➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी निरस्त , 8 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पुलिस कर्मियों की छुट्टी निरस्त, आगामी त्यौहारों को देखते हुए रद्द की गईं छुट्टियां, दुर्गा पूजा दशहरा दीपावली छठ पूजा को लिया फैसला, त्योहारों को सफलतापूर्वक निपटाने के लिए दी जिम्मेदारी, यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किए निर्देश
➡लखनऊ-राजधानी लखनऊ में डेंगू की चपेट में कई इलाक़े, लखनऊ में डेंगू के आज भी 55 मरीजों की हुई पुष्टि, लखनऊ के विभिन्न इलाकों में मिल रहे डेंगू के मरीज, इंदिरा नगर चंदन नगर ऐशबाग में डेंगू के मरीज, अलीगंज चिनहट सरोजिनी नगर में मिले मरीज़
➡लखनऊ-कल राजभवन में कन्याओं का पूजन एवं भोज का कार्यक्रम, 5100 कन्याओं का पूजन एवं भोज का कार्यक्रम होगा, कार्यक्रम को लेकर यातायात डायवर्जन,पार्किंग व्यवस्था रहेगी, कल सुबह 8 बजे राजभवन के परिसर में होगा आयोजन
➡लखनऊ-कार्रवाई के बावजूद धड़ल्ले से हो रहा अवैध निर्माण, LDA ने किया अलीगंज, मड़ियांव में अवैध निर्माण सील, तीन व्यावसयिक अवैध निर्माण हुए सील, LDA VC के आदेश पर ज़ोन 4 में हुई कार्रवाई
➡चंदौली-सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर चंदौली के घुरहूपुर पहुंचे, जनसभा को संबोधित करने के साथ विपक्ष पर हुए हमलावर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए दिया बयान, ‘रेप के मामलों में हर जगहा सपा के लोगों पर लगा आरोप’, लड़कों से गलती हो जाती हैं- सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर, ऐसा कहने वाले नेता खुद की गिरेबान में झांके- ओपी राजभर
➡वाराणसी-वाराणसी में बीएसए राकेश सिंह के खिलाफ एफआईआर , जान से मारने की धमकी,गाली गलौज देने का आरोप, एक व्यक्ति ने बीएसए राकेश सिंह,एक अन्य पर कराया केस, फोन पर जान से मारने देने का आरोप लगाया , इस समय अलीगढ़ में पोस्टेड हैं बीएसए राकेश सिंह, वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ है केस
➡फिरोजाबाद-जसराना के फरिहा क्षेत्र पहुंचे अधिकारियों का कारनामा, कुर्क जमीन को लेकर मुनादी कराने पहुंचे अधिकारी , तहसील के अधिकारियों ने बच्चों से बजाए ढोल नगाड़े, अधिकारियों ने बच्चों से ईंटें भी उठवाई,वीडियो वायरल
➡एटा-12 घंटे से मोहल्ला श्रृंगार नगर में बिजली नहीं, बिजली न आने से परेशान लोगों ने किया हाईवे जाम, पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया, बिजली नहीं आने से एक एक बूंद पानी लिए तरसे, विद्युत विभाग के आश्वासन के बाद खोला जाम
➡सीतापुर-विद्यालय निरीक्षण के दौरान नशे में धुत मिले हेड मास्टर, हेड मास्टर ने बताया दर्द बहुत था तो 100 ग्राम पी ली है, शराब के नशे में प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रहे , बच्चों को पढ़ने आए हेड मास्टर का वीडियो हुआ वायरल, शराबी हेड मास्टर के बीच हुई बातचीत का वीडियो वायरल, हेड मास्टर की मेडिकल रिपोर्ट बीएसए को भी भेजी गई, एलिया क्षेत्र के हलूवापुर प्राथमिक विद्यालय का मामला
➡गाजियाबाद-यति नरसिंहानंद द्वारा अभद्र टिप्पणी का मामला, यति नरसिंहानंद पर इनाम किया गया घोषित, सिर कलम करने पर 1 लाख का इनाम किया घोषित, सोशल मीडिया, फेसबुक पर किया गया पोस्ट, फिरोज खान के अकाउंट से किया गया पोस्ट, रामस्वरूपा नंद ने थाने में दर्ज कराई FIR, वेव सिटी थाने में दर्ज हुई FIR
➡वाराणसी -नवरात्र के पर्व पर इवेंट करवाने वालों ने बनाया मजाक, धार्मिक पर्व पर अभद्र भाषा का किया जा रहा प्रयोग, रासलीला के नाम से इवेंट कंपनी ने जारी किया पोस्टर, काशी इवेंट के द्वारा करवाया जा रहा है इवेंट, सोशल मीडिया पर रासलीला नाम पर जताई गई आपत्ति, पुलिस ने डांडिया के इवेंट की परमिशन न होने की कही बात
➡मुजफ्फरनगर -ग्राम चौपाल,सहायक समूह कार्यक्रम में शामिल हुए केशव मौर्य , मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा में आयोजित था कार्यक्रम, युवा मोर्चा सम्मेलन को भी केशव प्रसाद मौर्य ने किया संबोधित, हर योजना का लाभ दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध-केशव, हर पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध, खेल के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढाने का मौका दिया जा रहा, सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में आगे बढाने का मौका दिया जा रहा, केशव मौर्य ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किया लाभान्वित
➡चमोली-माउंट चौखंबा-III पर ट्रैकिंग के दौरान 2 विदेशी ट्रैकर्स फंसे, एसडीआरएफ टीम सर्चिंग के लिए एडवांस बेस कैंप पहुंची, मौसम खराब होने पर 6015 मीटर की ऊंचाई पर फंस गईं थीं, जनपद चमोली के माउंट चौखम्बा-III 7974 मीटर पर ट्रैकिंग, कल आर्मी हेलीकॉप्टर द्वारा रेस्क्यू का प्रयास किया गया, मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू संभव नहीं हो पाया
➡अहमदाबाद-अदाणी विश्वविद्यालय ने अपना दीक्षांत समारोह मनाया , अहमदाबाद में अपना उद्घाटन दीक्षांत समारोह मनाया, डॉ. प्रीति अदाणी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ समारोह, समारोह में 69 स्नातकोत्तर छात्रों ने डिग्री प्राप्त की, अदाणी विश्वविद्यालय के 4 छात्रों ने स्वर्ण पदक मिले
➡दिल्ली-मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर किया पोस्ट , LG हाउस से विजेंदर गुप्ता बाहर आये सवाल पूछे गए, वो मुंह छुपा कर LG हाउस में वापस भाग गये-सौरभ, बस मार्शल को विजेंद्र गुप्ता ने वादा किया था-सौरभ, ‘आज ही बस मार्शलों को बहाल करेंगे,मगर धोखा दिया’, भाजपा और LG साब ने धोखा दिया- सौरभ भारद्वाज
➡जम्मू कश्मीर-जम्मू कश्मीर को लेकर सी वोटर का एग्जिट पोल, एग्जिट पोल में जम्मू कश्मीर में BJP+ और NC+ में टक्कर, जम्मू कश्मीर में बीजेपी को 27-31 सीट का अनुमान, जम्मू कश्मीर में NC+ को 40 से 48 सीट मिलने का अनुमान, जम्मू कश्मीर में PDP को 6 से 12 सीट मिलने का अनुमान, जम्मू कश्मीर में अन्य को 6 से 11 सीट मिलने का अनुमान
➡हरियाणा-हरियाणा चुनाव को लेकर सी वोटर का एग्जिट पोल, हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत का अनुमान, कांग्रेस को 50 से 58 के बीच सीट का अनुमान, हरियाणा में बीजेपी को 20 से 28 सीट का अनुमान, हरियाणा में जेजेपी को 0 से दो सीट का अनुमान, हरियाणा में अन्य को 10 से 14 सीट का अनुमान