गोंडा : खूंटा गाड़ने को लेकर खेत में हुआ विवाद, कुदाल से सिर पर किया हमला , केस दर्ज

परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भटपुरवा में खेत में खूंटा गाड़ने के विवाद को लेकर एक किसान पर कुदाल और हथियारों से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। प्रार्थी संजय कुमार सिंह पुत्र श्री नकुल सिंह निवासी मोहल्ला पुर गढ़वार, पोस्ट रेक्सडिया ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका खेत ग्राम सभा भटपुरवा में स्थित है, जहां वह 22 जुलाई को जानवरों से फसल की सुरक्षा हेतु खूंटा गाड़ रहा था। उसी समय बगल के खेत के खातेदार जटाशंकर सिंह पुत्र पाटनदीन सिंह अपने पुत्र अजय प्रताप सिंह उर्फ वल्लू के साथ लाठी लेकर और भानु प्रताप सिंह उर्फ पिंटू कट्टा लेकर मौके पर आ धमके। आरोप है कि जटाशंकर सिंह ने कुदाल से सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। वहीं अन्य आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित संजय कुमार सिंह पुत्र श्री नकुल सिंह की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।



