गोंडाजनपद गोण्डा में ए.डी.एम श्री अलोक कुमार के द्वारा किसान क्रय केंद्र का किया गया आवश्यक निरीक्षण और ज्यादा से ज्यादा क्रय हेतु क्रय अधिकारी क़ो दिया दिशा निर्देश
व्यूरो प्रमुख गोण्डा जनार्दन पाण्डेय की खबर..
जनपद गोण्डा में A.D.M. ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण । गोंडा में स्थित सहकारी कृषि उत्पादन मंडी समिति द्वारा समस्त विभागों का लगे धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण करते हुए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में क्रय हेतु किसानो क़ो ज्यादा से ज्यादा मात्रा में बेचने हेतु प्रोत्साहित किया । शासन की मनसा के अनुसार पहली नवंबर 2024 से धन कर केंद्र खोलने आदेश किया गया था लेकिन दीपावली के अवकाश के कारण 4 नवंबर से श्री गणेश हो सका है गोण्डा के ही आर.एफ.सी विभाग के दो क्रय केन्द्रो में धान खरीद होते दिखाई दिया उक्त अवसर पर उपस्थित जनपद गोण्डा के A.D.M आलोक कुमार ने दो किसानों क़ो क्रय केंद्र पर ही माला पहनाकर सम्मानित किया । उपस्थित लोगों में डिप्टी आर.एम.ओ प्रज्ञा मिश्रा भी उपस्थित थे सहकारी मंडी उत्पादन समिति के मार्केटिंग इंस्पेक्टर राजेश सिंह मार्केटिंग इंस्पेक्टर आर.एफ.सी के श्री संदीप कुमार सिंह एवं श्री राजेश कुमार चौधरी भी ए डी एम गोण्डा श्री अलोक कुमार के साथ थे सभी अधिकारियो नें शासन की मंसा की किसानो क़ो msp पर बिक्री हेतु प्रेरित किया और बिचौलियों से बचने की सलाह दिया और कहा की माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की सरकार किसानो के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलने और उनकी समस्याओ के निराकरण के लिए हर तरह से कटिबद्ध है और शीघ्रऔर दृति सेवा के लिए सदैव तत्पर है