गोंडा : पुनीत सागर कार्यक्रम के तहत साफ सफाई कर एनसीसी के छात्रों ने दिया स्वच्छता का संदेश



परसपुर गोंडा : नगर पंचायत परसपुर स्थित महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परसपुर के राष्ट्रीय कैडेड कोर के छात्र छात्राओं ने पुनीत सागर कार्यक्रम के तत्वावधान में बुधवार को रैली निकालकर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया।

जिसके तहत कंपनी ऑफिसर लेफ्टिनेंट हरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों द्वारा नगर पंचायत स्थित राजा टोला के राजा रियासत मे बने राजा सगरा पर सफाई कार्य किया गया। वही एनसीसी कैडेटों ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नदी तालाब ,जलाशय , आदि जगहों पर पर किसी भी तरह का कूड़ा कचरा न डालें बल्कि इसकी साफ सफाई करें और लोगों को भी इनकी साफ सफाई के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर प्राचार्य बीना सिंह , हरेंद्र सिंह यादव , डॉ एसपी सिंह , डॉ अरुण कुमार सिंह , राजीव शुक्ला , डॉ सीमा तिवारी , डॉ श्रेयशी सिंह , मुरलीधर मिश्रा समेत तमाम एनसीसी के छात्र छात्राएं शामिल रहीं ।