गोण्डा ( उमरी बेगमगंज ) : उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पकवान गांव निवासी आशुतोष सिंह (22)जनपद बहराईच के थाना क्षेत्र कैसरगंज के ग्राम उसरा में अपने मित्र से मिलने गया था । शुक्रवार को दोपहर में आशुतोष सिंह सरयू नदी में स्नान करने गया जहाँ नहाते समय नदी में डूबने लगा । शोर सुनकर उसका मित्र व अन्य लोग पहुचे और उसे नदी से बाहर निकाला गया । आनन फानन में उसे सीएचसी करनैलगंज ले जाया गया। जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। जहां पर बेटे की मौत सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।
Check Also
Close
-
🕉️ दैनिक पंचांग व राशिफल 🌹02.12.2023December 2, 2023