WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुरगोंडा

गोंडा : लाइफ लाइन ब्लड सेवा समिति को हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया

उमरी बेगमगंज

लाइफ लाइन ब्लड सेवा समिति को मिला राष्ट्रीय अवार्ड

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रदान किया अवार्ड

सामाजिक कार्यों के लिये मिला सम्मान

26 फरवरी को करनाल में किया गया सम्मानित

परसपुर( गोंडा ) : वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड लंदन इन्टर नेशनल लाइफ़ सेंवर अवार्ड होल्डर लाइफ लाइन ब्लड सेवा समिति को नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एण्ड एक्टिविस्ट (निफा) द्वारा वर्ल्ड एनजीओ डे के अवसर पर 26 फरवरी को डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम करनाल हरियाणा में नेशनल कॉन्फ्रेंस एवं अवार्ड सेरेमनी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व विशिष्ट अतिथि संजय भाटिया (संसद सदस्य), जगजीत सिंह दर्दी (पद्मश्री अवार्डी), अनीस यादव आईएएस (डिप्टी कमिश्नर करनाल), गंगाराम पुनिया आईपीएस (सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस करनाल), एस साहिब थिंद (कनाड़ा), विजय सेटिया चेयरमैन (चमनलाल सेटिया ग्रुप), डॉ. मुकेश अग्रवाल स्टेट सेक्रेटरी (रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा)
राष्ट्रीय अवार्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । पिछले छे वर्षों से निरन्तर रक्तदान व अन्य उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों के लिए संस्था को यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है ।
अवार्ड प्राप्त करने के बाद संस्था के अध्यक्ष मोनू चौरसिया ने यह राष्ट्रीय अवार्ड पूरी संस्था के सदस्य और हर एक रक्तदाता को समर्पित करते हुये कहा कि आज यह अवार्ड पूरी टीम की मेहनत व क्षेत्र के लोंगों के सहयोग से मिला है । पिछले वर्ष भी लंदन की ओर से यूथ ब्रिगेड को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट और निफा की तरफ से इंटरनेशनल लाईफ़ सेवर अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया था । उन्होंने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए परसपुर गोंडा के समस्त रक्तदाताओं, रक्तदात्रीयों, सम्मानित जनता एवं संस्था से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी सहयोगियों व मार्गदर्शकों का आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Back to top button