उत्तरप्रदेश

परसपुर : पुलिस प्रशासन की नाकामी के चलते आक्रोशित व्यापारियों ने किया प्रदर्शन व नारेबाजी

परसपुर (गोंडा) : परसपुर कस्बा के चौक बाजार में आक्रोशित व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद करके पुलिस प्रशासन के विरुद्ध उस समय नारेबाजी शुरू किया जब पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में विशेष समुदाय के लोगों ने एक पक्ष के युवक की पिटाई कर दी और पुलिस मूकदर्शक बनी रही है पुलिस की नाकामी को लेकर आक्रोशित लोगों ने श्री राम जानकी मंदिर पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। एसएचओ शमशेर बहादुर सिंह परसपुर सीओ मुन्ना उपाध्याय व एसडीएम हीरालाल कर्नलगंज एएसपी गोंडा शिवराज ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया । बताया जा रहा है कि परसपुर कस्बा के बड़ी मस्जिद के बगल हिंदू समुदाय की जमीन है जिसका वाद विवाद मामला न्यायालय में विचाराधीन है। रविवार के दोपहर में कुछ मुस्लिम लोग मस्जिद के सामने की विवादित भूमि पर कुछ कर रहे थे इस पर हिंदू समुदाय के भूमि मलिकान के रोकने पर विपक्षियों ने पुलिस की मौजूदगी में पिटाई कर दी और पुलिस मूकदर्शक बनी रही है आक्रोशित व्यवसायियों ने अपने अपनी दुकान बंद करके प्रदर्शन शुरू कर दिया आक्रोशित लोगों ने सीबीएन मार्ग जाम करके पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी किया। सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। परसपुर कस्बा के श्री राम जानकी मंदिर पर जुटी प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया ।

Related Articles

Back to top button