
➡लखनऊ- यूपी विधानमंडल की आज 24 घंटे कार्यवाही चलेगी , 13 से 14 अगस्त तक नॉनस्टॉप चलेगा सदन, सदन के सद्स्यों को टाइम एलॉट किया गया, लक्ष्मी नारायण चौधरी, राकेश सचान, नितिन अग्रवाल को समय मिला, सभी को सायं 6 से 9 बजे तक का समय मिला, योगेन्द्र उपाध्याय, कपिल अग्रवाल, सतीश चन्द्र को मिला समय, रात्रि 9 बजे से 12 बजे का समय मिला, अनिल कुमार, दयाशंकर सिंह, दयाशंकर मिश्र को समय मिला, रात्रि 12 बजे से 3 बजे तक का समय मिला, अनिल राजभर, गिरीश चन्द्र यादव, बलदेव सिंह औलख को समय, रात्रि 3 बजे से 6 बजे तक का समय मिला, जयवीर सिंह, नंद गोपाल नंदी, संदीप सिंह को समय मिला, सुबह 6 बजे से 9 बजे तक का समय मिला.
➡जौनपुर- ट्रक से टकराई जौनपुर डिपो की बस , भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल, जौनपुर से शाहगंज जा रही थी बस, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम, एम्बुलेंस से घायलों को भेजा गया अस्पताल, खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी की घटना
➡बलरामपुर – मंदबुद्धि दिव्यांग संग रेप का मामला, दोनों आरोपियों की पुलिस संग मुठभेड़ , पुलिस मुठभेड़ में दोनों आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों ने दिव्यांग संग किया था रेप, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई थी घटना, एसपी बलरामपुर विकास कुमार ने दी जानकारी
➡मुजफ्फरनगर – SSP संजय वर्मा ने थाना प्रभारी बदले, 4 थाना प्रभारी में फेरबदल और 3 हटे, योगेश शर्मा सिखेड़ा थाना प्रभारी बने, राकेश PRO रतनपुरी थाना प्रभारी बने, गजेंद्र कुमार सिंह छपार थानाध्यक्ष बने, पवन कुमार सिंह तितावी थानाध्यक्ष बने, विकास यादव फुगाना थाना प्रभारी बने, मोहित चौधरी शाहपुर थानाध्यक्ष बने, मानवेंद्र भाटी भौराकला थानाध्यक्ष बने
➡आगरा- जल पुलिस की तत्परता से बचा युवक, आत्महत्या के लिए यमुना नदी में कूदा था, ताजमहल दशहरा घाट पर सुरक्षित निकाला , परिजनों से नाराज होकर नदी में कूदा था, थाना ट्रांस यमुना निवासी है युवक गौरव गुप्ता, युवक को थाना ताजगंज पुलिस के किया सुपुर्द
➡कन्नौज – युवती संग बलात्कार करने वाला गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर कई बार किया था रेप, सदर कोतवाली क्षेत्र के शरीफापुर का है मुकेश, कोतवाल ने मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार
➡रायबरेली- जिला अस्पताल में बेड पर कुत्ता बैठने का मामला, खबर का CMS डॉ पुष्पेंद्र कुमार ने लिया संज्ञान, इमरजेंसी स्टॉफ समेत सुरक्षा सुपर वाइजर को नोटिस, नोटिस देकर मांगा जवाब और स्पष्टीकरण, दोबारा ऐसी घटना न हो इसके भी दिए निर्देश, शहर स्थित जिला अस्पताल का है मामला
➡मेरठ – CGSH के अति0 निदेशक समेत 3 रिश्वत लेते गिरफ्तार, दो अस्पतालों को CGHS पैनल से हटाने की धमकी दी थी, 5 लाख की रिश्वत अजय कुमार अरेस्ट, कार्यालय अधीक्षक लवेश सोलंकी, निजी सहायक रईस पकड़ा, दो अस्पतालों में खामियां मिलने पर मांगी थी 50 लाख की रकम, पहली किश्त के रूप में 5 लाख रूपये देने पर सहमति बनी थी, सीबीआई की टीम देर रात तक CGSH में करती रही पूछताछ, मेरठ के सूरजकुंड चौराहे पर है CGSH का ऑफिस
➡फिरोजाबाद- हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 20 हजार का इनामी मोनू मुठभेड़ में गिरफ्तार, जवाबी कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार हुआ, कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद, एसपी सिटी ने दी मामले की जानकारी, थाना नारखी क्षेत्र के घड़ी पुरानी में की थी वारदात
➡बाराबंकी- घर जा रहे व्यापारी पर जानलेवा हमला, 5 युवकों ने व्यापारी को घायल किया, पहले मारपीट, फिर सिर पर वार- पीड़ित, पीड़ित व्यापारी का मेडिकल कराया- पुलिस, आगे कार्रवाई की जाएगी- नगर कोतवाल आरके राणा, नाका सतरिख कोतवाली नगर की घटना
➡वाराणसी- 10 वर्षीय बालक की गला रेतकर हत्या , मां के अवैध संबंध में रोडा बन रहा था, आरोपी प्रेमी और पुलिस में हुई मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल, भर्ती, मामले में आरोपी मां और प्रेमी गिरफ्तार , वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र का मामला
➡हरदोई- पीड़ित से कॉल पर SHO का गैर जिम्मेदाराना बात, एसएचओ छोटेलाल ने की गैर जिम्मेदाराना बात, SP नीरज कुमार जादौन ने लिया संज्ञान, वायरल ऑडियो का SP ने लिया संज्ञान, SHO पिहानी को दी कठोर चेतावनी, हरदोई के थाना कोतवाली पिहानी का मामला
➡सुल्तानपुर – पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में बदमाश विशाल घायल, दूसरा बदमाश मौके से हुआ फरार, घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज जारी, बदमाशों ने छात्रा के साथ की थी छेड़खानी, दोस्तपुर थानाक्षेत्र के खालिसपुर दुर्गापुर की घटना
➡शामली – कैराना में बच्चों के विवाद को लेकर संघर्ष, खुलेआम की गई फायरिंग, वीडियो वायरल, पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में लिया, CO कैराना और कोतवाल ने संभाला मोर्चा, कैराना के महोल्ला रेती वाला की घटना
➡हापुड़- 79वें स्वतंत्रता दिवस इस बार होगा यादगार, प्रत्येक ग्राम पंचायत में बनेगा सेल्फी प्वाइंट, महिलाएं, बच्चे और युवा सेल्फी लेंगे , एक दीया, शहीदों के नाम जलाने के निर्देश, 14 अगस्त को अमृत सरोवर पर रखेंगे एक दीया
➡हापुड़- , ऑक्सीजन की कमी से नवजात की मौत का मामला, CMO डॉ सुनील त्यागी ने 4 सदस्य टीम गठित की, टीम जांच की रिपोर्ट अधिकारियों को भेजेगी, CHC सिखेड़ा प्रभारी ने अस्पताल पहुंचकर की जांच
➡सहारनपुर – नागल पुलिस की हिस्ट्रीशीटर गौकश संग मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में गौकश नाजिम घायल, भर्ती , घायल गौकश के ऊपर दर्जनों मुकदमे हैं दर्ज़, तमंचा, कारतूस, गौकशी के उपकरण, बाइक बरामद, साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार, थाना नागल के पंडोली पुल के पास हुईं मुठभेड़
➡कन्नौज- ऑपरेशन मुस्कान ने लौटाई परिवार की खुशियां, 48 घंटे में लापता किशोर को पुलिस ने ढूंढा, विशुनगढ़ के छछोनापुर का निवासी है किशोर, विशुनगढ़ थानाध्यक्ष गौरव कुमार को सफलता
➡रायबरेली- तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल, जन्मदिन पर तलवार से युवक के काटा केक, वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी, नसीराबाद थाना क्षेत्र के सुजवरिया का मामला
➡दिल्ली- ED ने सुरेश रैना को भेजा समन, सुरेश रैना आज ईडी के सामने पेश होंगे, सुरेश रैना को पूछताछ के लिए बुलाया, ऑनलाइन जुआ मामले में होगी पूछताछ, पूर्व भारतीय क्रिकेटर से पूछताछ होगी.



