GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : बहने अपने भाइयों के लिए भाईदूज का पूजन से पहले ब्रत रखा एवं गोवर्धन भगवान की किया पूजा

परसपुर गोंडा : परसपुर क्षेत्र में बहने अपने भाईयों की रक्षा के लिए भाई दूज का पूजन से पहले व्रत रखा एवं गोबर्धन भगवान की पूजा की। लोहंगपुर पूरे पंडित निवासिनी डॉ सौम्या पाण्डेय ने बताया कि भाई के सलामती व जीवन मे आने वाली हर बाधा के लिए रखा जाने वाला यह व्रत एक बहन का भाई के प्रति प्रेम स्नेह व अटूट विश्वास का व्रत है। उन्होंने बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज से वह एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंटर्नशिप कर रही है लेकिन भाई दूज के अवसर पर व्रत पूजन के लिए रुक गयी। इसी प्रकार क्षेत्र में बहनों ने भाई के सलामती के लिए भगवान गोबर्धन का व्रत व पूजन कर भाई को टीका लगाया। इस अवसर पर गाय के गोबर से गोबर्धन बना कर उसकी पूजा की । इस अवसर पर सुहानी,शांति,संजू,शिखा,श्वेता, शशि,किरन, दीप्ति,खुशी,आँचल, काजल,नीलम ,गुड़िया,रागिनी,कुसुम आदि शामिल रही

Related Articles

Back to top button