अयोध्याउत्तरप्रदेशगोंडालखनऊ
Trending

शाम 4:00 बजे की बड़ी खबरें…….* 02.11.2024

➡लखनऊ-यूपी में महोबा के एक परिवार ने बनाया नया कीर्तिमान, एक परिवार ने नौकरशाही में नया कीर्तिमान बनाया है, आईएएस संवर्ग में ऐसे उदाहरण कम ही मिलेंगे, गया प्रसाद तिवारी के 2 बेटे मुख्य सचिव रह चुके हैं, अब बहू अलका तिवारी झारखंड में मुख्य सचिव नियुक्त, अभी झारखंड में मुख्य सचिव नियुक्त की गई हैं, इस परिवार की तीसरी मुख्य सचिव हैं अलका तिवारी , इसके पहले राजेंद्र कुमार तिवारी यूपी में मुख्य सचिव रहे हैं, यूपी जैसे सबसे बड़े और ताकतवर राज्य के मुख्य सचिव रहे हैं, उनके भाई देवेंद्र कुमार तिवारी झारखंड के मुख्य सचिव रह चुके हैं, इनकी पत्नी अलका तिवारी अभी झारखंड की चीफ सेक्रेटरी हैं, रिटायर होने के बाद डीके झारखंड में राज्य निर्वाचन आयुक्त हैं, छोटे बेटे धीरेन्द्र कुमार तिवारी पंजाब कैडर में अपर मुख्य सचिव हैं, धीरेन्द्र कुमार तिवारी वो भी मुख्य सचिव की कतार में हैं

➡लखनऊ-महापौर ने डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया, बालू अड्डा और विकासखंड में डेंगू पीड़ितों से मिले, डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता के लिए बांटे पम्पलेट, अधिकारियों को नियमित साफ-सफाई कराने के दिये निर्देश, एंटीलार्वा का छिड़काव और फॉगिंग कराने के दिए निर्देश,, सफाई मित्रों को सफाई किट वितरित कर किया सम्मानित

➡लखनऊ-लखनऊ के कई इलाकों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नहीं, नगर निगम से जुड़ी कार्यदायी संस्था LSA का बड़ा खेल, करोड़ों का टेंडर लेने के बावजूद कलेक्शन में लापरवाही, निजी सफाई कर्मी घरों से कूड़ा लेकर सड़क पर फेंक रहे, जहां कूड़ा उठ भी रहा वहां खाली प्लॉट में डम्प किया गया, हैदराबाद की रामकी LSA नगर निगम में कर रही है काम, विरोध के बाद भी 5 जोन का कूड़ा कलेक्शन का काम मिला, ईकोग्रीन की तर्ज पर अब LSA लखनऊ में कर रहा काम, LSA की लापरवाही पर नगर निगम के जिम्मेदार खामोश

➡लखनऊ-खराब सड़क से कश्मीरी मोहल्ला के लोग परेशान, पार्षद और ठेकेदार की लापरवाही से लोग परेशान, सड़क खोदकर महीनों से नहीं किया गया निर्माण, ख़राब सड़क से बच्चे महिलाएं गिरकर हो रहे घायल, कश्मीरी मोहल्ला वार्ड के निवासी बेहद नाराज़, दीपावली के त्यौहार में भी नहीं हुआ सड़क का निर्माण, नगर निगम ज़ोन 6 कश्मीरी मोहल्ला वार्ड का मामला

➡प्रयागराज -श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े का नगर प्रवेश कल, शाही अंदाज में जूना अखाड़े के संतों का होगा नगर प्रवेश, पालकी, रथ,बग्घी पर सवार होकर नगर के लिए रवाना होंगे संत, राजशाही अंदाज में जूना अखाड़े के संतों का होगा नगर प्रवेश, 1 हजार से अधिक साधु संत नगर प्रवेश शोभायात्रा में शामिल होंगे, शाम 5 बजे तक मौजग़िरी घाट स्थित जूना अखाड़े के आश्रम में पहुंचेंगे

➡वाराणसी -वाराणसी में मनाया गया अन्नकूट का पर्व, श्री काशी विश्वनाथ, मां अन्नपूर्णा के मंदिर में मनाया पर्व, मंदिरों में लगे सैकड़ों किलो मिष्ठान और अन्न का भोग, लाखों की संख्या में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु

➡सोनभद्र-यादव समाज द्वारा किया गया पूजा का आयोजन, पूजा के दौरान अग्निकुंड में पुजारी ने डाला अपना सिर, आयोजन के दौरान पुजारी ने खौलते दुग्ध से किया स्नान, भगवान के आशीर्वाद से नहीं पहुंचती खौलते दुग्ध से हानि, कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में मौजूद रहे लोग, मारकुंडी घाटी में गोवर्धन पूजा का हुआ आयोजन

➡प्रयागराज-प्रदेश में पर्यटन का महत्वपूर्ण मंच बना महाकुंभ, 45 हजार से अधिक परिवारों को मिलेगा रोजगार, प्रयागराज मंडल में पहली बार प्रशिक्षण दिया जा रहा, टूर गाइड का प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है रोजगार, नाविकों, स्ट्रीट वेंडर्स, ऑटो/टैक्सी ड्राइवर को प्रशिक्षण, टूर गाइड का प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है रोजगार, यूपी में पर्यटकों को मिलेंगे स्किल्ड,स्मार्ट सर्विस प्रोवाइडर

➡बरेली-अन्नकूट महोत्सव में पहुंचे झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, राज्यपाल संतोष गंगवार ने महोत्सव में पहुंच कर की पूजा अर्चना , प्रेम नगर थाना क्षेत्र के त्रिवतीनाथ मंदिर में आयोजित था महोत्सव

➡वाराणसी-IIT-BHU में छात्र से गैंगरेप की घटना को एक साल पूरे, एक साल बाद भी छात्रा को इंसाफ का इंतजार, मामले में दो मुख्य आरोपी जमानत पर आ चुके हैं बाहर, सरकारी वकील के लचर पैरवी से HC से मिली थी जमानत, तीसरा आरोपी सक्षम पटेल अभी भी सलाखों के पीछे, पीड़िता के गवाहों के बयान अब तक नहीं हुए दर्ज, हाइ प्रोफाइल केस रहने के बावजूद पीड़िता को इंसाफ का इंतजार, 2 नवंबर को आरोपियों ने घटना को दिया था अंजाम, घटना के 60 दिन बाद एमपी से आरोपियों की हुई थी गिरफ्तारी, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले का चल रहा है ट्रायल

➡संभल -तेज रफ्तार टेंपो ने पैदल जा रहे 2 लोगों को रौंदा, एक की मौके पर दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर घायल, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना जुनावई क्षेत्र के धनीपुर के पास की घटना

➡फतेहपुर – करंट की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत , महिला की हालत गंभीर, अस्पताल में इलाज जारी, बिजली का तार टूटकर साइकिल पर गिरने से हादसा, बेटे- बेटी को करंट से चिपका देख बचाने गई थी मां, फतेहपुर के चांदपुर थाना क्षेत्र के बीघनपुर गांव की घटना

➡मेरठ- नशे में पति ने पत्नी के साथ जमकर मारपीट की, परिजनों ने बीच बचाव कर पति को दिया धक्का, दीवार में सिर लगने से पति की मौके पर मौत,. मौके पर पहुंच पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, थाना सरधना क्षेत्र के मुल्हेड़ा गांव की घटना

➡शाहजहांपुर- 75 साल की बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म, नाती ने दिया दुष्कर्म की घटना को अंजाम, विरोध पर बुजुर्ग नानी को बेरहमी से पीटा, पुलिस ने आरोपी नाती अखिलेश को किया गिरफ्तार, महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, शाहजहांपुर के थाना खुटार क्षेत्र की घटना

➡महोबा – अलका तिवारी झारखंड की मुख्य सचिव बनाई गईं, मूल रूप से महोबा की रहने वाली हैं अलका तिवारी, पति डीके तिवारी भी झारखंड के मुख्य सचिव रहे हैं, डीके तिवारी वर्तमान में झारखंड में राज्य निर्वाचन आयुक्त, डीके तिवारी के छोटे भाई राजेंद्र तिवारी UP के मुख्य सचिव रहे,सबसे छोटे भाई धीरेंद्र तिवारी पंजाब में अपर मुख्य सचिव,महोबा के मलकपुरा के रहने वाले हैं पिता गया प्रसाद तिवारी

➡मेरठ- नशे में पति ने पत्नी के साथ जमकर मारपीट की, परिजनों ने बीच बचाव कर पति को दिया धक्का, दीवार में सिर लगने से पति की मौके पर मौत, मौके पर पहुंच पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, थाना सरधना क्षेत्र के मुल्हेड़ा गांव की घटना

➡मऊ – अनियंत्रित ट्रेलर गाड़ी ने 4 लोगों को रौंदा, हादसे में 2 की मौत, 2 लोग गंभीर घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने ट्रेलर चालक को हिरासत में लिया, मऊ के हलधरपुर थाने के सामने हुई घटना

➡कानपुर – सीसामऊ विधानसभा में बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सम्मेलन में शामिल हुए, सपा के DNA में है लूट और अराजकता- ब्रजेश पाठक, सपा गुंडे और बदमाशी को देती है संरक्षण- ब्रजेश पाठक

➡गोरखपुर- BJP चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिला, क्षेत्रीय संयोजक डॉ वाई सिंह के नेतृत्व में CM से मिला, CM से मिलकर दीपावली और छठ की शुभकामनाएं दी, सीएम को डॉक्टरो की मांगों के बारे में जानकारी दी, सीएम ने मांगों को जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया, डॉ.दिलीप मणि त्रिपाठी, डॉ.दिनेश चंद्रा, डॉ.सुश्रेया तिवारी मौजूद

➡कानपुर -बिरहाना रोड दावा बाजार में लगी आग , दवा मार्केट की दूसरे मंजिल में लगी आग, दुकान में रखी लाखों की दवा जलकर राख, शॉर्ट सर्किट से लगी आग से मचा हड़कंप , दमकल विभाग आग पर काबू पाने में जुटा

➡रायबरेली-राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संघ के बैनर तले प्रदर्शन, ग्राम प्रधानों ने पुलिस के विरोध में की जमकर नारेबाजी,पुलिस पर अमानवीय व्यवहार करने का लगाया आरोप, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की पिटाई का लगाया आरोप, थाने में प्रधान प्रतिनिधि को थूक कर चटवाने का आरोप,, बिना परमिश के मेले का ग्राम प्रधान ने किया था आयोजन, नसीराबाद थाना क्षेत्र के कपूरपुर गांव का मामला

➡पौड़ी गढ़वाल-महिलाओं की तैयार की गई वाटिकाओं में खिले फूल, नगर पालिका परिषद क्षेत्र पौड़ी में पुष्क वाटिका , पुष्प वाटिका महिला समूह द्वारा तैयार की गई है, पुष्प वाटिकाओं में फूल खिलने से माहौल सुहावना

Related Articles

Back to top button