उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 12:30:बजे की बड़ी खबरें……….* 05.11.2024

➡लखनऊ- DGP चयन पर यूपी सरकार के फैसले पर सवाल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, किसी बड़े अधिकारी को स्थायी पद देने की व्यवस्था, स्थायी पद देने की व्यवस्था बनाई जा रही, व्यवस्था बनाने वाले खुद 2 साल रहेंगे या नहीं? – अखिलेश
कहीं ये दिल्ली के हाथ से लगाम लेने की कोशिश तो नहीं, दिल्ली बनाम लखनऊ 2.0 – अखिलेश यादव

➡लखनऊ- विवाद में फंसीं योजनाएं, नहीं मिल रहे प्लॉट, जमीन के मुआवजे के लिए चल रहा विवाद, किसानों का चल रहा एलडीए से विवाद, वेलनेस सिटी, आईटी सिटी, मोहान रोड योजना शामिल

➡लखनऊ- पहली बार राजधानी का एक्यूआई 433 पहुंचा, दिवाली की रात अलीगंज में 400 था वायु गुणवत्ता सूचकांक, तालकटोरा क्षेत्र की हवा सबसे ज्यादा खतरनाक, दिवाली के बाद शहर की हवा की सेहत बिगड़ी, आने वाले दिनों में एक्यूआई का स्तर और होगा खराब

➡संभल- साप्ताहिक बाजार में सामान खरीदने आया बुजुर्ग चक्कर खा कर गिरा, बेहोशी की हालत में पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची, डॉक्टर ने किया बुजुर्ग को मृत घोषित, थाना धनारी क्षेत्र का मामला

➡संभल- जिले के 68 तीर्थ 19 कूपों की 24 कोसीय परिक्रमा आज से शुरू, 24 कोसीय परिक्रमा के बीच बीच टेंट लगा कर किया गया भक्तों के रुकने का प्रबंध

➡सहारनपुर- फर्जी दारोगा बनकर लोगों से ठगी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने ठगी करने वाले फर्जी दारोगा को किया अरेस्ट, आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब जमाता था, चेकिंग के दौरान वर्दी पहने फर्जी दारोगा को पकड़ा गया

➡रायबरेली-नेता विपक्ष राहुल गांधी का 1 दिवसीय रायबरेली दौरा आज,राहुल गांधी के कार्यक्रम में हुआ बदलाव,फुरसतगंज की जगह अब दिल्ली से लखनऊ एयरपोर्ट पहुचेंगे,लखनऊ एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा रायबरेली पहुंचेंगे,आज सुबह 10:45 पर रायबरेली पहुचेंगे राहुल गांधी,डिग्री कालेज चौराहे पर नवनिर्मित शहीद चौक का उदघाटन,11:10 बजे कलेक्ट्रेट परिसर के लिए रवाना होंगे राहुल गांधी,11:15 पर PMJSY योजना के तहत बनी सड़क का लोकार्पण/शिलान्यास,11:30 पर बचत भवन में राहुल गांधी दिशा बैठक में होंगे शामिल, 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना

➡मेरठ- गंगा एक्सप्रेसवे पर औद्योगिक गलियारे का विरोध, किसानों ने खड़खड़ी गांव में शुरू किया आंदोलन, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कई गांवों के किसान, 3 गांवों की 300 हेक्टेयर भूमि सरकार के निशाने पर, उपजाऊ जमीन पर कारखाने लगने से प्रदूषण होगा
प्रशासन ने बात नहीं मानी तो किसान संगठन आएंगे

➡रायबरेली- नीलगाय की चपेट में आने से बाइक सवार घायल, हादसे में युवक के चेहरे, सिर में आई गंभीर चोट, जिला अस्पताल में भर्ती युवक का इलाज जारी, मिल एरिया थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर की घटना

➡बागपत- विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घरेलू कलह में विवाहिता ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मायके पक्ष के लोगों ने लगाया हत्या का आरोप, बिनौली थाना क्षेत्र के चंदायन गांव का मामला

➡अमेठी -मत्स्य मंत्री संजय निषाद का अमेठी दौरा आज,विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे मंत्री संजय निषाद,विभागीय अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

➡कन्नौज- बहन को फोन देने की शिकायत करना पड़ा महंगा, शिकायत करने गए युवक के साथ जमकर मारपीट, फोन देने वाले ने युवक के साथ जमकर मारपीट की, युवक को बचाने आई मां, दादी,भाई के साथ मारपीट, मारपीट के दौरान चारों लोगों के आई गंभीर चोटें
ठठिया थाना क्षेत्र के हिसाम्मूदीनपुर गांव का मामला

➡मेरठ- पटाखा विक्रेताओं से दारोगाओं की कथित उगाही मामला,सीओ सदर-देहात की जांच में दोनों दारोगाओं की क्लीन चिट, मेडिकल परीक्षण में शराब की पुष्टि नहीं, वीडियो भी गलत, वीडियो में दारोगा-पब्लिक के बीच पिस्टल की खींचतान है,पुलिस स्क्रिप्ट में दारोगा से पिस्टल छीनने की कोशिश हुई, पटाखा बिक्री की सूचना पर मौके पर गये थे दारोगा, कथित उगाही कांड में अब पब्लिक पर कार्रवाई की तलवार, परीक्षितगढ़ के गोविंदपुरी में 2 दारोगा बनाये गए थे बंधक

➡सोनभद्र- अज्ञात हमलावरों ने प्रधान के भाई की हत्या की, रेलवे ट्रैक पर मिला मृतक का अबूझ हाल में शव, शव देख परिजनों ने जताई हत्या करने की आशंका, घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हुए हमलावर, खून से लथपथ मिला शव,हत्या से इलाके में हड़कंप
सोनभद्र के शक्ति नगर थाना क्षेत्र की घटना

➡मेरठ- ज़मीन को लेकर दो पक्षों में पथराव,फायरिंग, फैसले के लिए चल रही पंचायत में ही बवाल, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पड़ोसी पर 12 गज़ ज़मीन कब्जाने का आरोप, घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने में दी तहरीर, थाना लोहियानगर क्षेत्र के नरहेड़ा का मामला

➡बागपत- गलत इंजेक्शन से बच्चे की मौत का मामला, स्वास्थ्य विभाग ने सील की झोलाछाप की दुकान, 3 दिन पूर्व हुई थी इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौत, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के लाइनपार बस्ती का था मामला


Related Articles

Back to top button