटू मौर्य काफी मेहनती कर्मठ एवम सामाजिक व धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं । चिंटू मौर्य ने एक नया कीर्तिमान स्थापित करके अपने क्षेत्र तथा जिले का नाम रोशन किया है । बताया जा रहा है कि चिंटू मौर्य आदिशक्ति जगत जननी मां भवानी वैष्णो देवी का दर्शन पूजा में पैदल व साइकिल से यात्रा कर धर्म के प्रति प्रेम पूर्वक आस्था व विश्वास के साथ भक्तिभाव जोड़ने का परम संदेश दिया है । उनका कहना है कि सच्ची निष्ठा व लगन पूर्वक दृढ़ संकल्प लेकर मन से किया गया कार्य सफल अवश्य होता है । इस अवसर पर डेहरास के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह का कहना है कि चिंटू मौर्य पैदल व साइकिल से यात्रा के जरिए मां वैष्णो देवी का दर्शन करने के उपरांत अपने घर मोहना वापसी आने पर स्थानी जनों ने पहुंचकर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया है ।