परसपुर, गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कड़रु-दिकौली निवासी शिवा वर्मा के साथ परसपुर चौराहे पर मारपीट का मामला सामने आया है। शिवा वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शाम को चौराहे पर पहुंचा ही था कि कुछ लोगों ने अचानक उसे घेरकर पीटना शुरू कर दिया।
इस बाबत परसपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि ग्राम मधईपुर खाण्डेराय-बरवन पुरवा के शुभम सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है ।