
परसपुर गोंडा : परसपुर ब्लॉक क्षेत्र के मिझौरा गांव निवासी अधिवक्ता बृजनाथ सिंह की पुत्रवधू कृष्णा सिंह ने उत्तरप्रदेश सचिवालय में अनुभाग अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। वे अब प्राविधिक शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं देंगी । इससे पहले 2015 में उनका चयन समीक्षा अधिकारी के पद पर हुआ था । कृष्णा सिंह के पति तरुण कुमार सिंह उन्नाव में तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं । उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के सभी लोगों ने हर्ष व्यक्त किया । परसपुर ब्लॉक का मिझौरा गांव शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी गांव हैं । जहां से लगभग हर परिवार से कोई न कोई सरकारी सेवा में कार्यरत है । तहसील कर्नलगंज के वरिष्ठ अधिवक्ता बृज नाथ सिंह ने कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने सभी बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करवाई जिसके परिणाम स्वरूप आज उसके तीनों बेटे और दो बहुयें सरकारी पदों पर चयनित हैं । जो क्षेत्र , समाज और जिले के लिए गर्व का विषय है ।