➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,आज तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री योगी,पीलीभीत,बदायूं और बरेली में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन,सुबह 11.30 बजे पीलीभीत में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन,दोपहर 1.10 बजे बदायूं क्लब में प्रबुद्ध सम्मेलन,दोपहर 2.40 बजे बरेली कॉलेज में प्रबुद्ध सम्मेलन.
➡लखनऊ- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आज से मेंटेनेंस वर्क,हवाई पट्टी पर आज से 11 अप्रैल तक मेंटेनेंस वर्क.हवाई पट्टी पर जलवा बिखेरेंगे वायु सेना के लड़ाकू विमान.गगन शक्ति अभियान के तहत एयर स्ट्रिप पर एयर-शो.एयर-शो के पहले हवाई पट्टी पर होगा मेंटेनेंस वर्क.मेंटेनेंस वर्क के दौरान सर्विस रोड से ट्रैफिक निकाला जाएगा.
➡लखनऊ- केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर यूपी दौरा आज,मुरादाबाद,अमरोहा का दौरा करेंगे अनुराग ठाकुर,सुबह 11 बजे रेडसफाइर कांठ रोड पर जनसभा,दोपहर 2 बजे सांसद फार्म हाउस, गजरौला में सम्मेलन.
➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी ने 2 लोकसभा प्रत्याशी किए घोषित,सपा ने मेरठ से अतुल प्रधान को बनाया प्रत्याशी,भानु प्रताप का सपा ने काटा टिकट,मेरठ के सरधना से सपा विधायक है अतुल प्रधान,आगरा से सुरेश चंद्र कदम को सपा का टिकट मिला.
➡कन्नौज-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज कन्नौज दौरा,नसरापुर स्थित पार्टी कार्यालय पर करेंगे बैठक,सेक्टर सह, बूथ, जोन प्रभारी के साथ करेंगे बैठक,चुनाव को लेकर अखिलेश कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश,सुबह 11 बजे से 3:30 बजे तक रहेंगे अखिलेश यादव.
➡बुलंदशहर-भारत समाचार की खबर का बड़ा असर,दोहरे हत्याकांड मामले में SSP की बड़ी कार्रवाई,SSP ने देहात थाने के कांस्टेबलों पर की कार्रवाई,2 हेड कांस्टेबल,एक कांस्टेबल को किया निलंबित,मामले में कार्रवाई न करने,सूचना नहीं दी थी,उच्च अधिकारियों को सूचना न देने पर कार्रवाई,पुलिस पर लगा था लापरवाही बरतने का आरोप,देहात के ट्रांसपोर्ट नगर के गंग नहर का मामला.
➡बस्ती- खबर का डीएम में लिया संज्ञान,डीएम के आदेश पर एसडीएम ने लेखपाल पर गिरी गाज,मतदान केंद्र न बनाकर ग्राम सचिवालय को बनाया बूथ,लेखपाल ने ग्राम सचिवालय को बना दिया था मतदान बूथ,अवतरण सेवा नियमावली के विरुद्ध जाने पर लेखपाल निलंबित.
➡सुल्तानपुर- मानहानि के मामले में राहुल गांधी पर सुनवाई आज,अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर होगी सुनवाई,कर्नाटक विधानसभा चुनाव में की थी आपत्तिजनक टिप्पणी,दीवानी के एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है सुनवाई.
➡देहरादून- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे उत्तराखंड का दौरा,रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी,प्रधानमंत्री की रैली के लिए तैयारी लगभग पूरी,नैनीताल और अल्मोड़ा की जनता को देंगे संदेश.