उत्तरप्रदेश
Trending

UP में IAS और PCS अफ़सर सस्पेंड !!

#IAS धनश्याम सिंह,अपर आयुक्त लखनऊ मंडल #निलबिंत !!

#PCS अरुण कुमार सिंह,#ADM FR बाराबंकी #निलंबित !!

#PCS विधेश सिंह,नगर मजिस्ट्रेट,झांसी #निलंबित !!

#PCS रेणु #SDM बुलन्दशहर #निलंबित !!

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने भूमि पैमाइश को लेकर हो रही लापरवाही पर बहुत ही सख्त फैसला लेते हुए इस मामले में 1 आईएएस और 3 पीसीएस अधिकारियों को #निलंबित कर दिया गया। जबकि अभी कई अफ़सर कार्यवाही की जद में है वैसे इन चारों अफ़सरो ने लखीमपुर खीरी में अपनी तैनाती के दौरान पैमाइश के मामलों में टालमटोल किया था !!

प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी में खेत की पैमाइश लटकाए रखने के मामले 1 आईएएस और 3 पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। वर्तमान में वे अलग-अलग जिलों में तैनात थे। इन अधिकारियों को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है।

लखीमपुर खीरी के सदर भाजपा विधायक योगेश वर्मा का 24 अक्तूबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह स्कूटी पर बैठकर कलक्ट्रेट परिसर गए और बीच सड़क पर #एसडीएम से लेकर कानूनगो की शिकायत करते हुए नजर आए। इस वीडियो में विधायक कह रहे थे कि सेवानिवृत्त शिक्षक विश्वेश्वर दयाल की भूमि की पैमाइश के लिए घूस में 5000 रुपये लिए गए। इस घूस की रकम को वापस किया जाए।

इस मामले में तत्काल उच्चस्तर से जांच के आदेश दिए गए। #IAS देवराज एम प्रमुख सचिव नियुक्ति ने लखीमपुर खीरी की #डीएम IAS दुर्गा शक्ति नागपाल से इसकी पूरी रिपोर्ट मांगी थी। इसमें यह पूछा कि छह साल पहले यानी वर्ष 2019 के बाद कौन-कौन उप जिलाधिकारी, तसीलदार और नायब तहसील वहां तैनात रहे। उन्होंने पैमाइश के मामले में क्या कार्रवाई की। डीएम से मिली रिपोर्ट के आधार पर अब इन चारों अफसरों को दोषी पाया गया है और उसी आधार पर निलंबित कर दिया गया है ।

जब किस्मत खराब होती है तो ऐसा ही होता है

Related Articles

Back to top button