उत्तरप्रदेश

परसपुर : उप डाकघर परसपुर में नहीं बन रहे आधार कार्ड ग्रामीणों में निराशा

परसपुर ( गोंडा ) : नगर पंचायत परसपुर में स्थित उप डाकघर परसपुर में लगाई गई आधार नामांकन मशीन शोपीस बनकर रह गई है । एक माह से आधार कार्ड नहीं बन रहा है । ऐसे में नगर पंचायत , ग्रामीणों और विद्यालय के छात्र छात्राओं को आधार कार्ड के नामांकन व संशोधन के लिए दूर – दराज के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं । डाक अधीक्षक गोंडा हिमांशु तिवारी से कई बार शिकायत किया गया। लेकिन शिकायत के बाद भी डाक विभाग के अधिकारी समस्या के प्रति मूकदर्शक बने हुए हैं । नगर पंचायत में स्थापित उप डाकघर परसपुर में एक महीने से आधार नामांकन व संशोधन का कार्य बंद पड़ा है । परसपुर उप डाकघर में आधार कार्ड बनाने के लिए नामित अधिकारी दिलीप सोनकर का स्थानीय जनपद में तबादला हो गया । स्थानीय पब्लिक का कहना है कि हैं कि बीते 20 अगस्त के बाद से आधार कार्ड नहीं बना है । स्टॉफ की कमी होने के कारण आधार कार्ड नहीं बनाया जा रहा है । इसे लेकर नगर वासियों और ग्रामीणों में रोष है । उनका आरोप है कि डाक अधीक्षक के शिकायत के बाद भी डाक विभाग के अधिकारी आधार नामांकन मशीन के संचालन को लेकर उदासीन बने हुए हैं पब्लिक का कहना है कि उप डाकघर में जाने के बाद कर्मचारियों द्वारा यह बताया जाता है कि आधार कार्ड आज से बनेगा कल से बनेगा यही कहकर प्रतिदिन दौड़ाया जाता है । उप डाकघर परसपुर में आए दिन नेटवर्क न होने के कारण जमा निकासी भी नहीं हो पा रही है

Related Articles

Back to top button