➡लखनऊ-राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के संचालक मंडल की बैठक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न, मंडियों से राजस्व संग्रह में हुई बढ़ोतरी सराहनीय- मुख्यमंत्री, मंडियों में फसलों की सुरक्षा के इंतजाम,बनेंगे कोल्ड रूम-CM, 2023-24 में मंडी परिषद को हुई लगभग 1862 करोड़ की आय, मुख्यमंत्री का निर्णय अब नगरीय क्षेत्रों में भी बनेंगे हाट-पैठ, मंडी परिषद में भी लागू होगी ई-ऑक्शन प्रणाली, चारों कृषि विश्वविद्यालयों में स्थापित होंगे टिशू कल्चर लैब, मुख्यमंत्री का निर्देश, उपकार संस्था की उपयोगिता को बढ़ाएं, प्रसंस्करण इकाई को मंडी शुल्क से छूट के लिए नियम सरल, मंडी समिति में खाद्य तेलों पर यूजर चार्ज समाप्त, मंडी परिषद के त्रैमासिक न्यूज़लेटर से अपडेट रहेंगे किसान.
➡लखनऊ-जिला पंचायत सदस्य विजय बहादुर सपा में होंगे शामिल, अखिलेश यादव की मौजूदगी में कल ज्वॉइन करेंगे सपा, सैकड़ों प्रधानों और कार्यकर्ताओं के साथ ज्वॉइन करेंगे सपा, तीन बार से लगातार जिला पंचायत सदस्य है विजय बहादुर, गोसाईंगंज के वार्ड संख्या 24 से सदस्य हैं विजय बहादुर.
➡लखनऊआबकारी विभाग में वसूली के बड़े रैकेट का खुलासा, फैक्ट्री में छापा डालकर वसूली के लिए लाखों उठाए, आबकारी इंस्पेक्टर सुनीता ओझा निलंबित की गई , आबकारी सिपाही सुमंत मिश्रा निलंबित किए गए, आबकारी इंस्पेक्टर आशुतोष उपाध्याय भी निलंबित, व्यापारी से 10 लाख की डिमांड करके वसूली की थी, आबकारी वालों का यूपी में एक्सटॉर्शन रैकेट का खुलासा, किसी सीनियर अधिकारी पर एक्शन नहीं,2 इंस्पेक्टर सस्पेंड.
➡लखनऊ-मंडलायुक्त रोशन जैकब ने कुकरैल नदी का निरीक्षण किया, 20 जुलाई को कुकरैल किनारे होगा 10000 पौधों का रोपण, डीएम, नगर आय़ुक्त भी साथ मौजूद, कुकरैल नदी के किनारे 4.5 किमी तक हरियाली होगी, सौमित्र-शक्ति वन में लह-लहायेंगे प्राणवायु देने वाले पेड़.
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट, अयोध्या में जैसे विकास का पैसा छूमंतर हो गया-अखिलेश, ‘वैसे ही बिजली के खंभों से लैम्प-लाइट सब गायब हो गया’, जनता पूछ रही लाइट नहीं तो पोल के नाम से भुगतान कैसे?, ‘करोड़ों कमाकर भाजपाई ठेकेदारों के घर तो रौशन हो गए’, लेकिन जनता के हिस्से आया सिर्फ़ अंधेरा-अखिलेश, ये भाजपा राज है या अंधेर नगरी-अखिलेश यादव.
➡आगरा-सब्जी मंडी टेडी बगिया में सब्जी विक्रेता पर चली गोली, 8 से 10 अज्ञात लोगों ने सब्जी मंडी आकर मारी गोली, सब्जी विक्रेता शिवकुमार नामक युवक के लगी गोली , घायल सब्जी विक्रेता को अस्पताल लेकर पहुंचे लोग, भीड़ ने मौके से एक युवक को पकड़ा,पुलिस को सौंपा, थाना ट्रांस यमुना के टेडी बगिया सब्जी मंडी का मामला.
➡लखीमपुर-DM दुर्गाशक्ति नागपाल ने वीडियो अपील जारी की, वीडियो में दैवीय आपदा की स्थिति में सरल जानकारी दी, आपदा प्रबंधन से जुड़ी बातों को सरल शब्दों में साझा किया, बिजली गिरने,सांप काटने के बचाव को लेकर वीडियो.
➡आजमगढ़- DM आजमगढ़ को राज्यपाल ने किया सम्मानित, DM विशाल भारद्वाज को गवर्नर ने किया सम्मानित, रेड क्रास समिति के अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मान, उत्कृष्ट सेवा पदक से गवर्नर ने किया सम्मानित, राजभवन में हुआ सम्मान समारोह.
➡सीतापुर -फेल होने जाने से परेशान छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इंटर की परीक्षा में फेल हो जाने से परेशान थी छात्रा, जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने छात्रा को किया मृत घोषित, मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम, पुलिस तहकीकात में जुटी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के श्यामनाथ इलाके का मामला.
➡मैनपुरी -केयर हॉस्पिटल पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज , मुक़दमे के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल सील किया, प्रसव में डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की हुई मौत , सरकारी डॉक्टर करता था प्राइवेट अस्पताल में इलाज
परिजनों ने अस्पताल के बाहर किया जमकर हंगामा , सूचना पर पहुँची पुलिस ने हंगामा को कराया शांत, शहर कोतवाली के आगरा रोड पर है केयर हॉस्पिटल.
➡सहारनपुर -यूपी-उत्तराखंड के पुलिस अधिकारियों की बैठक, कांवड़ यात्रा को लेकर दोनों राज्यों के अफसरों की मीटिंग, रुड़की भगवानपुर के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक , बार्डर के थाना प्रभारियों-चौकी प्रभारियों के साथ की बैठक.
➡देहरादून-ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर पर बड़ी कार्रवाई, ट्रेनिंग को रद्द कर वापस अकादमी आने के आदेश, सरकार ने पूजा खेडकर की IAS परिवीक्षा स्थगित की, पूजा खेडकर को LBS अकादमी में रिपोर्ट करने को कहा.
➡देहरादून-मुख्यमंत्री धामी ने बाबा बौखनाग की पूजा-अर्चना की, बाबा बौखनाग की डोली के अयोध्या भ्रमण कार्यक्रम में शामिल, बाबा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की, डोली को कंधा देकर सीएम पुष्कर धामी ने रवाना किया.
➡अहमदाबाद-अडानी ग्रुप ने क्लाउड प्लेटफॉर्म कंपनी का किया अधिग्रहण, पार्सरलैब्स इंडिया में 77.5% हिस्सेदारी खरीदेगा अडानी ग्रुप, Coredge.io प्राइवेट लिमिटेड को खरीदने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर, पार्सरलैब्स इंडिया के पास Coredge.io का 100 प्रतिशत स्वामित्व है, सिरियस डिजिटेक को एक सेवा के रूप में मशीन लर्निंग प्रदान करेगा, Coredge.io डेटा संप्रभुता की सुरक्षा के लिए सेवाएं देता है, AI अनुप्रयोगों के लिए सुरक्षित-अनुपालन में सेवाएं देता है, जापान, सिंगापुर और भारत में ग्राहकों का समर्थन करता है, सीरियस इंटरनेशनल होल्डिंग के सीईओ अजय भाटिया ने कहा, यह कदम हमारे ग्राहकों और भागीदारों को सुरक्षित करेगा-भाटिया, ‘एक पोर्टफोलियो पेश करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है’.