➡लखनऊ – लखनऊ सीएमओ ऑफिस में किन्नरों का बवाल, मोहनलालगंज में हुई घटना को लेकर किन्नरों का बवाल, किन्नरों ने मोहनलालगंज पीएचसी पर लगाया आरोप, बिना ट्रीटमेंट के मेडिकल बनाने का लगाया आरोप, किन्नरों ने कहा बिना ट्रीटमेंट के मेडिकल कैसे बना दिया, सीएमओ ऑफिस में दोबारा से मेडिकल कराने के लिए पहुंचे, गहरे घाव होने पर भी 151 के मामले को दबाया-किन्नर, मोहल्लागंज सीएचसी पर कार्रवाई करने की मांग, बिना उपचार के मेडिकल करने का लगा आरोप, सीएमओ ऑफिस में किन्नरों ने काटा जमकर बवाल.
➡लखनऊ – वन महोत्सव सप्ताह के मौके पर वृक्षारोपण किया गया , लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब ने किया वृक्षारोपण, मोहनलालगंज तहसील में वृक्षारोपण किया गया, तहसील में बने ईवीएम वेयरहाउस परिसर किया वृक्षारोपण, क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरभि श्रीवास्तव ने भी पेड़ लगाए , इस मौके पर मोहनलालगंज एसडीएम बृजेश वर्मा मौजूद रहे.
➡लखनऊ- चारबाग मेट्रो स्टेशन से अवैध पिस्टल के साथ युवक अरेस्ट, मेट्रो स्टेशन के लगेज स्कैनर से युवक दबोचा गया, प्रतापगढ़ का रहने वाला सरकारी अध्यापक है आरोपी, मेट्रो पर तैनात जवानों ने युवक को दबोचा, नाका पुलिस को सौंपा गया आरोपी
➡लखनऊ- पार्टी कार्यालय में चल रही सपा की अहम बैठक खत्म, 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर हो रही थी बैठक, अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की , बैठक के बाद अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय से रवाना
➡लखनऊ- जीआरपी लाइंस लखनऊ में आयोजित की गई बैठक, एडीजी जीआरपी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक, 3 नए आपराधिक कानूनों का प्रशिक्षण दिया गया , लखनऊ अनुभाग के निरीक्षकों, उप निरीक्षकों को दी जानकारी, शाखा प्रभारियों को 3 नए कानूनों की जानकारी दी गई, जीआरपी लाइंस में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया, इस प्रशिक्षण सत्र में पुलिस अधीक्षक जीआरपी रहे मौजूद
➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश कार्यालय में अहम बैठक जारी, बीएल संतोष और भूपेंद्र चौधरी बैठक में मौजूद, हारी हुई सीटों की वजह और उपचुनाव पर मंथन , BJP प्रदेश कार्यालय में चल रही है अहम बैठक, सीएम योगी आदित्यनाथ भी बैठक में पहुंचे, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, बृजेश पाठक भी पहुंचे
➡कानपुर देहात- जिले में आस्था की आड़ में चल रहा अंधविश्वास का खेल, हजारों की संख्या में पहुंचे भक्त, प्रशासन ने नहीं की व्यवस्था, बोतल वाले बाबा ने 5 हज़ार भक्त आने का किया खुलासा, हाथरस कांड के बाद भी नहीं जागा जिला प्रशासन, हरिओम बाबा बोतल से लोगों की बीमार का करते इलाज, तहसील भोगनीपुर क्षेत्र के गांव चैन का पुरवा का मामला
➡सीतापुर – गांव में जलभराव से ग्रामीणों को नहीं मिली निजात, गांव के बीचों बीच मुख्य मार्ग पर भरा है पानी, जलभराव को लेकर कई बार की गई है शिकायत, शिकायतों के बाद भी नहीं हुआ कोई समाधान, गांव के तालाब को पाटकर किया गया अतिक्रमण , अतिक्रमण है जलभराव का मुख्य कारण, लहरपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सुल्तानापुर शाहपुर का मामला
➡सीतापुर- बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का फूंका पुतला, बजरंग दल नगर संयोजक के नेतृत्व में फूका गया पुतला, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मांग राहुल गांधी माफी मांगे, सीतापुर के सिधौली क्षेत्र का मामला
➡सीतापुर- तहसील प्रशासन की लापरवाही उजागर , दो बच्चों पर गिरी ईंट-भट्ठे की बाउंड्रीवाल , मां की दवाई, सिलेंडर लेकर घर जा रहे थे बच्चे , चीख-पुकार पर ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला , दीवार को लेकर जिलाधिकारी से मिले थे ग्रामीण, जिम्मेदारों ने नहीं हटवाई ईंट-गारे की जर्जर दीवार, महोली तहसील के भिरिया फार्म गांव का मामला
➡प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, छोटे पावरलूम बुनकरों की बिजली दर बढ़ाने का मामला, बिजली दर बढ़ाए जाने के शासनादेश को चुनौती, हाईकोर्ट ने मामले में राज्य सरकार से किया जवाब तलब, 22 जुलाई को मामले में होगी अगली सुनवाई, गोरखपुर के बुनकर ने हाईकोर्ट में दाखिल की है याचिका, पुराने शासनादेश के अनुसार आपूर्ति उपलब्ध कराने की मांग, हाईकोर्ट से नए शासनादेश को रद्द करने की मांग की गई.
➡सहारनपुर- सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सहारनपुर का सांसद गूंगा बहरा नहीं होगा- इमरान , सहारनपुर की आवाज संसद में सुनाई देगी- इमरान , मेरी प्राथमिकता सहारनपुर का विकास है- इमरान मसूद, उसके लिए सत्ता पक्ष का भी सहयोग लिया जाएगा- इमरान, ‘मिलकर सहारनपुर के विकास के लिए कार्य किया जाएगा’
➡लखीमपुर- कार और बाइक में हुई जोरदार टक्कर, टक्कर में बाइक सवार युवक की हुई मौत, मैगलगंज क्षेत्र के नेशनल हाईवे के पास की घटना
➡आगरा- संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की मौत, परिजनों ने दी पुलिस को सूचना, पुलिस फोर्स मौके पर , थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के श्याम नगर का मामला
➡अम्बेडकरनगर- 12 घंटे के भीतर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा , हाई प्रोफ़ाइल हत्याकांड में शामिल 4 अभियुक्त अरेस्ट, अभियुक्तों के पास से पिस्टल और चापड़ हुआ बरामद , मृतक से सुनील यादव ने ब्याज पर रुपये लिया थे , कई लाख रूपये के लेनदेन के पीछे हत्या की गई थी, बार-बार पैसा मांगने और बेज्जत करने पर हत्या की, बेवाना थाना क्षेत्र के संगिया नारायणपुर का मामला
➡चित्रकूट- बस अड्डे पर खड़े जेई के ऊपर हुआ जानलेवा हमला, सरिया सीमेंट सप्लायर ने डंडों से सिर पर किया वार, जेई मोहित नव रानी हुआ गम्भीर रूप से घायल, मौके से सरिया सीमेंट स्प्लायर हुआ फरार, बिजली बिल को लेकर जेई को डंडों से किया हमला, पीड़ित घायल जेई को मऊ सीएचसी में कराया भर्ती , मऊ थाना के मऊ बस अड्डे के पास की घटना..
➡ललितपुर- ललितपुर जनपद से हैरान कर देने वाली खबर, मौरंग के अवैध खनन मामले में 21 किसानों पर केस, जिन किसानों के खेतों में अवैध खनन हुआ उन्हीं पर केस, जिन किसानों ने प्रशासन से शिकायत की उन्हीं पर मुकदमा, बिना अनुमति जिले में सैकड़ों एकड़ तों में अवैध खनन, DM, चकबंदी अधिकारी ने खुद माना कि अवैध खनन हुआ, ठेकेदार दीपक गुप्ता,प्रधान माधव को बचा रहा जिला प्रशासन, दबाव में पहले मुकदमा तो लिखा लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं, खनन विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस की बड़ी मिलीभगत, खनन माफिया दीपक गुप्ता ने खेतों में बड़ी बड़ी खदाने कर डाली, पीड़ित दर्जनों किसानों ने शासन से निष्पक्ष जांच की मांग की, सिंगरौली रेलवे लाइन में पटान के लिए मौरंग का अवैध खनन
➡फ़िरोज़ाबाद- करोड़ों की जमीन कब्जाने का जिला प्रशासन पर लगा आरोप, पशु चिकित्सालय की सरकारी जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, सरकारी जमीन पर कोर्ट स्टे के बाद भी दबंगों ने किया कब्जा, कई मजदूरों को लगाकर कराया जा रहा दबंगों द्वारा निर्माण कार्य, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने SDM,DM को दी सूचना, प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा जमीन पर अवैध निर्माण कार्य, तहसील जसराना के एका ब्लॉक का मामला
➡प्रयागराज- नगर विकास मंत्री एके. शर्मा पहुंचे प्रयागराज, सर्किट हाउस में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ कर रहे हैं बैठक, बैठक में महाकुम्भ मेला 2025 की तैयारियों की हो रही समीक्षा, बैठक के बाद स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे नगर विकास मंत्री
➡प्रयागराज- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रयागराज दौरा कल, सपा MLA पूजा पाल के धार्मिक कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित, निवा में शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में होंगे समलित, सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, दोपहर बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे डिप्टी सीएम
➡कौशाम्बी – दबंगों ने जबरन खेत जोतकर किया कब्जा, विरोध करने पर भू-स्वामी को बनाया बंधक, हाथ-पैर बांधकर भू-स्वामी को जमकर पीटा, पत्नी के विरोध करने पर साड़ी खींचकर पीटा, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कराया बंधक मुक्त, पीड़ित प्रदीप चंद्र पांडेय की तहरीर पर केस दर्ज, कोखराज थाना के बिदनपुर गांव का मामला.
➡अमेठी- हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोनू पासी का मिला शव, मोनू पासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, प्रधान के छोटे भाई की हत्याकांड का मुख्य आरोपी था, ग्रामीणों ने लाश को देखकर पुलिस को दी सूचना, पुलिस लगातार इसकी तलाश,खोजबीन में जुटी थी, रामनाथपुर बड़ा गांव के बाहर खेत में मिली लाश.
➡कानपुर- सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के सामने नाले में मिला था शव, परिजनों का आरोप युवक की हत्या कर फेंका गया, एक दिन पूर्व घर से सुसाइड नोट लिखकर गया था युवक, पोस्टमार्टम हाउस में परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का मामला.
➡प्रयागराज- युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आशनाई में युवक की पत्नी ने कराई थी हत्या, पत्नी ने अपने प्रेमी से कराई थी हत्या, पत्नी का प्रेमी उसके दोस्त ने की थी हत्या, पुलिस ने पत्नी समेत तीनों को किया गिरफ्तार, रस्सी से गला घोटा,सिर पर पत्थर मारकर की हत्या, घर से कुछ दूर खाली प्लाट पर मिला था शव, नैनी इलाके के विद्यानगर डांडी का मामला.
➡सीतापुर – ट्रैक्टर पर जान जोखिम भरा सफर, वीडियो वायरल, ई-रिक्शा पर बैठकर खतरनाक स्टंट देखने को मिलता है, नजारा कुछ अलग है इसमें ट्रैक्टर पर 6 लोग बैठे हैं, किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, लहरपुर-लखीमपुर मार्ग के कोतवाली के निकट का मामला.
➡कन्नौज- कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी, कार सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर हुई मौत, महिला समेत दो लोग घायल, मेडिकल कॉलेज में भर्ती, यूपीडा कर्मियों ने दोनों घायलों को कराया भर्ती, हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने किया रेफर, दिल्ली से बिहार जा रहे थे कार सवार सभी लोग , तालग्राम थाना क्षेत्र के 171 किमी कट पर हादसा.
➡वाराणसी- बीजेपी राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी वाराणसी पहुंचे, राहुल गांधी के हिंदुत्व के बयान पर बोले सुधांशु त्रिवेदी, गुजरात और अयोध्या में विरोध पर बोले सुधांशु त्रिवेदी, हिंदुत्व के प्रति सुविचारित,एक खतरनाक प्रयोग है-सुधांशु, जिसको कांग्रेस और राहुल गांधी कर रहे हैं- सुधांशु त्रिवेदी, इस्लाम में चित्र नहीं होता है,अभय मुद्रा बता दिये-सुधांशु, हाथरस की घटना बहुत दुखद है, राहुल राजनीति कर रहे-सुधांशु.
➡जालौन- 2 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म मामला, कोर्ट ने दरिंदगी करने वाले युवक को हुई सजा, 22 साल कारावास, 50 हजार का अर्थदंड भी लगाया, कोर्ट ने 3 माह के अंदर केस की सुनवाई कर सुनाई सजा , जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡मऊ- पुलिस ने 2 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 4 लाख के सोने चांदी के जेवरात बरामद, जनपद मऊ के थाना दोहरीघाट के अंतर्गत का मामला
➡बदायूं- 2 बाइक में आमने-सामने भिंड़त, एक की मौत, एक घायल, घायल को जिला अस्पताल भेजा, पुलिस शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम भेजा, म्याऊं चौकी क्षेत्र के ढाका पुलिया का मामला
➡बलिया- साड़ी से गला घोटकर युवती की हत्या का मामला, प्रेमी से मोबाइल पर बात करने से भाई थे नाराज, दोनों भाइयों ने मिलकर बहन की बेरहमी से की थी हत्या, हत्या कर पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर तेजाब भी डाला, पुलिस ने दोनों हत्यारे भाइयों को किया गिरफ्तार, बांसडीहरोड पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा
➡बदायूं- बच्चे को अगवा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज, सीसीटीवी के आधार पुलिस आरोपी की तलाश कर रही , पुलिस की दो टीम आरोपी व्यक्ति की तलाश कर रही, उसावां थाना क्षेत्र कस्बे वार्ड एक का मामला
➡मैनपुरी- हाथरस में सत्संग के समय भगदड़ का वीडियो वायरल , इसी भगदड़ में 121 लोगों की हुई थी मौत , लोग एक दूसरे को कुचल कर भाग रहे थे , बाबा के सामने सेवादार बाबा के पीछे दौड़ रहे, बाबा के पैर की धूल लेने के लिए भक्त मचा रहे भगदड़
➡मैनपुरी- हाथरस सत्संग हादसे में ज्योति ने बताई पूरी कहानी , ज्योति का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, हाथरस भगदड़ हादसे की प्रत्यक्षदर्शी है ज्योति , ‘सत्संग के बाद सबको निकलने की जल्दी थी,रास्ता चौड़ा नहीं था’ , ‘अचानक हमें पीछे से धक्का लगा और भगदड़ मच गई’
➡दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ी राहत, केजरीवाल की पत्नी मेडिकल बोर्ड से मिल सकती हैं, सुनीता केजरीवाल को सभी मेडिकल रिपोर्ट मिलेंगी , मेडिकल बोर्ड से चर्चा कर सकती सुनीता केजरीवाल , केजरीवाल की डाइट पर चर्चा कर सकती सुनीता केजरीवाल
➡दिल्ली- मनीष सिसोदिया को विकास कार्य के लिए मिली अनुमति, विधायक फंड जारी करने की कोर्ट से मिली अनुमति, खिचड़ीपुर समेत कई विकास कार्यों पर 3 करोड़ खर्च होंगे, खिचड़ीपुर पर प्रवेश द्वार समेत अन्य कार्य किए जाएंगे, मनीष सिसोदिया ने कोर्ट से फंड जारी करने की अनुमति मांगी थी, पटपड़गंज विधानसभा में विभिन्न विकास कार्य के लिए अनुमति, विधायक फंड से 3 करोड़ रुपए जारी करने की अनुमति मांगी थी
➡दिल्ली- LG द्वारा सतेंद्र जैन पर जांच की अनुमति देने पर बोलीं आतिशी, BJP दिन रात दिल्ली सरकार के खिलाफ साजिश में लगी रहती है- आतिशी, 10 साल में आप नेताओं पर 200 से ज्यादा केस किए- आतिशी, आज तक भाष्टाचार का एक रुपया कहीं से बरामद नहीं हुआ- आतिशी, आप कट्टर ईमानदार,अब ये एक और फर्जी केस है- आतिशी, BJP दिल्ली सरकार को ठप करना चाहती है – आतिशी
➡चमोली- केंद्रीय परिवहन सड़क राज्यमंत्री अजय टम्टा पहुंचे चमोली , उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया , केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का स्थलीय निरीक्षण भी किया
➡कोटद्वार- कोटद्वार में हुई भारी बारिश लोगों के लिए बनी आफत, भारी बारिश के कारण सिगड्डी में कई घरों में पानी भरा, कई घरों में बारिश का पानी घुसने से लोग परेशान, पानी भरने से लोगों का लाखों का सामान हुआ खराब, नगर निगम द्वारा समय पर नालियों की सफाई नहीं की
➡अल्मोड़ा- अल्मोड़ा के मोहान क्षेत्र में भारी बारिश से पुल टूटा, अल्मोड़ा को जाने वाला पुल पर यातायात हुआ बंद, लगातार हो रही तेज मूसलाधार बारिश से लोग परेशान, मोहान स्थित वन चौकी के पास का मामला
➡रुद्रप्रयाग- चंद्रापुरी के पास नदी से SDRF ने बरामद किया अज्ञात शव, चंद्रापुरी के पास नदी किनारे व्यक्ति का शव दिखाई दे रहा था, अज्ञात शव को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया,जिला पुलिस को सौंपा