उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुरलखनऊ
Trending

भूमिहीनों का काफिला पहुंच घोरावल तहसील एसडीएम को सौपे 11 सूत्री मांग पत्र


उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र घोरावल तहसील में दिनांक 5 अक्टूबर 2023 को उपजिलाधिकारी घोरावल को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। आपको बताते चलें कि यह पत्र किसान मजदूरों भूमिहीन गरीब ओबीसी एससी एसटी एवं अल्पसंख्यक गरीबों के हित का ज्ञापन था।


जिसमें इस कार्यक्रम के आयोजन सामाजिक संगठन आईसबेस के राष्ट्रीय प्रभारी डॉक्टर अरुण कुमार मौर्य व मिर्जापुर जिला अध्यक्ष भूपनारायण मौर्य के किया गया और सोनभद्र जिला अध्यक्ष राम रक्षा कोल के अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ।
जो की दिनांक 5 अक्टूबर 2023 को मुक्खा मोड घोरावल बाजार से सभी किसान गरीब भूमिहीन मजदूर इकट्ठा होकर नारा लगाते हुए घोरावल तहसील प्रांगण में पहुंचकर उपजिलाधिकारी 11 सूत्री मांग पत्र सौंपे और इस समय उप जिलाधिकारी घोरावल द्वारा आश्वासन दिया गया की मेरे अधिकार में जो है उस पर जांच करा कर पत्र भूमिहीनों को भूमि आवंटन किया जाएगा और संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन भेज दिया जाएगा जैसे की जिलाधिकारी सोनभद्र, श्रीमान कमिश्नर महोदय एवं
माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ


माननीय राज्यपाल महोदय लखनऊ,
माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार,
सहीत माननीया राष्ट्रपति महोदया को संबोधित 11 सूत्रीय मांग पत्र भेज दिया जाएगा।
जिसमें संगठन की मुख्य मांगे है
जैसे की हर भूमिहीन परिवार को 5-5 बीघा जमीन खतौनी के साथ आवंटित किया जाए
व जाति जनगणना कराकर सभी क्षेत्र में जैसे की न्यायपालिका कार्यपालिका विधायिका शिक्षा सर्विस सभी क्षेत्रों में आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी आरक्षण दिया जाए।


सोनभद्र जिले को सूखा घोषित कर किसान व मजदूर भूमिहीनो को मुआवजा दिया जाए और धोआँ पंप से तिलौली नहर को जोड़ा जाए जिसमें काफी किसनो के खेत की सिंचाई हो सके।
और सामान्य शिक्षा नीति लागू किया जाए जिसमें सभी जाति वर्गों के छात्रों को सामान्य शिक्षा लेने का अधिकार प्राप्त हो सके।


इसी प्रकार कुल 11सुत्री मांग पत्र देकर संगठन द्वारा ज्ञापन सौपा गया
कार्यक्रम में उपस्थित सोनभद्र जिला अध्यक्ष राम रक्षक कोल व फूला देवी गौतम अजय गौतम मिश्रीलाल पटेल प्रदेश सचिन आइसबेस बिंदन कोल समाजसेवी संदीप कुमार मौर्य सहित हजारों हजार की संख्या में भूमिहीन मजदूर किसान उपस्थित रहे।

निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर उत्तर प्रदेश।

Related Articles

Back to top button