उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 01.04.2023

➡लखनऊ- “स्कूल चलो अभियान-2023″ का आज शुभारंभ होगा,”संचारी रोग नियंत्रण अभियान” का भी शुभारंभ होगा,वेक्टर कंट्रोल वाहनों का फ्लैग ऑफ भी करेंगे सीएम,CM योगी आदित्यनाथ अभियान की शुरुआत करेंगे,शैक्षणिक सत्र 2023-24 के तहत पुस्तकों का भी वितरण, पुस्तकों,कार्य पुस्तिकाओं के वितरण का शुभारंभ भी करेंगे , लोक भवन सभागार में सुबह 11 बजे कार्यक्रम होगा.

लखनऊ- स्कूल चलो अभियान की शुरुआत आज से,सीएम योगी लोकभवन से इसकी करेंगे शुरुआत, इस प्रोग्राम के सभी ब्लॉक में लाइव देखा जा सकेगा, अब तक के नामांकन पर यूपी का स्थान सबसे ऊपर

लखनऊ- आज काली पट्टी बांध कर काम करेंगे कर्मचारी ,पुरानी पेंशन को लेकर विरोध दर्ज कराएंगे कर्मचारी, अटेवा संघ के कर्मचारियों का आज विरोध प्रदर्शन,आज पूरे प्रदेश में होगा प्रदर्शन पीएम को भेजेंगे ज्ञापन.

लखनऊ- राजधानी लखनऊ में आज से आईपीएल की धूम, लखनऊ सुपर जायंट्स की दिल्ली कैपिटल्स भिड़ंत, LSG और DC के बीच खेला जाएगा रोमांचक मैच.

लखनऊ- “स्कूल चलो अभियान-2023” का आज शुभारंभ होगा, “संचारी रोग नियंत्रण अभियान” का भी शुभारंभ होगा, वेक्टर कंट्रोल वाहनों का फ्लैग ऑफ भी करेंगे सीएम, CM योगी आदित्यनाथ अभियान की शुरुआत करेंगे, शैक्षणिक सत्र 2023-24 के तहत पुस्तकों का भी वितरण, पुस्तकों,कार्य पुस्तिकाओं के वितरण का शुभारंभ भी करेंगे, लोक भवन सभागार में सुबह 11 बजे कार्यक्रम होगा.

लखनऊ- यूपी में 30 PPS अफसरों के तबादले, गोपाल सिंह पुलिस उपाधीक्षक हाथरस बने, हरिमोहन सिंह सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद, राजीव कुमार यादव सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज, अंशुमान मिश्रा भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय, शैलेन्द्र सिंह परिहार सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज, संतोष कुमार CO पुलिस मुख्यालय सोशल मीडिया, रूकमणि वर्मा डीएसपी पावर कॉरपोरेशन लखनऊ, लालता प्रसाद साहू डीएसपी विशेष जांच, लखनऊ, निष्ठा उपाध्याय पुलिस उपाधीक्षक चित्रकूट बने, केशवनाथ पुलिस उपाधीक्षक संतकबीर नगर बने, सत्येंद्र प्रसाद तिवारी एसीपी लखनऊ नगर बने, रामकृष्ण तिवारी एसीपी गौतमबुद्धनगर बने, पंचम लाल DSP भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ, इंद्रप्रकाश सिंह सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर, बृजनंदन राय पुलिस उपाधीक्षक बलरामपुर बनाए गए, नितिन कुमार सिंह एसीपी लखनऊ नगर बनाए गए, रजनीश वर्मा सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ नगर, राजकुमार सिंह एसीपी वाराणसी नगर बनाए गए, अवधेश कुमार पाण्डेय पुलिस उपाधीक्षक हरदोई, चन्द्रपाल शर्मा पुलिस उपाधीक्षक गोंडा बनाए गए, वन्दना शर्मा पुलिस उपाधीक्षक हरदोई बनाई गईं, ज्ञान प्रकाश राय एसीपी गाजियाबाद बनाए गए, बृजेश सिंह पुलिस उपाधीक्षक संतकबीर नगर बने, विवेक सिंह सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद बने, संजय नाथ तिवारी पुलिस उपाधीक्षक अंबेडकरनगर बने, सलोनी अग्रवाल सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद, अरूण सहायक सेनानायक 34वी वाहिनी PAC वाराणसी, अभिषेक तिवारी पुलिस उपाधीक्षक महोबा बनाए गए, लक्ष्मीकान्त गौतम पुलिस उपाधीक्षक झांसी बनाए गए, रूचि गुप्ता पुलिस उपाधीक्षक सहारनपुर बनाई गईं,

लखनऊ- स्पेशल डीजी बनने वालों का नहीं बढ़ेगा वेतन, पदोन्नति न होने से राज्य सरकार ने लिया फैसला

लखनऊ- 100 करोड़ की छात्रवृत्ति घोटाले का मामला, घोटाले में 10 संस्थानों पर मुकदमा दर्ज, 100 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था, 1200 सिम कार्ड फर्जी दस्तावेज से लिए, लखनऊ समेत कई शहरों के संस्थानों पर केस.

लखनऊ- अवैध स्टैंड व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, CM योगी के निर्देश पर आज से अभियान शुरू, अवैध वसूली रोकने के लिए योगी सरकार सख्त, चिन्हित किए जाएंगे सड़क परिवहन माफिया, 15 अप्रैल तक चलाया जाएगा विशेष अभियान.

लखनऊ- राजधानी लखनऊ में मोबाइल लुटेरों का आतंक, युवती का मोबाईल छीनकर भागा युवक, शोर मचाने पर राहगीरों ने भाग रहे युवक को दबोचा, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया, थाना चौक क्षेत्र के नीबू पार्क के पास की घटना.

लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर कार्रवाई, स्वास्थ्य विभाग ने तीन डॉक्टरों पर की कड़ी कार्रवाई, लंबे समय से गैरहाजिर तीन डॉक्टर हुए बर्खास्त, बिना किसी को सूचना दिए गायब थे सभी डॉक्टर.

लखनऊ- 100 करोड़ की छात्रवृत्ति घोटाले में 18 नामजद, ईडी की कार्रवाई के आधार पर रिपोर्ट दर्ज हुई, काल्पनिक व्यक्तियों के नाम से खोले गए खाते, नाबालिग और बुजुर्गों के नाम भी इस्तेमाल किए, सभी के खिलाफ हजरतगंज थाने में केस दर्ज

लखनऊ- ऐशबाग की यमुना झील से हटाया गया अतिक्रमण, सभी कब्जेदारों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश, मंडलायुक्त ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, यमुना झील को पाटकर किया गया अतिक्रमण, नगर निगम के कई बार शिकायतें की गईं थीं

लखनऊ- बिजली उपभोक्ता को समय पर मिलेंगे सही बिल, सही बिल के लिए योगी सरकार ने उठाए कदम, पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने दिए जरूरी निर्देश, उपभोक्ताओं को रीडिंग आधारित बिल दिए जाए’, रीडिंग आधारित बिल वितरित किए जाने के निर्देश सभी प्रबंध निदेशकों को जारी किए गए निर्देश.

प्रयागराज- आज से नए शैक्षिक सत्र की शुरूआत हो जाएगी, NCRT की पाठ्य पुस्तकें आनलाइन भी उपल्बध, कक्षा 9 से 12 तक की ऑनलाइन पुस्तकें उपलब्ध, वेबसाइट पर अपलोड करें मासिक पाठ्यक्रम विभाजन, विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाने के साथ प्रिंट भी ले सकते हैं.

कानपुर- कानपुर में हुए अग्निकांड का मामला, आज अखिलेश यादव आ सकते हैं कानपुर, अग्निकांड के प्रभावितों से करेंगे मुलाकात.

रायबरेली- जिले में मिसाल बन रही बेटियां, पिता के निधन के बाद परिवार का उठाया जिम्मा, ई रिक्शा चलाकर कर रही परिवार का भरण पोषण, बड़ी बेटी ने उठाई परिवार चलाने की जिम्मेदारी, घर में 4 बहनें और मां है मौजूद

अमेठी – दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट का वीडियो, दोनों पक्षों में जमकर चले ईंट पत्थर, मुंशीगंज थाना क्षेत्र के सरूवावा गांव का मामला

बहराइच – नदी में डूबे सगे भाइयों की मौत, नदी किनारे सौच को गए सगे थे दोनों भाई, दोनों की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, गोताखोरों ने शवों को नदी से निकाला बाहर, हरदी थाना क्षेत्र के चहलारी घाट का मामला

कन्नौज – अन्ना जानवर चट कर गए किसान की मेहनत, देर रात घर गया था रखवाली कर रहा किसान, सुबह आया तो मक्का की फसल से पत्ते गायब , सदर तहसील के जुकय्या गांव का मामला

गोरखपुर- एसडीएम शिवम सिंह की बड़ी कार्रवाई, डीज़ल,पेट्रोल चोरी करने वाले को पकड़ा, टैंकर से डीज़ल,पेट्रोल चोरी वाला अरेस्ट, 450 लीटर चोरी किया गया तेल बरामद , टैंकर से चोरी कर तेल को मार्केट में बेचते थे, चौरी चौरा क्षेत्र के चौरा ग्राम से किया बरामद

आगरा – संदिग्ध हालत में महिला की हुई मौत,मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर आरोप लगाया , पति,ससुर समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आगरा के ट्रांस यमुना के सादरा का मामला.

➡️लखनऊ- अतीक अहमद की पत्नी की उम्मीदवारी पर कल होगा फैसला ,बसपा कार्यालय में कल होगी अहम बैठक,बैठक में शाहिस्ता की उम्मीदवारी पर होगी चर्चा,साथ ही अन्य मेयर उम्मीदवारों के नामों पर होगी चर्चा,14 अप्रैल के कार्यक्रम की तैयारी पर भी होगी समीक्षा.

➡️लखनऊ- सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आज कानपुर दौरा, 10 बजे लखनऊ से कानपुर के लिए होंगे रवाना,कानपुर शहर में किदवई नगर जाएंगे अखिलेश यादव,कार्यकर्ता के आवास मांगलिक कार्यक्रम में करेंगे शिरकत,कानपुर में हुए भीषण अग्निकांड पीड़ितों से करेंगे मुलाकात,दोपहर बाद कानपुर देहात भौति में होगा स्वागत समारोह ,पूर्व विधायक मुनीश शुक्ला की अगुवाई में होगा स्वागत समारोह.

➡️लखनऊ- निकाय चुनाव के जरिये तैयारियों का जायजा लेगी भाजपा, महिलाओं के लिए ज्यादा सीटें आरक्षित कर जोड़े रखने की मुहिम,दलित वोटरों पर पार्टी की नजर, वोटर को रिझाने में जुटी , 17 नगर निगम,199 नगर पालिका, 544 पंचायतों पर होगा चुनाव , चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रभारी मंत्रियो को सौंपी जिम्मेदारी.

➡️लखनऊ- इकाना स्टेडियम में आज पहली बार होगा आईपीएल के मैच , शाम 7.30 बजे लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली के बीच मुकाबला,दिल्ली पर जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी लखनऊ की टीम ,मेट्रो स्टेशन से इकाना स्टेडियम तक ई-बसों का होगा संचालन, शहर में की गई बैरिकेडिंग,बिना टिकट के नहीं मिलेगी इंट्री.

➡️लखनऊ- आज काली पट्टी बांध कर काम करेंगे कर्मचारी ,पुरानी पेंशन को लेकर विरोध दर्ज कराएंगे कर्मचारी,अटेवा संघ के कर्मचारियों का आज विरोध प्रदर्शन,आज पूरे प्रदेश में होगा प्रदर्शन पीएम को भेजेंगे ज्ञापन.

➡️फिरोजाबाद- जनसुनवाई पोर्टल की शिकायतों का नहीं हो रहा निस्तारण,बिना पढ़े ही दे रहे है अधिकारी फर्जी आख्या रिपोर्ट, पीड़ित ने फसल के बीमा का मुआवजा दिए जाने की थी शिकायत, अधिकारीयों ने शिकायत बिना पढ़े ही निस्तारण कर आख्या दे दी, शिकायतों का फर्जी निस्तारण जिले में हो रहा जोरों पर, कार्य नारखी ब्लॉक के गढ़ी हंसराम का मामला.

➡️हापुड़ – 2 अप्रैल को लेकर हापुड़ पुलिस पूरी तरह अलर्ट , जिले को 2 सुपर जोन, 3 जोन, 9 सेक्टर में बांटा गया, पुलिस और खुफिया विभाग को सतर्क रहने के निर्देश , 2018 में भारत बंद के आह्वान पर हुआ था दंगा, असामाजिक तत्वों ने कई वाहनों को लगा दी थी आग, बवाल के दौरान कई पुलिसकर्मी भी हुए थे घायल, इंटरनेट मीडिया की निगरानी के लिए 4 टीमों का गठन , आपत्तिजनक, भड़काऊ मैसेज वायरल करने वालों पर कार्रवाई

➡️गोरखपुर- एसडीएम  शिवम सिंह की बड़ी कार्रवाई, डीज़ल,पेट्रोल चोरी करने वाले को पकड़ा, टैंकर से डीज़ल,पेट्रोल चोरी वाला अरेस्ट, 450 लीटर चोरी किया गया तेल बरामद , टैंकर से चोरी कर तेल को मार्केट में बेचते थे, चौरी चौरा क्षेत्र के चौरा ग्राम से किया बरामद.

➡️अम्बेडकरनगर- जल निगम की लापरवाही से धंसी सड़क, टला हादसा, तिवारीपुर से मिझौड़ा मार्ग पर धंसी सड़क,जल निगम की पाइप फटने से धंसी सड़क, PWD के अधिकारी सड़क ठीक करने में जुटे, सड़क के नीचे डाली गई थी पाइप लाइन.

➡️बरेली- अशरफ की पत्नी और बहन पहुंचीं बरेली जेल,प्रयागराज साथ में जाएंगी दोनों बहनें और पत्नी, पत्नी,बहन ने मामले की CBI जांच की मांग की, पत्नी,बहन ने अशरफ की जान को खतरा बताया, अशरफ पर दर्ज सभी मुकदमों को बताया राजनीतिक.

➡️प्रतापगढ़- अपर सत्र न्यायाधीश सुमित पवार ने सुनाई सजा,6 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सुनाई सजा,20 अक्टूबर 2014 को युवक की हुई थी हत्या,अभियुक्तों ने राजीव यादव को मारी थी गोली,दो लोगों ने भागकर बचाई थी जान,9 साल बाद मिला पीड़ित परिवार को न्याय,आसपुर देवसरा थाना इलाके का मामला.

➡️हापुड़ – प्रस्तावित आरक्षण जारी होने के बाद वार्डों की सूची जारी, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष का होना है चुनाव , चार अध्यक्षों के अलावा 101 वार्डों में होगा चुनाव, प्रस्तावित आरक्षण से नाखुश लोग दर्ज करा सकते है आपत्ति.

➡️मिर्जापुर – बेमौसम बरसात से किसानों की फसलों को किया बर्बाद, तेज आंधी से कई क्षेत्रों में गेहूं की फसल हुई खराब, कृषि विभाग के अधिकारियों ने जारी किया आदेश, 72 घंटे में खराब फसलों की देनी होगी जानकारी, मिलेगा मुआवजा.

➡️बुलंदशहर- मदीना मीट फैक्ट्री में तोड़फोड़, उपद्रव मामला, संगीन धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, 11 नामजद और 10 से 12 अज्ञात पर केस दर्ज, 5 लाख की चोरी और गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी, 30 मार्च को फैक्ट्री में ठेकेदार का शव मिला था, आक्रोशित लोगों ने मीट फैक्ट्री में तोड़फोड़ की थी, खुर्जा नगर के मुंडाखेड़ा रोड पर है मीट फैक्ट्री.

➡️सम्भल – कोल्ड स्टोरेज गिरने का मामला ,जिला उद्यान अधिकारी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं,कमिश्नर को मंत्री ने दिए थे निलंबित करने के निर्देश, जिला उद्यान अधिकारी अभी तक नहीं किए गए निलंबित, जिला योजना समिति की बैठक में पहुंचे मंत्री धर्मपाल सिंह, कोल्ड स्टोरेज हादसे का जिम्मेदार है जिला उद्यान अधिकारी.

➡️अमरोहा- आकाशीय बिजली गिरने से 2 मजदूरों की मौत,अमरोहा के 2 मजदूरों की हरियाणा में हुई मौत,हरियाणा में फसल कटाई कर रहे थे दोनों मजदूर, आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, आठ बेहोश, करीब 15 मजदूर गए थे हरियाणा के महेंद्रगढ़ जनपद, मृतक मजदूरों के परिवार वाले शव लेने हरियाणा गए.

➡️पीलीभीत- भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसान हुए परेशान, गेहूं, सरसों सहित मसूर की फसल किसान की चौखट, तेज हवा और बारिश के जमकर हुई जिले में ओलावृष्टि, पीलीभीत जिले भर में तेज हवा के साथ बारिश,ओलावृष्टि.

➡️पीलीभीत- शारदा सागर डैम के भीतर भारी कटान, डैम किनारे लगी पिचिंग धंसी ग्रामीणों में दहशत, ईंट से बनी पिचिंग पानी की लहरों से टूटी, 17 किमी पिचिंग टूटने लगी, बांध फटने की आशंका, बांध फटने से हजारों की जान पर खतरा , पीलीभीत की शारदा सागर डैम का मामला.

➡️महराजगंज- पारिवारिक विवाद को लेकर पति-पत्नी में मारपीट,पति ने पत्नी को लोहे की रॉड से वार कर किया घायल,अस्पताल ले जाते समय पत्नी की हुई मौत, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार,घुघुली थाना क्षेत्र के मेदनीपुर का मामला.

➡️आगरा – युवक ने बीच बाजार चलाई गोलियां,दो पक्षों में विवाद के बाद हुई मारपीट, दोनों पक्षों में जमकर हुई पत्थरबाजी, गोली चलने से राहगीरों में दहशत , फायरिंग की वारदात CCTV में कैद ,एत्माद्दौला के रामबाग का मामला .

➡️हापुड़ – घर में घुसकर दंपत्ति पर जानलेवा हमला,दबंगों ने घर में घुसकर दंपति पर लाठी-डंडों से किया हमला, दबंगों ने घर में रखे सामान में भी की तोड़फोड़,पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ केस किया दर्ज,नगर कोतवाली क्षेत्र के कासिमपुरा का मामला.

➡️देवरिया – देवरिया में मृदा परीक्षण केंद्र का बुरा हाल, जर्जर भवन में चल रही परीक्षण की प्रयोगशाला, डर के साए में काम करने को मजबूर कर्मचारी, कृषि विभाग के अफसर जानकर बने अंजान,जिला मुख्यालय के सीसी रोड पर मृदा परीक्षण केंद्र.

➡️कानपुर- हमराज कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग,दमकल की सैकड़ों गाड़ियां आग बुझाने में जुटी,दमकल विभाग कल से आग बुझाने में जुटा,आग लगने से अरबों रुपए का हुआ नुकसान,अनवरगंज थाना क्षेत्र में लगी थी भीषण आग.

➡️कानपुर – युवक ने मंकी पुल के ऊपर से जमुना नदी में लगाई छलांग ,छलांग लगाते देख राहगीरों में मचा हड़कंप,पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की शुरू,कोतवाली घाटमपुर क्षेत्र के मनकी पुल के पास का मामला.

➡️नोएडा- OYO होटल में मिला महिला का शव,धारदार हथियार से की गई महिला की हत्या,होटल में प्रेमी से मिलने आई थी महिला,आरोपी प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना सेक्टर 63 OYO होटल में मिला शव.

➡️देवरिया – कृषि मंत्री के गृह जनपद में मृदा परीक्षण केंद्र का बुरा हाल,जर्जर भवन में चल रही है मृदा परीक्षण की प्रयोगशाला,डर के साए में काम करने को मजबूर हैं कर्मचारी, जिला मुख्यालय के सीसी रोड पर है मृदा परीक्षण केंद्र.

➡️बदायूं- मंदिर के पुजारी ने मंदिर के बाहर नोटिस लगाया, कुत्तों को खाना देने वालों से नहीं लिया जाएगा दान, पोस्टर वायरल होने से पशु प्रेमियों में आक्रोश, पुराना बाजार में श्री राधा मोहन मंदिर का मामला.

➡️मिर्जापुर- आज से जिले में गेहूं खरीद शुरू, कुल 70 केंद्रों पर होगी गेहूं खरीद, 2125 रुपये प्रति कुंतल की दर से होगी गेहूं खरीद, टोकन सिस्टम से होगी सभी केंद्रों पर खरीद.

➡️बरेली- होटल रेडिसन के एमडी को किया गया सम्मानित,मेहताब सिद्दीकी को सीएम योगी ने किया सम्मानित, होटल इंडस्ट्री में अपनी पहचान, काम करने पर किया सम्मानित.

➡️पीलीभीत- गांव में घुसा बारहसिंघा को कुत्तों ने किया घायल,ग्रामीणों ने बारहसिंघा की बमुश्किल बचाई कुत्तों से जान, वन विभाग को ग्रामीणों ने दी सूचना, थाना बरखेड़ा इलाके के भोपतपुर गांव का मामला.

➡️गाज़ियाबाद- 6 वर्षीय बच्ची के शव मिलने का मामला,रेप के बाद की गई थी बच्ची की हत्या, 10 दिन बाद भी नहीं हो सकी शिनाख्त,निवाड़ी थाना के गंगनहर किनारे झाड़ियों में मिला था शव.

➡️देवरिया- आज से जनपद में शुरू हुआ गेहूं की खरीद,जिले में कुल 74 गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए, सभी क्रय केंद्रों पर किसानों को मिलेगी सुविधाएं,गेहूं खरीद के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद.

➡️सम्भल – तेज रफ्तार ईको कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई, ईको सवार दो लोगों की हुई मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे,कोतवाली गुन्नौर के मुरादाबाद आगरा हाईवे का मामला.

➡️मिर्जापुर- 4 निकायों के 100 वार्डों की आरक्षण सूची जारी,मिर्जापुर, चुनार अहरौरा, कछवा के वार्डों की आरक्षण सूची ,एक सप्ताह में आपत्ति दाखिल करने का दिया समय

➡️प्रयागराज- चौक इलाके में मार्केट में लगी आग,कई दुकानें आग की चपेट में आईं, दमकल की 3 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, शॉट सर्किट से आग लगने की आशंका, कोतवाली के नेहरू कॉम्प्लेक्स का मामला.

➡️एटा – तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा , हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर हुई मौत , पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,जलेसर के गांव गुदाऊ के निकट आगरा रोड का मामला.

➡️आगरा – संदिग्ध हालत में महिला की हुई मौत,मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर आरोप लगाया , पति,ससुर समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज,आगरा के ट्रांस यमुना के सादरा का मामला.

➡️कन्नौज – अन्ना जानवर चट कर गए किसान की मेहनत, देर रात घर गया था रखवाली कर रहा किसान, सुबह आया तो मक्का की फसल से पत्ते गायब , सदर तहसील के जुकय्या गांव का मामला.

➡️कन्नौज – प्राकृतिक आपदा ने किसानों को फिर रुलाया,देर रात तेज बारिश से किसानों का नुकसान, भारी बारिश से कटा गेहूं भीगने से काला पड़ा, कर्ज में डूबे किसानों को सरकार से मदद की आस.

➡️रायबरेली- आज रात 12 बजे से टोल टैक्स में हुई वृद्धि,5 से 7 फीसदी तक ज्यादा टोल टैक्स देना होगा ,आज से लोगों की जेबों पर पड़ेगा अतिरिक्त बोझ

➡️लैंसडाउन- बारिश और ओलावृष्टि से किसान परेशान,बेमौसम हुई बारिश फसलों को हुआ भारी नुकसान,बारिश होने से मौसम में एक बार फिर से ठड़क लौट.

➡️दिल्ली-यूपी के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति का बयान, कई राज्यों में रामनवमी पर बवाल हुआ- धर्मवीर,यूपी में ऐसा करने की किसी की हिम्मत नहीं- धर्मवीर,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात होगी- धर्मवीर,कैदियों द्वारा बनाए वस्त्र,कलाकृति भेंट करेंगे- धर्मवीर.

➡️दिल्ली- 19 किलो वाला कॉमर्शियल LPG सिलेंडर सस्ता,91.50 रुपए सस्ता हुआ कॉमर्शियल LPG सिलेंडर.

➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जाएंगे भोपाल,संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में करेंगे शिरकत.


Related Articles

Back to top button