फेडरेशन ऑफ ऑल टैक्स बार एसोसिएशन गाजियाबाद नें समस्याओ के लिए प्रमुख सचिव क़ो दिया ज्ञापन…. 25.11.2024
प्रमुख सचिव राज्य कर उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ M Devraj जी के गाजियाबाद आगमन पर मुलाकात करके फेडरेशन ऑफ ऑल टैक्स बार एसोसिएशन,गाजियाबाद के सदस्यों द्वारा राज्य कर विभाग गाजियाबाद में ओर GST पोर्टल में आ रही समस्याओं को लेकर समाधान के लिये एक ज्ञापन दिया गया जिसमे विभाग में आ रहीं रोजमर्रा की परेशानियों क़ो इंगित किया गया है,जिसको उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया, ज्ञापन के माध्यम से बिभाग से आ रहीं समस्याओं क़ो हल करने का भरोसा दिया ज्ञापन देने वाले अधिवक्ताओं में प्रमुख रूप से फेडरेशन के कन्वेनर के रूप में एडवोकेट संजय कुमार त्यागी,एडवोकेट दीपक त्यागी ,एडवोकेट विनीत त्यागी ,प्रदीप त्यागी, एडवोकेट सुन्दर कुमार शर्मा, दीपक गोयल, विकास गोयल, अमित जैन, वसीम अहमद, प्रेम सुन्दर उपाध्याय, सुधीर शर्मा, संतोष सिंह, राजीव बग्गा ,आर के पाण्डेय एडवोकेट प्रिंस वाधवा , रोजिन यादव, सुनील कुमार ,रनीश गर्ग आदि अधिवक्ता मौजूद रहें,