उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें…….* 15.03.2025

➡पाकिस्तान – बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी का दावा, हमने सभी 214 बंधकों को मार डाला- BLA, ‘पाकिस्तानी सेना को दिया था अल्टीमेटम’, ‘युद्ध बंदियों की अदला-बदली को दिया था समय’ , सेना और सरकार ने कोई बात नहीं मानी- BLA, जाफर ट्रेन हाईजैक में 31 लोग मारे गए- पाकिस्तानी सेना, ‘18 सैनिक, 3 रेलवे कर्मचारी व 5 नागरिक शामिल’

➡अमेरिका – सुनीता, बुच को वापस लाने के लिए मिशन लॉन्च, NASA और SpaceX ने मिलकर मिशन लॉन्च किया, दोनों ने वापसी के लिए क्रू 10 मिशन लॉन्च किया, 9 महीने से अंतिरक्ष में फंसी हैं सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर भी अंतरिक्ष में 9 महीनों से फंसे हैं, इस लॉन्च को पहले हफ्ते के शुरू में शुरू होना था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण टाल दिया गया

➡हरियाणा – हरियाणा के सोनीपत में BJP नेता की हत्या, सुरेंद्र जवाहरा की होली के दिन ही गोली मारकर निर्मम हत्या, मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की हत्या, जमीनी विवाद में पड़ोसी ने सुरेंद्र जवाहरा को गोली मारी

➡लखनऊ – कल आ सकती है यूपी के BJP जिलाध्यक्षों की सूची, 80 से 85 के बीच जिलाध्यक्षों की घोषणा होने की संभावना, जिला चुनाव अधिकारी जिलों में जाकर सूची जारी करेंगे- सूत्र, प्रदेश स्तर से जिलाध्यक्षों की सूची जारी नहीं होगी- सूत्र, BJP ने पूरे प्रदेश को 98 संगठनात्मक जिलों में बांट रखा है, कल दोपहर 2 बजे संगठन की बैठक होगी , जिला प्रभारियों को आज जिलों में पहुंचने के निर्देश- सूत्र, 60 साल से ऊपर के लोग नहीं बनेंगे जिलाध्यक्ष, लगातार 2 बार जिलाध्यक्ष रहे लोग भी सूची से बाहर, अधिकतर जिलाध्यक्षों की उम्र 45 से 60 साल के बीच होगी

➡लखनऊ – अपार्टमेंट में रहती मिली 10 विदेशी महिलाएं, मालिक सहित अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई, पुलिस ने छापेमारी के बाद मुकदमा दर्ज किया, बगैर सूचना विदेशी महिलाएं किराए पर रहती मिलीं, संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पर मारा था छापा, अपार्टमेंट के मालिक शक्ति सिंह पर केस दर्ज किया , किराए पर ठहराने वाले अर्चित, अज्ञात के खिलाफ केस, 6 फ्लैट में थाईलैंड की 10 महिलाएं किराए पर रहती मिलीं, छानबीन में विदेशी महिलाओं से पासपोर्ट, वीजा तो मिले, मगर कोई महिला ठहरने का सही कारण नहीं बता सकी, चिनहट के मल्हौर स्थित शक्ति हाईट अपार्टमेंट पर छापेमारी

➡लखनऊ – अंसल कंपनी के खिलाफ पांच और FIR दर्ज, रुपये लेकर अंसल कंपनी ने नहीं दिया प्लॉट, लाखों रुपये लेकर भी नहीं दिया प्लॉट- शिकायतकर्ता, मालिक, अधिकारी, कर्मचारियों पर ठगी का आरोप, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में पांच और FIR दर्ज, 23.59 लाख लेकर प्लॉट नहीं देने पर केस दर्ज , प्लॉट के नाम पर 23.59 लाख रुपये ठगने पर FIR, अन्य व्यक्ति ने भी प्लॉट नहीं देने पर केस दर्ज कराया, 8.57 लाख रुपये लेकर प्लॉट नहीं देने पर FIR दर्ज कराई

➡गोरखपुर – CM योगी के गोरखपुर दौरे का तीसरा दिन, CM योगी ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम, दूर-दूर से फरियाद लेकर आये फरियादी, सीएम ने एक-एक कर सुनी सबकी फरियाद, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश, पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी रहे मौजूद, गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन कार्यक्रम

➡कुशीनगर – समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष का निधन, ब्लड कैंसर से पीड़ित थे शुक्रुल्लाह अंसारी, निधन से कार्यकर्ताओं में शोक की लहर, घर पहुंचकर शोक संवेदना जता रहे लोग, सखवनिया बुजुर्ग के निवासी थे शुक्रुल्लाह अंसारी

➡देवरिया – रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के विरोध में नारेबाजी, दर्जनों लोगों ने की नारेबाजी, धरने पर बैठे , पुलिस पर मारपीट के लगाए गंभीर आरोप, 1 बजे के बाद होली मनाने से किया था मना, डीजे बजाने पर भी पुलिस ने किया था मना , ना मानने पर पुलिस ने लोगों को जबरन हटाया, रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला

➡मथुरा – SOG टीम और कोसी पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, SOG टीम ने 6 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान 4 बदमाशों के पैर में लगी गोली, दुर्दांत क्रिमिनल है साकिर नाम का बदमाश , बदमाश साकिर पर दर्ज 2 दर्जन से अधिक मुकदमे, साकिर, सलीम, असलम, और जाहुल गोली लगने से घायल, घायल बदमाशों का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, कब्जे से 7 टन स्क्रैप, 4 तमंचा,12 कारतूस, कार बरामद, कोसी कला थाना क्षेत्र नवीपुर फैक्ट्री एरिया के पास मुठभेड़

➡मथुरा – कृष्णा नगर चौकी इंचार्ज, दारोगा से हुई बदसलूकी, विक्रांत तोमर और दारोगा आमोद के साथ बदसलूकी, पब्लिक पलेस में कॉलर पकड़कर किया अभद्र व्यवहार, शराब के नशे में बताए जा रहे थे अभद्रता करने वाले, जाम खुलवाने पहुंची पुलिस के साथ जमकर बदसलूकी, दोनों दारोगाओं को सस्पेंड कराने की भी दी धमकी , साथ ही दोनों को जान से मारने की भी दी धमकी, 2 नामजद,10-15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, शहर कोतवाली पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज किया, दो लोगों को पुलिस ने मौके से लिया हिरासत में

➡आगरा – महिला का हाथ पकड़कर जबरन खींचा, विरोध करने पर आधा दर्जन लोगों ने पीटा, लाठी-डंडे और ईंट पत्थर से किया हमला , मारपीट में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, पिनाहट थाना क्षेत्र के गांव भावनाथ का मामला

➡दिल्ली – कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा का निरीक्षण दौरा आज, सड़क, जल निकासी परियोजनाओं की करेंगे समीक्षा, राजधानी पार्क और विकास नगर ड्रेन पहुंचेंगे मंत्री , बुनियादी ढांचे का जायजा लेंगे मंत्री परवेश वर्मा, इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार को रफ्तार देना दौरे का उद्देश्य, इस दौरान मंत्री परवेश वर्मा करेंगे स्थलीय निरीक्षण, साथ ही जनता की समस्याओं पर भी होगी चर्चा

➡देहरादून – आज से होगा पूर्णागिरी मेले का आगाज, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे शुभारंभ, पूर्णागिरि मेले में दर्शन को आते हैं लाखों श्रद्धालु

➡अल्मोड़ा – मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बारिश शुरू, अल्मोड़ा में झामझम बारिश शुरू हुई, बारिश से होली का रंग भी पड़ा फीका, मौसम के अचानक करवट बदलने से ठंड शुरू

➡कोटद्वार – होली के दिन सरेआम कई राउंड फायरिंग, गोलियों की तड़तड़ाहट इलाके में मचा हड़कंप , पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया, सरेआम घर में घुसकर की कई राउंड फायरिंग, वारदात को अंजाम देकर आरोपी, साथी फरार, पुलिस दोनों की तलाश कर तहकीकात में जुटी, कोतवाली क्षेत्र के मानपुर में सरेआम फायरिंग

Related Articles

Back to top button