
खासकर बुद्धेश्वर चौराहे पर रिक्शा वालों ने नरक मचा रखा है पूरे ट्रैफिक जाम के जिम्मेदार बैट्री रिक्शा वाले
कोई भी किसी प्रकार की कार्यवाही इनके ऊपर नहीं होती
चौराहे पर लाइन से खड़े होकर रास्ता जाम करके बैठाते हैं सवारी
पीछे से हार्न बजाने पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता
एक एक सवारी के लिए होता है लड़ाई झगड़ा
सवारी दिखने पर अचानक रोक देते हैं रिक्शा
सवारी को घसीट कर अपने-अपने बैटरी रिक्शा में बैठाने का प्रयास करते हैं
एक एक सवारी के लिए भूखे भेड़ियो के तरीके लड़ते हैं
बुद्धेश्वर चौराहे पर चारों तरफ लगभग 200 रिक्शा खड़े रहते हैं और पूरा चक्का जाम करे रहते हैं
बुद्धेश्वर चौराहे पर रोज इसी दयनीय स्थिति से लोग गुजरते रहते हैं
जितनी सवारी नहीं उससे ज्यादा हो गए हैं बैटरी रिक्शा
जिनको साइकिल तक नहीं चलानी आती वह चला रहे हैं बैटरी रिक्शा और कर रहे हैं एक्सीडेंट
कुछ कहने पर गाली गलौज करने पर उतर आते है
लखनऊ से कौशल कुमार की रिपोर्ट