GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : कड़ी मेहनत और अनुशासन से रची सफलता की कहानी, नीट में श्रेया सोनी ने 533 अंक प्राप्त कर बढ़ाया परसपुर का मान

परसपुर (गोंडा) : नीट 2025 की परीक्षा में नगर पंचायत परसपुर की श्रेया सोनी ने 720 में से 533 अंक अर्जित कर जिले का नाम रौशन किया है। श्रेया को इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर ऑल इंडिया में 21893वीं तथा ओबीसी (केंद्रीय सूची) में 9908वीं रैंक प्राप्त हुई है। उनकी यह सफलता न केवल परिवार के लिए गर्व का विषय बनी है, बल्कि क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गई है। देर शाम शनिवार को घोषित हुए परीक्षा परिणाम के बाद परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। श्रेया ने यह सफलता पहली ही प्रयास में हासिल की है। श्रेया सोनी का यह मुकाम संयोग नहीं, बल्कि निरंतर अभ्यास, आत्मसंयम और कठोर परिश्रम का परिणाम है। मेडिकल की तैयारी के लिए कोटा (राजस्थान) जाकर उन्होंने दिनचर्या को पूरी तरह से पढ़ाई के अनुरूप ढाला। सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाकर उन्होंने मॉक टेस्ट, पुराने प्रश्नपत्रों और विषयों की गहराई से तैयारी पर फोकस किया।

श्रेया सोनी की प्राथमिक शिक्षा परसपुर कस्बे के बेनी माधव जंग बहादुर इंटर कॉलेज से हुई, जहां से उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। उनके पिता रोशन लाल सोनी व्यापारी हैं और माता रेनू सोनी एक गृहिणी हैं। तीन भाई-बहनों में श्रेया सबसे बड़ी हैं और शुरू से ही पढ़ाई के प्रति सजग व अनुशासित रहीं। श्रेया सोनी का लक्ष्य एक संवेदनशील और जिम्मेदार डॉक्टर बनकर समाज के जरूरतमंदों की सेवा करना है। उनकी इस उपलब्धि पर डॉ. योगेन्द्र प्रताप सिंह, महेश मिश्रा, इन्द्रप्रकाश शुक्ल, नीरज सिंह, अवधेश कौशल, नरेन्द्र सोनी, राकेश सोनी, अनुज रस्तोगी, हरिओम कश्यप समेत क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्रेया सोनी के माता-पिता ने अपनी बेटी को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।

Related Articles

Back to top button