करनैलगंज (गोण्डा ) : समपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ठीक दस बजे तहसील सभागार पहुंच गईं लेकिन उनके पहुंचने के बाद भी मातहतो की आमद जारी रही। सभागार में पहुंचने के बाद डीएम ने मौजूद अधिकारियों को सरकार की मंशानुसार आई जी आर एस संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर जोर देते हुए कहा कि जन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शासन की मंशानूसार गुणवत्ता पूर्ण और निर्धारित समयावधि में निस्तारित करें । ऐसा न करने पर अधिकारी खुद जिम्मेदार होंगे। नवागत जिलाधिकारी आने के बाद लापरवाह अधिकारियों में खलबली मची हुई है।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम ने तहसील करनैलगंज के परिसर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टालों का उद्घाटन कर अवलोकन किया।