उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 15.06.2025

➡लखनऊ-बंथरा थाना क्षेत्र में विवाहिता ने लगाई फांसी, महिला ने अर्जुन चौहान से किया था प्रेम विवाह, सरोजनी नगर के आजाद नगर का मामला

➡लखनऊ-दशहरी आम का कन्साइनमेंट दुबई के लिए रवाना, उत्तर प्रदेश के आम की खुशबू विदेशों तक पहुंची, यूपी के FPO को पहली बार मिला सीधा निर्यात ऑर्डर, किसानों के साथ आम उत्पादन को बढ़ा रही सरकार

➡लखनऊ-आयुष्मान योजना में 9.94 करोड़ के घपले का मामला, घपलेबाजों को अब तक चिह्नित नहीं कर सकी पुलिस, घपले के 7.01 करोड़ सांचीज एजेंसी को वापस भी मिले, बची हुई रकम-वापस हासिल करने के प्रयास जारी है, 6 जून को हजरतगंज थाने में केस दर्ज हुआ था

➡लखनऊ-सुन्नी वक्फ बोर्ड में कमेटियों के नवीनीकरण पर रोक, उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों का ब्यौरा होगा अपलोड, कल से अवकाफ की कमेटियों का नवीनीकरण नहीं होगा, बोर्ड कार्यालय में सिर्फ कोर्ट के आदेश के अनुपालन होगा, अवकाफ से संबंधित जरूरी कार्यों को ही किया जाएगा

➡लखनऊ-अब फर्जी फर्मों की जांच करेगा गृह विभाग, जांच के लिए विशेष टीम का किया जाएगा गठन, भ्रष्ट,टैक्स चोरों से मिले अफसरों की होगी पहचान, कम राजस्व संग्रह वाले 6 जोन में होगी जांच

➡लखनऊ -राजनीतिक कयासों और चर्चाओं पर विराम लगा, गृह मंत्री अमित शाह,CM योगी में समन्वय दिखा, हमारी तालमेल और समन्वय स्पष्ट दिखाई दिया, अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की, पुलिस कर्मियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित हुए, गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित थे, CM योगी ने गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की

➡लखनऊ -यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, STF ने 2 शातिर तस्करों को किया गिरफ्तार , अवैध मादक पदार्थों की करते थे तस्करी, कब्जे से 2 कुंतल 31 किलो गांजा बरामद , गांजे की कीमत 85 लाख रुपए बताई जा रही, जयप्रकाश पासवान,राहुल कुमार झांसी से अरेस्ट

➡लखनऊ-व्यवसायिक नक्शा पास करने में बाधाएं होंगी दूर, बिना कारण नक्शा रोकने वाले अफसरों पर होगी कार्रवाई, लापरवाही पर प्राधिकरण अफसरों पर कार्रवाई होगी, बिना कारण बताए रोकने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

➡मुरादाबाद -दिनदहाड़े रेप पीड़िता पर फायरिंग का मामला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख, गैंगस्टर समेत 3 पर मुकदमा, ललित कौशिक समेत 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज, POCSO के तहत दर्ज हुआ था दुष्कर्म का केस, 2 साल पहले गैंगस्टर के खिलाफ कराया था केस, 23 जून को होनी थी मामले में फाइनल बहस, कई हत्याओं में जेल में बंद है गैगस्टर ललित, शूटर्स की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगीं, कटघर क्षेत्र में पीड़िता के अलावा 2 अन्य हुए थे घायल

➡बरेली-मौलाना तौकीर रजा का कलेक्ट्रेट कूच हुआ फेल, छावनी में तब्दील नजर आया तौकीर रजा का घर, पुलिस प्रशासन ने मौलाना को घर में नजरबंद किया, जिले में निषेधाज्ञा लागू होने से धरना प्रदर्शन पर रोक, कोतवाली थाना क्षेत्र के सौदागरान का है मामला

➡रुद्रप्रयाग-जंगलचट्टी के पास मलबा आने पैदल मार्ग बाधित, केदारनाथ धाम जाने वाली पैदल यात्रा स्थगित की गई, केदारनाथ जा रहे श्रद्धालुओं से प्रशासन ने की अपील, आसपास के निकटतम होटलों में रूकने के निर्देश दिए, पत्थर की चपेट में आने से 1 व्यक्ति की मौत,2 घायल, सोनप्रयाग से केदारनाथ जाने वाली पैदल यात्रा स्थगित, श्रद्धालुओं की प्रभावी सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही ,भारी बारिश से गदेरे में मलबा आने से मार्ग बाधित

➡बहराइच -संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की मौत, लखनऊ स्थित किराए के मकान में हुई मौत, मकान मालिक ने परिजनों को दी सूचना, परिजनों ने हत्या करने की जताई आशंका, किराया विवाद, फोन गायब होने की कही बात, कैसरगंज क्षेत्र के मुलई गांव निवासी था मृतक

➡सहारनपुर -पुलिस ने 1 शातिर नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे से 30 ग्राम स्मैक और एक स्कूटी बरामद, ईदगाह वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया, रामपुर मनिहारन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

➡बाराबंकी -गर्मी में विद्युत उपकेंद्र पर तप रहे ट्रांसफॉर्मर, विद्युत कर्मी ट्रांसफॉर्मर पर डाल रहे पानी, ट्रांसफॉर्मर ठंडा करने के लिए डाल रहे पानी, गर्मी में बढ़ती जा रही है बिजली की डिमांड, सिरौलीगौसपुर विद्युत उपकेंद्र का मामला

➡कौशाम्बी -3 नाबालिग लड़कियों कों पुलिस ने किया बरामद, माता पिता से नाराज होकर महाराष्ट्र जा रही थीं , बुंदेलखंड एक्सप्रेस से जा रही थी लड़कियां, एक ही परिवार की है तीनों बरामद लड़कियां, कौशाम्बी के सरायअकिल थाना इलाके का मामला

➡ग्रेटर नोएडा -अवैध सट्टा खिलाने वाले गिरोह का खुलासा, पुलिस ने 8 शातिर आरोपियों को किया अरेस्ट, 4 लैपटॉप, 26 फोन, पासपोर्ट, अन्य सामान बरामद, बिसरख थाना क्षेत्र में चला रहे थे गेमिंग सट्टा , अपहरण की एक सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, राजस्थान के 2 लोगों ने रची खुद के अपहरण की साजिश, RUDRA CRIC LOVE APP से सट्टे का कारोबार कर रहे थे, सट्टा खिलाकर एक दिन में 50 लाख की करते थे कमाई, कासना थाना पुलिस ने अवैध सट्टे का किया खुलासा

➡मुजफ्फरनगर-कलयुगी भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट, मामूली कहासुनी में उठाया खौफनाक कदम, फावड़े से हमला कर बहन की निर्मम हत्या की, खाना मांगने को लेकर हुआ था दोनों में विवाद, पत्नी की मौत से डिप्रेशन में था हत्यारा भाई, आनन फानन में परिजनों ने किया दाह संस्कार, मौके पर पुलिस ने चिता से अवशेष किए इकट्ठा, कांस्टेबल की तरफ से कराया गया मुकदमा दर्ज, हत्या, साक्ष्य मिटाने के आरोप में मुकदमा दर्ज, पुलिस ने साक्ष्य मिटाने के आरोप में 2 को भेजा जेल, बुढ़ाना कोतवाली के उकावली में हत्या की वारदात

➡महराजगंज -युवती के शव के साथ प्रेमी ने लिए फेरे, फेरे लेकर, सिंदूर लगाकर किया विवाह, घर में फंदे से लटकता मिला था युवती का शव, पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव घर पर आया, मंत्रोच्चार के साथ शव को सिंदूर लगाकर फेरे लिए, निचलौल कस्बे के कृष्णा नगर वॉर्ड का मामला

➡रायबरेली-8 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला, अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी युवक को पुलिस ने भेजा जेल, पॉक्सो अधिनियम के तहत दर्ज है FIR, डलमऊ पुलिस ने अभियुक्त को अरेस्ट किया

➡अम्बेडकरनगर -CM योगी आदित्यनाथ का अम्बेडकरनगर दौरा कल, 10:45 पर शिवबाबा में उतरेगा CM का हेलीकॉप्टर, 11 बजे तक सीएम करेंगे शिवबाबा का दर्शन पूजन, 12 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर लाभार्थियों को देंगे चेक, नियुक्तिपत्र वितरण करेंगे,लोकापर्ण/शिलान्यास कार्यक्रम, कार्यक्रम के बाद सीएम जनसभा को करेंगे सम्बोधित, श्रवण क्षेत्र धाम में विकास कार्यो का निरीक्षण करेंगे सीएम, CM 1 बजे लखनऊ के लिए हेलीकॉप्टर से करेंगे प्रस्थान

➡केदारनाथ-हेलीकॉप्टर हादसे के बाद एविएशन संचालन पर कार्रवाई, आर्यन एविएशन के सभी ऑपरेशंस तत्काल निलंबित किए, 2 पायलटों के लाइसेंस 6 माह के लिए निलंबित किए गए, 2 हेलीकॉप्टर खराब मौसम में उड़ान भरते पाए गए, 15-16 जून को बंद रहेंगे चार्टर और शटल ऑपरेशंस

➡प्रयागराज -यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, मदाक पदार्थ तस्कर गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से 2 क्विंटल 31 किलो गांजा बरामद, गांजे की कीमत 85 लाख रुपये अनुमानित, तस्करी में प्रयुक्त DCM, फोन, नगदी भी बरामद, झांसी से कानपुर हाईवे एनएच 27 से अरेस्टिंग, मछली के दाने की बोरियों में गांजा तस्करी करते थे, छत्तीसगढ़ से गांजा भर झांसी से बिजनौर ले जा रहे थे

➡कुशीनगर -एसबीआई ATM आग में जलकर राख, मशीन में रखा लाखों का कैश भी जला, फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग, AC में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, रामकोला थाना क्षेत्र कसया रोड की घटना

➡बुलंदशहर–थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में हत्या का मामला, पुलिस की आरोपियों को शरण देने वालों को चेतावनीआरोपी के मोहल्ले में पहुंचकर पुलिस ने बजाए ढोल, मोहल्ले में ढोल नगाड़ों के साथ पुलिस ने दी चेतावनी, थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र खीरखानी का

Related Articles

Back to top button