अयोध्या में नाबालिग से दुष्कर्म पर विधानसभा में बोले सीएम योगी,ऐसे अपराधियों को गोली नहीं मारेंगे तो क्या माला पहनाएंगे
लखनऊ।अयोध्या में 12 साल की नाबालिग से दुष्कर्म के मामले पर विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरोपी समाजवादी पार्टी का है,उसने पिछड़ी जाति की बच्ची के साथ कुकृत्य किया,वो समाजवादी पार्टी के सांसद के साथ घूम फिर रहा था,लेकिन पार्टी के नेताओं के मुंह में दही जमा है,समाजवादी पार्टी ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।ऐसे अपराधियों को गोली नहीं मारी जाएगी तो क्या उन्हें माला पहनाया जाएगा।
अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान और उसके नौकर राजू खान को गिरफ्तार किया है।इस घटना के बाद फैजाबाद (अयोध्या)से सपा सांसद अवधेश प्रसाद से इस बारे में पूछा गया था,लेकिन उन्होंने इस मामले से पूरी तरह से पल्ला झाड़ लिया था और कहा था कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।अब सीएम योगी ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया और कड़ी कार्रवाई का आदेश जारी किया है।
जानें क्या घटी थी घटना
बताते चलें कि अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र में 12 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था।आरोपियों ने नाबालिग का पहले अश्लील वीडियो बनाया था।नाबालिग के साथ कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले का खुलासा तब हुआ था जब नाबालिग गर्भवती हो गई थी।दो साल पहले ही नाबालिग के पिता की मौत हो चुकी है।आरोप है कि लगभग ढाई महीने पहले नाबालिग खेत से मजदूरी करके लौट रही थी।उस समय आरोपी राजू ने उससे कहा था कि बेकरी मालिक मोईद खान उसे मिलने के लिए बुलाया है।मोईद ने नाबालिग से दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। राजू भी उसके बाद दुष्कर्म किया। पुलिस पहले इस मामले को दबाने की कोशिश की,लेकिन जब मामला तूल पकड़ा तो पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों ने धमकी देकर कई बार किया दुष्कर्म
दोनों आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग के साथ कई बार दुष्कर्म किया।उसे जान से मारने की धमकी दी।आरोपी मोईद खान भदरसा में सपा का नगर अध्यक्ष है।इसलिए नाबालिग उसके रसूख से डर गई।घटना का खुलासा तब हुआ जब वो गर्भवती हो गई।पीड़ित परिवार ने जब पुलिस से इसकी शिकायत की तो पुलिस भी मोईद के बचाव में उतर आई और कहा कि आप सिर्फ राजू की शिकायत करें दूसरे का नाम हटा दो।पीड़ित परिवार न्याय की आस में दर-दर की ठोकरें खाता रहा,लेकिन किसी ने उनकी सुनवाई नहीं की।जब ये बात निषाद पार्टी और हिंदू संगठनों को पता चली तो पीड़ित परिवार के लिए न्याय की आवाज बुलंद हुई। वीएचपी, बजरंग दल और निषाद पार्टी ने लामबंद होकर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया।हिन्दू संगठनों ने धमकी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वो इसके खिलाफ सड़कों पर उतर आएंगे और डीएम, एसपी दफ्तर का घेराव करेंगे।पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि दुष्कर्म के आरोपी सपा नेता मोईद खान के खिलाफ 30 घंटे तक सिर्फ इसलिए एफआईआर नहीं लिखी गई,क्योंकि उसके घर में ही भदरसा चौकी 2012 से चल रही थी।मामला खुलने के बाद मंगलवार रात पूरी चौकी ही तीन किलोमीटर दूर भरत कुंड में शिफ्ट कर दी गई।
एनसीपीसीआर ने कार्रवाई की मांग की
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने अयोध्या में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में स्वतः संज्ञान लिया है।एनसीपीसीआरकी ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखा गया है।पत्र में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।एनसीपीसीआर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में पीड़िता की गोपनीयता बनाए रखने पर जोर दिया और कानूनी कार्यवाही के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है।अयोध्या एसएसपी को तीन कार्य दिवसों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।एनसीपीसीआर ने पत्र में कहा है कि रिपोर्ट में मामले में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) की सत्यापित प्रति, आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का विस्तृत विवरण, पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट की सत्यापित प्रति और धारा 164 सीआरपीसी के तहत पीड़िता के बयानों की सत्यापित प्रति शामिल होनी चाहिए।