🙏मेरा गौरव मिर्जापुर
आज 11अप्रैल 2023 मंगलवार को मिर्जापुर शहर के मिशन कंपाउंड पत्रकार श्री प्रमोद सिंह जी के आवास पर मिर्जापुर के प्रतिष्ठित समाजसेवी लोगो का संबाद कार्यक्रम को मथुरा- वृंदावन के महंत स्वामी चैतन्य जी महाराज जी ने संबोधित करते हुए कहा कि मिर्जापुर के गौरव व सम्मान के लिए सभी को सक्रिय हो कर समाज की सेवा करने की जरूरत पर बल दिया कहा की मिर्जापुर के हर नर -नारी का उन्नति-प्रगति हो सभी प्रतिभा युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है इस लिए–मेरा गौरव मिर्जापुर मिशन पर हम सभी को कार्य करना होगा ।
स्वामी चैतन्य जी महाराज जी का संबोधन व मार्गदर्शन सभी को प्रेरित किया ।
कार्यक्रम मे सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर