उत्तर प्रदेश
CM योगी ने समीक्षा बैठक में दिशा निर्देश जारी किये-
जनसुनवाई सुनिश्चित कर करें आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण -CM
जनप्रतिनिधियों से बनाएं संवाद, विकास कार्यो का मेरिट के आधार पर करें निष्पादन-CM
मादक द्रव्यों के कारोबारियों के खिलाफ करें कठोर कार्रवाई, चलाएं प्रभावी अभियान -CM
ब्लॉक, थाना, तहसील के अधिकारियों की कार्यप्रणाली की नियमित समीक्षा करें जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान-CM
सभी नगर निगमों एवं जिला मुख्यालयों को सेफ सिटी परियोजना से जोड़ने का कार्य करें सुनिश्चित-CM
जनपद के सभी विभागों की समीक्षा करें जिलाधिकारी, तय करें जवाबदेही, लापरवाह अफसरों के खिलाफ हो कठोर कार्रवाई-CM
जिलों में अधिकारी करे फील्ड विजिट, विकास परियोजनाओं की धरातल पर करें समीक्षा -CM
गर्मी में विद्युत आपूर्ति को सतत बनाए रखना सुनिश्चित करें, मनुष्यों के साथ ही पशु-पक्षियों के लिए भी पेयजल की व्यवस्था करें-CM
फुट पेट्रोलिंग को थाना स्तर पर सुनिश्चित कराएं, खुद पुलिस कप्तान भी कस्बों, बाजारों में नियमित स्तर पर फुट पेट्रोलिंग करें-CM
मंडलायुक्त नियमित रूप से करें जनपदों की समीक्षा, जिला पुलिस की समीक्षा रेंज और जोन स्तर पर हो -CM !!