राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ द्वारा नगर निकाय के निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने के बाद गोंडा में जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने नगर पालिका परिषद गोंडा, नवाबगंज व कर्नलगंज तथा नगर पंचायत खरगूपुर, धानेपुर, कटरा, परसपुर, मनकापुर, तरबगंज व बेलसर के अध्यक्ष व उनके सदस्य के सामान्य निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि 11 से 17 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री व जमा करने की कार्रवाई होगी। 18 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी जबकि 20 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं।
21 अप्रैल को प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा और 4 मई को मतदान व 13 मई को मतगणना होगी। उन्होंने सभी क्षेत्रों के आरओ को निर्देशित किया कि वह अपने क्षेत्रों में अधिसूचना जारी करें साथ ही इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराएं। उन्होंने सार्वजनिक अवकाश में संबंधित कार्यालयों के खुले रहने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान 5 सूत्री रणनीति पर लगातार फोकस किया जाएगा यानी टेस्ट ट्रैक ट्रीट टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह चुनाव संबंधी सभी कार्यों को समय से संपादित करें।