अयोध्याउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरलखनऊसीतापुर
Trending

अभी तक की बड़ी खबरें…….* 05.01.2025

➡सिडनी – सिडनी टेस्ट मैच में भारत की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया, टीम इंडिया ने 162 रन का लक्ष्य दिया था , ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज 3-1 से जीती, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा, 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारी टीम इंडिया, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हुआ भारत

➡लखनऊ – कल्याण सिंह की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम, पुष्पांजलि कार्यक्रम में सीएम योगी का संबोधन, श्रद्धेय बाबू जी के स्मृतियों को नमन करता हूं-सीएम, उनकी स्मृतियों को नमन करता हूं-सीएम योगी , श्रद्धेय बाबू जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं-सीएम, उन्होंने अपने आपको राष्ट्र भक्त के रूप में ढाला था-सीएम, उनके कार्यों को हर एक ने स्वीकारा-सीएम योगी , ‘कुछ लोग मूल्यों,सिद्धांतों के साथ समझौता कर लेते हैं’, ‘उन्होंने ने मूल्यों,सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया’, श्रद्धेय बाबू जी का आज सपना साकार हो गया-सीएम , उन्होंने नकल विहीन परीक्षा का अभियान चलाया-सीएम, कल्याण सिंह भारत माता के सपूत-सीएम योगी, कल्याण सिंह सच्चे राम भक्त थे-सीएम योगी

➡लखनऊ – यूपी में दो वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले, सुनील कुमार सिंह डीआईजी आजमगढ़ रेंज बने, वैभव कृष्ण को महाकुंभ मेला प्रयागराज की जिम्मेदारी मिली

➡लखनऊ – मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी का महाकुंभ पर बयान, प्रयागराज के निवासी सरताज ने दावा किया है- शहाबुद्दीन, ‘कुंभ के मेले की जहां तैयारियां की जा रही वो जमीन वक्फ की है’, ये वक्फ की जमीन लगभग 54 बीघा है- शहाबुद्दीन रज़वी, मुसलमानों ने बड़ा दिल दिखाते हुए कोई आपत्ति नहीं की- शहाबुद्दीन, कुंभ मेले के सारे इंतेजाम वक्फ की जमीन पर हो रहे- शहाबुद्दीन, ‘अखाड़ा परिषद,दूसरे बाबा लोग मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे’, मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा- शहाबुद्दीन रज़वी

➡लखनऊ – नाले में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप, आशियाना कॉलोनी में नाले में घटिया सामग्री इस्तेमाल , लॉ कॉलेज के पास करवाया जा रहा नाले का निर्माण, नगर निगम की ओर से नाले का करवाया जा रहा निर्माण , नगर निगम ज़ोन 8 के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

➡प्रयागराज – बवंडर बाबा के नाम से मशहूर बाबा पहुंचे महाकुंभ, बाबा बाइक से मध्य प्रदेश से प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे , मादक पदार्थों के ऊपर देवी-देताओं की तस्वीर पर बोले, देवी देवताओं की तस्वीर लगाकर अपमान होता है- बवंडर बाबा , इसको समाप्त करने की मुहिम को लेकर पहुंचे हैं- बवंडर बाबा, साढ़े 3 सालों में 1,15,000 किमी से ज़्यादा की कर चुके हैं यात्रा, अपनी गाड़ी में ये रहने का सामान साथ में लेकर चलते हैं , बवंडर बाबा बिना चप्पल के लाखों किमी की कर चुके यात्रा

➡झांसी – डिजिटल अरेस्ट कर बैंक मैनेजर से पिता से वसूले 14 लाख, फर्जी CBI अफसर बनकर धमकाया,छानबीन में जुटी पुलिस, मोंठ के पाडरी गांव निवासी पीड़ित ने दर्ज कराई रिपोर्ट , साइबर थाने में दर्ज कराई अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज , बैंक में शाखा मैनेजर के पिता को साइबर अपराधियों ने ठगा

➡मेरठ – पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के भाई का निधन, हापुड़ के पिलखुवा में हृदय गति रुकने से निधन, चार भाइयों में सबसे बड़े थे सांसद के भाई विनोद, मेरठ से 3 बार सांसद रहे है बीजेपी नेता राजेन्द्र

➡बरेली – विधि स्नातक लक्ष्मीकांत की गला काटकर हत्या, गांव के पास हमलावरों ने घेरकर हमला किया , 150 गज मकान के लिए हत्या को दिया गया अंजाम, घायल लक्ष्मीकांत ने पत्नी,डायल-112 पर काल की, लक्ष्मीकांत की शरीर पर 24 गंभीर चोट के निशान थे, पीड़ित परिजनों ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई , चाचा,चचेरे भाई और ताई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, विधि स्नातक लक्ष्मीकांत कर रहे थे वकालत का अभ्यास, विधि स्नातक के बाद वकालत का अभ्यास कर रहे थे, पनवड़िया परतीपुर गांव निवासी थे लक्ष्मीकांत

➡मुरादाबाद – अल्मोड़ा से मुरादाबाद तक मैनेजर को लाए बदमाश, अल्मोड़ा से मुरादाबाद तक गन प्वाइंट पर लाए बदमाश, फिरौती के लिए वीडियो कॉल पर कराई थी स्वजन से बात , रामपुर में रुपये निकालने के लिए रुके थे बदमाश, पीड़ित के एटीएम से रुपये निकालने के लिए रुके थे, अपहरण के बाद से लगातार पिटाई कर रहे थे आरोपी, एटीएम से रुपये नहीं निकलने पर भी कार में की थी पिटाई, फाइबर कंपनी के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को लाए मुरादाबाद, मैनेजर को गन प्वाइंट पर लेकर आए बदमाश

➡संभल – चंदौसी तहसील के गणेशपुर गांव पहुंचा जिला प्रशासन, बावड़ी के निरीक्षण के लिए जिला प्रशासन की टीम पहुंची, जिला प्रशासन की टीम के साथ डीएम, एसपी भी पहुंचे, मंदिर के केयर टेकर से बावड़ी के मामले में जानकारी ली, भूमि को अपने अधिकार में ले सकता है जिला प्रशासन-सूत्र, 125 बीघा भूमि को अपने अधिकार में ले सकता है-सूत्र, चंदोसी तहसील की गणेशपुर बावड़ी का मामला

➡आगरा – अवैध निर्माण पर एडीए इंजीनियर हुए मेहरबान, सील बिल्डिंग में हरे पर्दे की आड़ में हो रहा काम, इस अवैध निर्माण पर नहीं हो रही कोई कार्रवाई, एडीए के हरीपर्वत वार्ड-2 में दो अवैध निर्माण , कई अन्य इलाकों में बड़ी संख्या में अवैध निर्माण

➡आगरा – लखनऊ में 5 लोगों की सामूहिक हत्या का मामला, पुलिस अभी तक पिता बदर की नहीं कर पाई तलाश, पिता बदर की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी , आरोपी पिता बदर की कानपुर में मिली आखिरी लोकेशन, खंदौली और बोदला में परिचितों से की गई पूछताछ, पिता और बेटे ने मिलकर की थी 5 लोगों की हत्या , 4 बेटियों,पत्नी की हत्या का आरोपी अभी भी फरार, हत्यारोपी बेटा अरशद की मौके से हुई थी गिरफ्तारी , लखनऊ पुलिस आगरा में हत्यारोपी पिता की कर रही तलाश, आरोपी पिता की आखिरी लोकेशन कानपुर रेलवे स्टेशन पर मिली थी

➡हापुड़ – हापुड़ में फर्जी पब्लिकेशन पर पुलिस का छापा, नामचीन पब्लिकेशन की किताबों की आड़ में फर्जी छपाई, फर्जी किताबों की छपाई, लाखों रुपयों की किताबें बरामद, धौलाना थाना के UPSIDC चौकी क्षेत्र का मामला

➡चित्रकूट अुपडेट – चित्रकूट में घने कोहरे की वजह से दो कारों में भिड़ंत, कार में सवार थे इलाहाबाद HC के जज शैलेन्द्र क्षितिज, HC के जज शैलेन्द्र क्षितिज की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त, अपने बेटे को लेकर जानकीकुंड अस्पताल आए थे शैलेन्द्र क्षितिज, NH-35 हाईवे में सड़क हादसा,रैपुरा थाना क्षेत्र का मामला

➡गाजियाबाद – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को दी बड़ी सौगात, पीएम ने नमो भारत कॉरिडोर का किया उद्घाटन, पीएम मोदी ने नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत कॉरिडोर , गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन से दिखाई हरी झंडी, साहिबाबाद से RRTS के फेस- 4 का उद्घाटन किया, गाजियाबाद से दिल्ली को जोड़ेगी नमो भारत ट्रेन, अब मेरठ से दिल्ली तक चलेगी नमो भारत ट्रेन, अब मेरठ-दिल्ली का सफर 40 मिनट में पूरा होगा, ट्रेन में बैठकर सफर भी कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी

➡अलीगढ़ – स्टेट हाईवे पर दो घंटे में दो पेट्रोल पंपों पर लूट, घने कोहरे होने पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम , दोनों घटनाओं की जानकारी पर पुलिस हरकत में आई, पेट्रोल पंप से दो लाख रुपये,बाइक लूटकर ले गए , कर्मचारियों को कार्यालय में बंदकर मोबाइल साथ ले गए , नरौना और कलाई बंबा के पास दी की गई घटनाएं

➡दिल्ली – आज दिल्ली में RRTS का उद्घाटन होगा, नई मेट्रो लाइन का शिलान्यास होगा, नए मेट्रो प्रोजेक्ट के साथ शिलान्यास होगा, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे शिलान्यास , दिल्ली सीएम आतिशी भी रहेंगी मौजूद, RRTS में 1260 करोड़ रुपये की दिल्ली सरकार की भागीदारी , मेट्रो में 10 साल में दिल्ली सरकार की 7000 करोड़ की भागीदारी

➡दिल्ली – आम आदमी पार्टी का बीजेपी पर एक और पोस्टर वॉर, मुख्यमंत्री चेहरा न घोषित करने पर बीजेपी को घेरा, आम आदमी पार्टी ने पोस्टर जारी कर पूछा दूल्हा कहां है

➡दिल्ली – दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पोस्टर वॉर जारी, दिल्ली बीजेपी ने भी नया पोस्टर जारी किया , पोस्टर में लिखा गया है दिल्ली के दिल में ‘मोदी’

➡दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, दिल्ली-NCR के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है-पीएम, आज नमो भारत ट्रेन राजधानी में प्रवेश करेगी-पीएम , आज उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा-पीएम, ‘दिल्ली मेट्रो के विस्तार समेत कई योजनाओं का तोहफा’, कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा-पीएम, शिलान्यास कार्यक्रम का भी सुअवसर मिलेगा-पीएम मोदी

➡दिल्ली – बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर किया पोस्ट, श्रद्धेय कल्याण सिंह की जयंती पर उन्हें किया याद, जयंती पर उन्हें कोटि – कोटि नमन करता हूं-नड्डा, उन्होंने ने सामाजिक न्याय,सुशासन की नींव स्थापित की-नड्डा, श्रद्धेय बाबू जी ने यूपी में सुशासन की नींव स्थापित की-नड्डा, श्रद्धेय कल्याण सिंह एक सच्चे देशभक्त थे-जेपी नड्डा , कुशल प्रशासक के रूप में उनका योगदान अनुकरणीय है-नड्डा, ‘उन्होंने पूरे जीवन में भारतीय संस्कृति को प्राथमिकता दी’, ‘सनातन धर्म और हमारे पवित्र विरासतों को प्राथमिकता दी’, उनका जीवन दर्शन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है-जेपी नड्डा

Related Articles

Back to top button