टीटी ने ठोका 900 रु का जुर्माना
बस्ती में वंदे भारत में सेल्फी की तमन्ना एक युवक को भारी पड़ गई। सेल्फी लेने कोच में दाखिल हुआ युवक अभी उतर पाता इससे पहले ही ट्रेन की रवानगी का समय हो गया और आटोमेटिक दरवाजे बंद हो गए। मजबूरन युवक को अगले स्टेशन यानी अयोध्या तक यात्रा करनी पड़ी साथ ही जुर्माना भी भरना पड़ा।
12 जुलाई को बस्ती पहुंची वंदे भारत में एक युवक सेल्फी लेने के लिए चढ़ गया। टीटीई के मना करने के बाद भी वह ई- क्लास कोच में दाखिल हो गया और सेल्फी लेने लगा। अभी वह सेल्फी लेकर ट्रेन से उतर पाता कि ट्रेन का चलने का समय हो गया और ऑटोमेटिक दरवाजे लॉक हो गए। ट्रेन मिनट भर में 110 की रफ्तार से दौड़ने लगी वहीं सेल्फी लेने चढ़े युवक का तनाव भी बढ़ने लगा। टीटीई ने उससे सीट पर आराम से बैठने का आग्रह किया और पेनाल्टी के एमसाथ 900 रुपये का टिकट बना दिया। करीब दो घंटे बाद ट्रेन जब अगले स्टॉपेज यानी अयोध्या स्टेशन पर पहुंची तो तब युवक उतर सका ।