आज बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली ने ग्राम पंचायत नरौरा भर्रापुर न्यायपंचायत मिश्रौलिया बाबूराम ब्लाक इटियाथोक में गेहूं के फसल की कराई क्राप कटिंग। भारतीय कृषि बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय जी ने बताया कि, गोंडा जनपद में खरीफ -2022 में 21506 किसानों ने कुल रुपये 9977496.1 की धनराशि प्रीमियम देकर अपनी फसल का बीमा करवाया था,
जिनमें से 9786 किसानों को फसल बीमा क्लेम के रूप में रुपये 30829927.82 की धनराशि किसानों के खाते में डिजिक्लेम माड्यूल के सहयोग से भेजी जा चुकी है। ग्राम प्रधान हरिशंकर सोनी व किसान भाइयों को और महिला किसानो को कृषि विभाग की पीएम किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी,एवं किसानों से आग्रह किया कि,आप सब आने वाले खारीफ ऋतु में अपनी धान, और मक्का की फसल का बीमा, बीमित राशि का 2 प्रतिशत प्रीमियम देकर ऋणी किसान अपनी बैंक शाखा और गैरऋणी किसान नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर अथवा भारत सरकार के फसल बीमा पोर्टल www pmfby.gov.in पर अतिंम तिथि 31 जुलाई से पहले फसल का बीमा अवश्य करा लें l
इस अवसर पर अपर सांख्यिकी अधिकारी योगेंद्र चौहान, भारतीय कृषि बीमा कंपनी के, जिला प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय, फील्ड आफीसर दीपक सैनी, कृषि सहायक विकास अधिकारी एवं राजस्व विभाग राजस्व निरीक्षक क्षेत्रीय लेखपाल करुणेश कुमार मौर्य व अन्य लोग उपस्थित रहे।