गोंडा : इंफेंट गार्डेन स्कूल जानकी नगर गोंडा में सदर विधायक माननीय प्रतीक भूषण द्वारा किया गया कैरियर काउंसलिंग का भव्य उद्घाटन
गोंडा : जनपद गोंडा में इंफेंट गार्डेन स्कूल जानकीनगर गोंडा में वार्षिकोत्सव समारोह में आयोजित भव्य कैरियर काउंसलिंग का उद्घाटन सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह द्वारा किया गया । उन्होंने कहा कि युवा वर्ग देश का कर्णधार होता है उसी के कंधे पर भारत का भविष्य टिका हुआ है । बहुत ऊर्जावान होने के बाद भी यदि विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन नहीं मिलता तो वह लक्ष्य से भटक जाते हैं और फिर हताशा, निराशा ,अवसाद के शिकार होकर नशा करने के आदी हो जाते हैं इसलिए सही वक्त पर विद्यार्थियों का सही मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक होता है इसी क्रम में स्वदेशी जागरण मंच के सक्रिय सदस्य आशीष मिश्रा प्रबंधक इंफेंट गार्डेन स्कूल ने युवाओं की काउंसलिंग के लिए इन्फेंट गार्डन स्कूल में काउंसलिंग सेंटर बनाया गया है । जहां प्रत्येक रविवार को समाज के विभिन्न विधाओं में सफलता प्राप्त कर चुके सम्मानित व्यक्तियों एवं उपयुक्त काउंसलर को आमंत्रित किया जाएगा जिससे युवा वर्ग को लक्ष्य प्राप्ति के लिए सही मार्गदर्शन दिया जा सके । उक्त काउंसलिंग सेंटर का उद्घाटन सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह के द्वारा किया गया जिसमे बच्चों ने बड़े जोश के साथ सवाल किए ।
इस अवसर पर छात्र संघ के नेता उमेश शुक्ला , इन्फेंट गार्डेन स्कूल के प्रबंधक आशीष मिश्रा , विद्यालय की प्रधानाचार्या आकांक्षा त्रिपाठी , प्रेम कुमार पाठक प्रधानाचार्य इंडिया इंडियन पब्लिक इंटर कॉलेज देवदत्त नगर मिझौरा , ज्ञान बहादुर सिंह , महेंद्र सिंह , प्रदीप पाठक समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व सम्मानित अभिभावकगण उपस्थित रहे ।