गोंडा : अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर अटल पार्क में मनाया गया सुशासन दिवस

परसपुर( गोंडा) : नगर पंचायत परसपुर स्थित अटल पार्क में बुधवार को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री, और राजनीतिक संत पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर के जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में नगर विधायक अजय सिंह और चेयरमैन वासुदेव सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर सुशासन यात्रा निकालते हुए अटल जी के विकास कार्यों और उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके सुशासन और विकास के प्रति समर्पण की सराहना की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सूरज सिंह, अजय सिंह पप्पू सिंह , प्रशांत सिंह सोमू , बबलू सिंह ,अनुज सिंह ,आदेश शुक्ल देवेंद्र मिश्रा , ध्यान दत्त मिश्रा , रहमत अली सभासद समेत गणमान्यजन उपस्थित रहे।