GONDAकरनैलगंज परसपुरतरबगंज गोंडा

गोंडा : शहरी नगर निकाय चुनाव में परसपुर , गोंडा , करनैलगंज , कटरा नवाबगंज में निवर्तमान अध्यक्ष पर जताया विश्वास

जाने विजेता उपविजेता की खास रिपोर्ट

परसपुर गोंडा से नीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट

परसपुर गोंडा : जनपद गोंडा में शहरी नगर निकाय चुनावों के परिणाम अब पूर्ण हो चुके हैं । कहीं पर जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताया तो तीन सीटों पर कब्जा बनाए रखा । गोंडा नगर पालिका और कटरा बाजार की परंपरागत सीटों को बचाने में कामयाब रही। परंतु भारतीय जनता पार्टी को गोंडा नगर पालिका तथा समाजवादी पार्टी को कर्नलगंज की हार बड़ी कष्टप्रद रही दोनों दल अपनी तरफ से पूरी ताकत झोंक रखें थे। वहीं नबावगंज जैसी बहुचर्चित सीट पर डा सत्येन्द्र सिंह लगातार अपनी दूसरी पारी का आगज करने में सफल रहे, हालांकि प्रदेश के एक बड़े राजनेता का आशीर्वाद उनको प्राप्त हैं धानेपुर से ममता रस्तोगी,मनकापुर से दुर्गेश कुमार सोनी,
नगर पंचायत परसपुर से बासुदेव सिंह,कर्नेलगंज से रामलली कसौंधन,
मुजेहना से उमादेवी भाजपा से तथा नवाबगंज से डा सत्येंद्र सिंह निर्दल ,बेलसर से सुशील सपा विजयी,गोण्डा से उजमा राशिद सपा, तरबगंज से कमलेश पांडे भाजपा से कटरा से शमा परवीन सपा से विजयी हुई है।
नगर पालिका गोण्डा से सपा की उजमा राशिद को 18805 भाजपा के लक्ष्मी राज चंदानी को 15362 मत पाकर ,भाजपा की लक्ष्मी राज चंदानी को 3443 मतों से पराजित किया,धानेपुर से उमा देवी ने निर्दल प्रत्याशी को साढ़े आठ सौ मत से जबकि ममता रस्तोगी ने सपा प्रत्यासी को साढ़े आठ सौ मतों पराजित किया है।कटरा बाजार से सपा की शमा परवीन 3252 मत पाकर निसार अहमद निर्दल को 1285 मत से पराजित किया।
नगर पंचायत मनकापुर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दुर्गेश कुमार उर्फ बबलू सोनी अपने निकटतम प्रतिद्वन्धी रामकृपाल कृपाल को 885 मतों से हराकर बीजेपी का परचम लहराया है।
मनकापुर नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश दुर्गेश कुमार सोनी उर्फ बबलू सोनी को 2919 मत पाकर निकटतम सपा प्रत्याशी रामकृपाल राहुल को 885 मतों से पराजित किया। नगर पंचायत के निकाय चुनाव में मतगणना उपरांत सभासद प्रत्याशियों ने अपने जीत का परचम लहराया। यहाँ 15 वार्ड में 62 सभासद तथा 11 अध्यक्ष प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे हैं। कहीं कम कहीं ज्यादा मतों के अंतर से प्रत्याशियों ने जीत हासिल किया। परसपुर नगर पंचायत के चुनाव में अध्यक्ष पद पर भाजपा से वासुदेव सिंह ने 4491 मत पाकर अपने जीत का परचम लहराया। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के अजय प्रताप सिंह को हराकर 1741 मतों के अंतर से जीत दर्ज कराई। अजय प्रताप सिंह को कुल 2755 मत मिले ।
नगर निकाय चुनाव के वोटों की गिनती शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। खरगूपुर नगर पंचायत व नवसृजित नगर पंचायत धानेपुर का चेयरमैन कौन बनेगा, इसे लेकर कयास लगने शुरू हो गए। सत्ताधारी भाजपा जहां कुर्सी कब्जाने की जुगत में थी तो सपा भी खुद को किसी से कम नहीं आंक रही थी। इस प्रतिष्ठापरक पद के लिए प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटियों से जैसे-जैसे बाहर आते रहे, समर्थकों के दिल की धड़कनें कम और ज्यादा होती रहीं। पूरे दिन मतगणना के रुझानों से यह कयास लगाया जाता रहा, कि आखिर भाजपा और सपा के बीच कौन भारी है। पेश है एक रिपोर्ट ।
नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी का इस बार सारा दांव उलटा पड़ गया।शनिवार को आए मतगणना परिणामों ने इसकी पुष्टि की।घोषित परिणाम के अनुसार भाजपा प्रत्याशी ममता रस्तोगी ने सपा प्रत्याशी नसरीन को 807 मतों के बड़े अंतर से हराया। ममता को 3015 व नसरीन को 2208 मत मिले।निकाय चुनाव में भाजपा पार्टी के दिग्गजों की निगाह खरगूपुर नगर पंचायत के परिणाम पर टिकी थी।
नवसृजित नगर पंचायत धानेपुर में भाजपा की उमा देवी 892 मतों से विजई रहीं। उन्हें 4035 और उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय महिला उम्मीदवार आशमा को 3143 वोट प्राप्त हुए। यहां पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने भाजपा को कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई दिए।

Related Articles

Back to top button